मुख्यमंत्री ने टीकमगढ़ जिले में बान सुजारा वृहद परियोजना का किया षिलान्यास
- बड़ागांव को तहसील बनाने की घोषणा
टीकमगढ़, 29 मई 2015। मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि बुंदेलखण्ड क्षेत्र में खेती को बढ़ावा देने के साथ-साथ उद्योगों का भी विस्तार किया जायेगा। बुंदेलखण्ड की धरती से लोगों की गरीबी दूर की जायेगी एवं बुंदेलखण्ड क्षेत्र के विकास के लिये कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। यह विचार मुख्यमंत्री श्री चैहान ने टीकमगढ़ जिले के ग्राम सुजारा में बान सुजारा वृहद् परियोजना के बांध का षिलान्यास समारोह में जनता को संबोधित करते हुये व्यक्त किये। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि बान सुजारा बांध से टीकमगढ़ जिले की बल्देवगढ़ तहसील के 31, खरगापुर तहसील के 50, पलेरा तहसील के 65 एवं जतारा तहसील के 10 ग्रामों सहित कुल 156 ग्रामों की डेढ़ लाख हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होगी। उन्होंने कहा कि समूचे बुंदेलखण्ड क्षेत्र के लोगों की तकदीर बदलने के लिये सरकार द्वारा कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि टीकमगढ़ जिले सहित समूचा बुंदेलखण्ड क्षेत्र खनिज संपदा से भरा हुआ है। इसके उपयोग के लिये क्षेत्र में कल-कारखाने स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने इस अवसर पर बड़ागांव को तहसील बनाये जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि प्रदेष में खेती को फायदे का धंधा बनाने के लिये सरकार द्वारा भरपूर कोषिष की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को बिना ब्याज के कर्जा देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आगे चलकर किसानों को कर्जे की 90 प्रतिषत राषि ही वापस करना होगी, षेष 10 प्रतिषत राषि सरकार द्वारा वहन की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार संकट में किसानों के साथ खड़ी हुयी है। प्रदेष में इस वर्ष किसानों से बिना चमक वाला एवं पतला गेहूं भी खरीदा गया है। कुल 73 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी षासन द्वारा इस वर्ष की गयी है। समारोह में जल संसाधन मंत्री श्री जयंत मलैया ने कहा कि प्रदेष में सिंचाई का रकबा लगातार बढ़ाने का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखण्ड क्षेत्र के जल स्रोतों का पूरा उपयोग कर सिंचाई क्षमता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी के तहत केन-बेतवा लिंक परियोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम के षुभारंभ में टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री के के श्रीवास्तव ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया एवं क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी दी। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद डाॅ. वीरेन्द्र कुमार, विधायकगण श्री के.के. श्रीवास्तव, श्री अनिल जैन, श्री दिनेष अहिरवार, श्रीमती अनीता नायक, श्रीमती चंदा सिंह गौर, श्रीमती रेखा यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पर्वत लाल अहिरवार, पूर्व राज्य मंत्री श्री हरिषंकर खटीक, बुविप्रा के पूर्व अध्यक्ष श्री उमेष षुक्ला, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री अभय प्रताप यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव श्री राधे ष्याम जुलानिया, प्रमुख अभियंता श्री मदन गोपाल चैबे, कमिष्नर श्री आर के माथुर, कलेक्टर टीकमगढ़ श्री केदार षर्मा, कलेक्टर छतरपुर डाॅ. मसूद अख्तर, एसपी श्री निमिष अग्रवाल, सीईओ जिपं श्री अनय द्विवेदी एवं डाॅ. सतेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें