विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (26 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 मई 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (26 मई)

देश के प्रथम डीजल लोकोमोटिव इंजनों के लिए टेªक्शन मोटर कारखाने की आधार शिला विदिशा में रखी गई
  • मेक इन इंडिया के साथ अब मेक इन एमपी-मुख्यमंत्री श्री चैहान
  • मेक इन इंडिया नए बदलाव का कदम-रेल मंत्री श्री प्रभु
  • वादा पूरा किया-सांसद श्रीमती स्वराज

vidisha news
देश के प्रथम डीजल लोकोमोटिव के लिए टेªक्शन आल्टरनेटर इंजन बनाने वालेे  60 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले कारखाने का शिलान्यास रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु द्वारा किया गया। इसके अलावा सौराई स्टेशन पर माल गोदाम का शिलान्यास तथा विदिशा स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे, नवीनीकृत प्लेटफार्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया तथा साॅंची स्टेशन पर नवीनी कृत प्लेट फार्म का उद़घाटन किया गया। शिलान्यास के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज ही के दिन केन्द्र में मोदी सरकार ने शपथ ग्रहण की थी और आज ही विदिशा में रेल कारखाने का शिलान्यास किया जा रहा है। श्री चैहान ने कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल में विकास के कई काम किए गए है। देश की विकास दर बढ़ी है। मंहगाई की दर भी घटी है। मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान ने वास्तव में अभियान का रूप ले लिया है। श्री चैहान नेे कहा कि प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मेक इन इंडिय का नारा दिया है। हमने मेक इन मध्यप्रदेश का नारा दिया है। रेलवे और मध्यप्रदेश एक कम्पनी बनाएंगे जो प्रदेश में रेलों के विस्तार और जनसुविधाओं के विस्तार का काम करेगी। उन्होंने कहा कि इस कारखाने के निर्माण से कई सहायक उद्योग तथा व्यापार विकसित होगा। जिससे सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा। श्री चैहान ने कहा कि खेती हमारे सर्वोच्च प्राथमिकता है और उसे लाभ का धन्धा बनाना है, लेकिन खेती सीमित है। हमे खेती पर आधारित उद्योग लगाने होंगे। प्रदेश में तेजी से विकास के लिए नऐ उद्योगो की स्थापना भी करनी होगी। विदिशा में इस कारखाने की स्थापना के साथ ही प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि नौजवानो के कौशल का उन्नयन करना होगा ताकि उन्हें रोजगार मिल सकें। श्री चैहान ने कहा कि केन्द्र सरकार एक साल से लगातार गरीबों ओर आम आदमी की भलाई के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक ऐसी अनूठी योजना है जिसमें 12 रूपए सलाना प्रीमियम पर दो लाख रूपए का बीमा मिलेगा। इसी तरह जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 330 रूपए सलाना प्रीमियम पर दो लाख का बीमा मिलेगा। उन्होंनें कहा कि ये बीमा योजनाएं आपदाओं और दुर्घटनाओं के समय बहुत मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि पेंशन पहले केवल सरकारी लोगो को मिला करती थी लेकिन अब 60 साल के बाद हर व्यक्ति को मिलेगी। अटल बीमा योजना के माध्यम से एक हजार से पांच हजार रूपए तक की पेंशन मिलेगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी एक वर्ष में ही वैश्विक नेता के रूप में उभर कर आए है। उन्होंने श्रीमती सुषमा स्वराज का उल्ल्ेाख करते हुए कहा कि आपने विदेशो में देश का नाम रोशन किया है। खाडी देशो में संकट के समय कई भारतीयो को वहा से सुरक्षित निकाल कर आया है इतना ही नही उन्होंने यमन में रह रहे अमेरिका सहित अन्य नागरिकों को सुरक्षित निकाल कर लाया है जिससे हमारे देश का मान बढ़ा है। श्री चैहान ने बताया कि प्रदेश मंे कृषि महोत्सव चल रहा है। उन्होेंने खेती को फायदे का धंधा बनाने के लिए क्राप पेटर्न बदलने की बात कही। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश एक मात्र ऐसा प्रदेश है जिसने कृषि में 24 फीसदी विकास दर हासिल की है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश संभवतः दुनिया का ऐसा प्रदेश है जो शून्य दर पर किसानों को ऋण मुहैया करा रहा है भाजपा शासन के पहले यह ऋण 18 प्रतिशत पर किसानों को दिया जाता था। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय सरकार ने किसानों के आंसू पोेंछे है। उन्होंने कहा कि हाल ही में ओलो से गेहूं की फसल को जो क्षति हुई थी ओर दाना चमकविहिन होेने के कारण खरीदा नही जा रहा था और केन्द्र सरकार की पहल पर अपने नियमों में संशोधन किया और चमकविहिन तथा कटेफटे दाने खरीदने की अनुमति दी। उन्होंने कहा कि अभी तक 72 लाख मेट्रिक टन गेहंू की खरीदी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आने वाले सीजन के लिए खाद का पर्याप्त भण्डारण कराया जा रहा है और किसानों के लिए खाद का उठाव करने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने किसानो से कहा वे ब्याज की चिंता ना करें। श्री चैहान ने गेहूं और धान की खेती के साथ-साथ कुछ हिस्से में फूल, फल, औषधी, साग-सब्जी की खेती भी करने के लिए कहा। उन्होंने कृषि महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हर विकासखण्ड में कृषि क्रांति रथ गांव का भ्रमण करेंगे और किसानों को नवीन तकनीको से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि हर ब्लाक में मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड भी दिया जाएगा। उन्होंने रेल के स्टापेज बढाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि रेल्वे और प्रदेश सरकार मिलकर प्रदेश में रेल सेवाओं की बढोतरी और बेहतरी के लिए काम करेगी।

विदिशा को मिली पांच सौगातें: सभी केन्द्रीय मंत्री कर रहे है टीम के रूप में काम
श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि आज मेरी घोषणा पूर्ण होने पर संतुष्टि हो रही है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप 26 तारीख को इस कारखाने का शिलान्यास होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कारखाने के लिए रेल्वे के पास उपयुक्त जमीन उपलब्ध नही होने पर मैंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान को चिंता जाहिर करते हुए बताया कि 26 तारीख को इसका शिलान्यास का कार्यक्रम तय हो चुका है और रेल्वे के पास उपयुक्त भूमि नही है मेरे आग्रह पर मुख्यमंत्री श्री चैहान ने राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह से और रेल्वे के जीएम को तुंरत भूमि चयन के लिए कहा और तत्काल कारखाने के लिए निःशुल्क भूमि उपलब्ध करा दी गई। उन्होंने बताया कि इस कारखाने में जो यंत्र बनेगा वह पहले विदेश से बुलाया जाता था हर साल इस कारखाने में सौ डीजल आल्टरनेटर तैयार किए जाएंगे इसके साथ-साथ सौरई स्टेशन पर माल गोदाम का शिलान्यास तथा विदिशा स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे, नवीनीकृत प्लेटफार्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया तथा साॅंची स्टेशन पर नवीनी कृत प्लेट फार्म का उद़घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से सरकार लगातार गरीबो, आम आदमियों के हित में काम कर रही है। श्री मती स्वराज ने प्रधानमंत्री जनधन योजना तथा प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहले राष्ट्रीय परिवार पेंशन पाने के लिए हितग्राहियों को भारी मशक्कत करनी पडती थी कई दस्तावेंज दिखाने पड़ते थे। लेकिन अब अटल पेंशन योजना के आने से 60 साल के ऊपर के सभी लोगो को पेंशन का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि छोटे व्यापारियों के लिए ऋण उपलब्ध कराने के लिए मुद्रा बैंक भी बनाई गई है। युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सकें इसके लिए कौशल विकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है। महिलाओं के लिए अलग से कौशल उन्नयन कार्यक्रम चल रहे है। श्रीमती स्वराज ने कहा कि अब सरकारी कार्यक्रमों को जन आंदोलनो का रूप दिया जा रहा है। निर्मल भारत अभियान को स्वच्छ भारत अभियान बनाया गया इस अभियान ने आंदोलन का रूप ले लिया है। उन्होंने ईरान, इराक, यूके्रन तथा यमन में भारतीयों को सुरक्षित निकाल लाने की जानकारी देते हुए बताया कि इससे देश का गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जब यमन से भारतीयो को लाया जा रहा था जब रेल्वे ने उनके भोजन, पानी एवं निःशुल्क टिकिट काउंटर लगाकर उन्हें घर तक सुरक्षित पहुंचाया था। श्रीमती स्वराज ने कहा कि केन्द्र सरकार के सभी मंत्री टीम के रूप में काम कर रहे है और जो काम कर रहे है वो मिशन के रूप में कर रहे है। उन्होंने कहा कि विदिशा को आज पांच सौगाते मिल रही है उन्होंने रेल कारखाने के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री और रेल मंत्री का आभार माना।

रेल बढ़ेगी तो देश बढ़ेगा-रेल मंत्री श्री प्रभु
कारखाने के शिलान्यास कार्यक्रम मेें रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि इस कारखाने की स्थापना के बाद रेल डीजल लोकोमोटिव आल्टरनेटर अब देश में ही बनने लगेगा। पहले यह विदेश से बुलाया जाता था। इसके साथ ही प्रधानमंत्री का मेक इन इंडिया कार्यक्रम आगे बढ़ रहा है। इस कारखाने की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराने पर मुख्यमंत्री श्री चैहान का आभार माना। उन्होंने कहा कि देश मेें सभी को अच्छी रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए धन राशि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और रेल्वे मिलकर एक कंपनी बनाएंगे और यह कंपनी प्रदेश में रेल्वे विस्तार के लिए काम करेंगी। श्री प्रभु ने कहा कि 15 जून तक रेल बढे देश बढ़े कार्यक्रम की शुरूआत की है जिसके अंतर्गत हर स्टेशन पर कोई ना कोई कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हबीबगंज रेल्वे स्टेशन को माॅडल स्टेशन के रूप में बनाया जाएगा और इसका शिलान्यास इसी साल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेल्वे में खान-पान के साथ ही अन्य सुविधाओं को भी सुधारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के सभी स्टेशनों को बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि माल ढुलाई वाली टेªनो को भी बढाया जाएगा।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वन मंत्री डाॅ शेजवार ने कहा कि विदिशा में रेल कारखाने की स्थापना और सांची में बौद्ध विश्वविद्यालय की स्थापना से इन दोनो ही क्षेत्रो का विकास होगा और क्षेत्र के लोगो को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। राजस्व मंत्री एवं विदिशा के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह ने कहा कि क्षेत्र में विकास के लगातार काम किए जा रहे है। मुख्यमंत्री श्री चैहान तथा विदेश मंत्री श्री स्वराज के नेतृत्व में कई योजनाआंे एवं निर्माण कार्यो की आधारशिला रखी गई। इसके अलावा कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, सागर सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव तथा शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने भी सम्बोधित किया।  कारखाने मंे 160 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इसके अलावा आसपास रहने वाले लगभग पांच सौ लोग अप्रत्यक्ष रूप से लाभांवित होंगे। कारखाना पूर्ण करने के लिए दो वर्ष की समय सीमा तय की गयी है। इस कारखाने में 100 उच्च क्षमता वाले थ्री फेस आल्टरनेटर बनेंगे तथा 600 कर्षण मोटर्स की ओवर हालिंग होगी। कारखाने के निर्माण के पश्चात् बढ़ी मात्रा में बहुमूल्य विदेशी मुद्रा की बचत होगी। एक टेªक्शन आल्टरनेटर की अनुमानित उत्पादन कीमत 96 लाख रूपए है जबकि आयात करने पर इसके लिए एक करोड़ छब्बीस लाख रूपए व्यय करने पड़ते है, इस कारखाने के पूर्ण रूप से संचालित होने पर लगभग तीस करोड़ रूपए बचत होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: