विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 मई 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 मई)

पेंशनधारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे

vidisha map
जिला पेंशनर्स फोरम की बैठक बुधवार को अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में हुई इस बैठक में पेंशनर्स फोरम के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यगणों के अलावा जिला कोषालय अधिकारी श्री राकेश सक्सेना, जिला पेंशन अधिकारी श्री अमित कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने कहा कि पेंशनधारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे प्रकरण जिनका जिला पेंशनर्स फोरम के माध्यम से निराकरण संभव नही है उन प्रकरणों पर कार्यवाही शीघ्र हो के प्रस्ताव शासन को प्रेषित किए जाएंगे। अब हर तीन माह में जिला पेंशनर्स फोरम की बैठक आहूत करने की निर्देश उनके द्वारा दिए गए। इसी प्रकार पेंशनधारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय मेें भी विशेष सुविधाएं और निःशुल्क दवाईयां मुहैया कराए जाने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए गए। पेंशनधारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष उपचार केम्प जिनमें घातक बीमारियों का परीक्षण किया जा सकें के लिए पृथक से उपचार केम्प आयोजित करने और इन केम्पों में चिकित्सा विशेषज्ञों को आमंत्रित करने की सहमति व्यक्त की गई। शासन द्वारा समय-समय पर पेंशनधारियों के लिए स्वीकृत की जाने वाली राशि, डीए इत्यादि का भुगतान बैंको के माध्यम से समय पर हो इसके लिए जिला अग्रणी बैंक को नोड्ल अधिकारी नियुक्त करने की कार्यवाही की गई।  अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने विभागों में लंबित पेंशन प्रकरणों पर असंतोष जाहिर करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी की तीन दिवस के भीतर विवादहीन प्रकरणों का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पेंशन फोरम के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करने के निर्देश दिए गए। 

रोजगार मेला आज

जिले के शिक्षित बेरोजगारो के लिए निजी कंपनियों में रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाने के उद्धेश्य से एक दिवसीय रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन आज 28 मई को विदिशा के जालोरी गार्डन में किया गया है। रोजगार मेला प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से आयोजित रोजगार मेला के संबंध में विभागीय अधिकारी ने बताया कि बारहवीं से लेकर स्नातकोत्तर, एमबीएधारी रोजगार मेला में भाग ले सकते है। 

कोई टिप्पणी नहीं: