विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 मई 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 मई)

समितियों के गठन की कार्यवाही स्थगित

vidisha map
उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में दायर याचिका कु सुभाषनी बोहत आदि विरूद्व जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी एवं अन्य में पारित स्थगन आदेश की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत निर्वाचन की पीठासीन अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बताया है कि 29 मई को जिला पंचायत की स्थायी समितियों के गठन की प्रक्रिया प्रस्तावित थी जो आगामी सूचना पर्यन्त स्थगित की गई है। 

अपर कलेक्टर द्वारा कार्यालयों का औचक निरीक्षण, अनुपस्थितों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश

अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने गुरूवार को जिला अन्त्यावसायी, महिला एवं बाल विकास विभाग के महिला सशक्तिकरण कार्यालय का एवं विदिशा शहरी परियोजना कार्यालय और जिला मलेरिया कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इन कार्यालयों में अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। जिला अन्त्यावसायी के सीईओ श्री एमपी माहौर विगत 21 मई से आज दिनांक तक कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए और श्री माहौर द्वारा किसी भी प्रकार के अवकाश का आवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध नही कराया गया है और ना ही उनके द्वारा कलेक्टर से अनुमति ली है। उनके खिलाफ निलंबन कार्यवाहीयुक्त प्रस्ताव तैयार कर भोपाल संभागायुक्त को प्रेषित करने की बात कही है। कार्यालय के भृत्य श्री कमल अहिरवार भी अनुपस्थित पाए गए उन्हें शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। जिला मलेरिया कार्यालय में पदस्थ क्लीनर श्री शेखर रैकवार, श्री आनंद कुमार और ड्रायवर श्री रघुवीर सिंह रघुवंशी बिना अनुमति के अन्यंत्र अटैच  है और उनकी हाजरी का प्रतिवेदन जिला मलेरिया कार्यालय को अप्राप्त है। इन तीनो के खिलाफ निलंबन संबंधी प्रस्ताव शीघ्र जिला कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। सहायक मलेरिया अधिकारी श्री नारायण सिंह गौंड़ के द्वारा योजनाओं की जानकारी, भ्रमण डायरी, शासन को प्रेषित किए जाने वाले पत्रकों के संबंध मेें अनभिज्ञता जाहिर करने पर उन्हें शोकाॅज नोटिस देने के निर्देश दिए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग के शहरी परियोजना कार्यालय की परियोजना अधिकारी के अलावा कार्यालयीन स्टाफ विभा सक्सेना, नमिता और सपना तथा विभाग के महिला सशक्तिकरण कार्यालय में कुल 12 कर्मचारियों में से 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए इन सभी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश  दिए गए।

अवसर का लाभ उठाएं-अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया, रोजगार मेला सम्पन्न, 140 का चयन

जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन गुरूवार को जालोरी गार्डन में किया गया था। जिसे सम्बोधित करते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने शिक्षित बेरोजगारों से कहा कि वे इस अवसर का लाभ जरूर उठाएं। शैक्षणिक योग्यता एवं दक्षता के आधार पर निजी कंपनियों के विभिन्न पदो पर चयन होने के उपरांत कंपनियों मेें ज्वाइन जरूर करें। इससे हमारे अनुभव में वृद्धि होती है। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने कहा कि जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मुहैया कराए जाने के उद्धेश्य से इस प्रकार के रोजगार मेलो का आयोजन सतत जारी रहेगा। उन्होंने आगामी माहो में आयोजित सैनिक भर्ती रैली के संबंध में भी संक्षिप्त प्रकाश डाला। जिला पंचायत के सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने कहा कि जिले के शिक्षित युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और उन्हें कैरियर मार्गदर्शन मुहैया कराए जाने के उद्धेश्य से यह रोजगार मेला आयोजित किया गया है जिसका अधिक से अधिक दोहन करने का आग्रह उन्होंने शिक्षित युवक-युवतियों से किया। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के संसाधनो से अवगत कराने और प्रशिक्षण मुहैया कराए जाने के लिए जिला स्तर पर पहल बेवसाइट का भी संचालन किया जा रहा है जिसके टोल फ्री नम्बर 18002333819 पर सम्पर्क कर सुगमता से जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैै। उन्होंने रोजगार मेले में शामिल बैंकर्स और निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि उन्हें किन-किन टेªडो के पदो की पूर्ति करनी है की जानकारियों पूर्व में देने का कष्ट करें ताकि जिले के युवाओं को उन टेªडो का प्रशिक्षण पूर्व में दिया जा सकें। रोजगार मेला में जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक श्री मनोज जैन ने विभागीय योजनाओं की, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने संस्थान में प्रशिक्षण संबंधी टेªडो की जानकारी दी और डाइट की प्राचार्या के अलावा डीपीआईपी के प्रबंधक श्री नरेन्द्र गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। रोजगार मेला मंे शामिल शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को कैरियर मार्गदर्शन की भी जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गई। इसके अलावा युवक-युवतियों को जिला कौशल विकास कार्यक्रम और प्रशिक्षण एवं रोजगार की ओर एक कदम, अकाउंट एवं आॅडिटिंग कैरियर, चिकित्सा क्षेत्र में कैरियर, कानून की पढ़ाई, पैरामेडिकल क्षेत्र में कैरियर, कैट/मैट क्षेत्र मंे कैरियर तथा महिलाओं हेतु संचालित व्यावसायिक कोर्सो पर आधारित पेम्पलेटों का और युवाओं को सैनिक भर्ती रैली का एवं आवेदन इत्यादि के पेम्पलेट निःशुल्क वितरित किए गए। 

चयन
जिला मुख्यालय पर आयोजित रोजगार मेले में शामिल बैंकर्स और निजी कंपनियों के द्वारा विभिन्न पदों पर जिले के कुल 140 युवक युवतियों का चयन किया है जिसमें आईसीआईसीआई बैंक द्वारा 19, कोटक महिन्द्रा बैंक में 16, शिवशक्ति भोपाल ने 21, नवकिसान बायोप्लांटेक भोपाल में 16, मेगनम ग्रुप भोपाल ने 18 और आईएलएफएस ने 14 तथा मैजिक ग्रो के द्वारा 36 युवक युवतियों का चयन किया गया है। रोजगार मेले मेें दो सौ युवक-युवतियो को कैरियर मार्गदर्शन भी मुहैया कराया गया।

शौर्या दल के सदस्य प्रशिक्षित हुए

महिलाओं एवं बच्चों के लिए कानून में किए प्रावधानों की जानकारी देने के उद्धेश्य से एक दिवसीय कार्यशाला विदिशा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में गुरूवार को आयोजित की गई थी। जिसमें जनपद की अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी ठाकुर, उपाध्यक्ष श्री मनोज मीणा भी मौजूद थे। महिला सशक्तिकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से आयोजित कार्यशाला में शौर्यादल के सदस्यों को उद्धेश्यों से अवगत कराया गया। उन्हें घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम के तहत गठित उषा किरण योजना, समेकित बाल संरक्षण योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। विभाग के अधिकारी श्री सुनील पाठक ने महिलाओं को कानूनन हकों से भी अवगत कराया। कार्यशाला में चाइल्ड लाइन समन्वयक के द्वारा बच्चों के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी।

आर्थिक मदद जारी

जिले में लंबित सर्पदंश, आकाशीय बिजली और अग्निकांड के प्रकरणों में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा आरबीसी के प्रावधानो के तहत आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि सर्पदंश के सात प्रकरणों में तीन लाख पचास हजार रूपए, आकाशीय बिजली के प्रकरणों में चार लाख 72 हजार 750 रूपए और अग्नि दुर्घटना के प्रकरणो में 16 लाख 12 हजार आठ सौ आठ रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। उक्त राशि संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों को आवंटित की गई है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि जारी राशि का आहरण जिला कोषालय, उप कोषालय से शीघ्र कर पीडि़तों को ई-पेमेन्ट के माध्यम से भुगतान कराया जाना सुनिश्चित करें और की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत कराए।

कोई टिप्पणी नहीं: