विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (29 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 मई 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (29 मई)

पे्रक्षक ने मतदान केन्द्रो का जायजा लिया

vidisha map
विदिशा नगरपालिका निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री मोती सिंह ने शुक्रवार को निकाय के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और दावे आपत्तियों के संबंध में जानकारियां प्राप्त की। इस अवसर पर विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार, तहसीलदार श्री रविशंकर राय भी साथ मौजूद थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री माधवी नागेन्द्र ने बताया कि निकाय की मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्तियां प्राप्ति का कार्य सभी मतदान केन्द्रो पर बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। दावे आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि एक जून है। इसके पश्चात् प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा। अब तक विभिन्न प्रकार के कुल 1025 दावे आपत्तियां दर्ज की जा चुकी है जिसमें प्रपत्र-क परिवर्धन संबंधी 524 मतदाता सूची में नाम संशोधन के लिए प्रपत्र-ख की 21 और मतदाता सूची में नाम निरस्ती के लिए प्रपत्र-ग के 280 आवेदन प्राप्त हुए है।

शोकाॅज नोटिस जारी

कृषि महोत्सव जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में अपने दायित्व से अनुपस्थित रहने पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री बीएल बिलैया ने कार्यालयीन दो कर्मचारियों को शोकाॅज नोटिस जारी किया है और संबंधित से तीन दिवस के भीतर जबाव प्रस्तुत करने की हिदायत दी है। समयावधि में उत्तर प्राप्त ना होने पर उनके विरूद्ध एक तरफा कार्यवाही की जाएगी। उप संचालक श्री बिलैया के द्वारा जिन्हे शोकाॅज नोटिस जारी किया गया है उनमें वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बीके बुधोलिया और सहायक ग्रेड-तीन श्री विजय सिंह ठाकुर शामिल है। ज्ञातव्य हो कि दोनो कर्मचारियों की ड्यूटी कृषि महोत्सव कंट्रोल रूम में लगाई गई है। 

लोक अदालत का आयोजन

आगामी 27 जून को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील स्तरीय न्यायालयों में एक साथ किया गया है। जिसमें मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों को रखा जाएगा। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रंजीत सिह के मार्गदर्शन में आयोजित नेशनल लोक अदालत के संबंध में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीसउद्दीन अब्बासी ने बताया कि लोक अदालत में मुख्यतः दि न्यू इंडिया इश्यांेरेंस कंपनी, दि ओरिएन्टल इंडिया इंश्योंरेंस कंपनी, दि नेशनल इंश्योंरेंस कंपनी, दि यूनाईटेड इंडिया इंश्योंरेंस कंपनी तथा सभी प्रायवेट बीमा कंपनी के अधिकारी एवं अधिवक्तागण के साथ प्री-सिटिंग बैठके आयोजित की जाकर राजीनामा योग्य प्रकरणांे को चिन्हित किया गया है। 

अमानक उर्वरक प्रतिबंधित

उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला को भेजे गए सेम्पल जो अमानक स्तर का पाया जाने पर जिले में क्रय-विक्रय एवं परिवहन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है के आदेश अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक कृषि श्री बीएल बिलैया के द्वारा जारी कर दिए गए है।  जारी आदेश में उल्लेख है कि मै धरमसी मोराजी केमीकल्स कंपनी लिमिटेड मुबंई वितरण एग्रेाफाॅस इंडिया लिमिटेड देवास का उर्वरक लाट नम्बर एपीएल/डीएमसीसीजी/14-15/जे- 06 का नमूना कुरवाई तहसील की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सीहोरा से लिया गया था जो विश्लेषण के उपरांत अमानक स्तर का पाया गया है जिसके क्रय विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन पर तत्काल से प्रतिबंध लगाया गया है। 

प्रमाणित बीजो की विक्रय दरे जारी

शासन द्वारा खरीफ 2015 के लिए विभिन्न फसलों के प्रमाणित बीजो की विक्रय दरे एवं बीज वितरण की अनुदान दरे निर्धारित की गई है कि जानकारी देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री बीएल बिलैया ने बताया कि संस्थाओं के पास उपलब्ध प्रमाणित बीज सेवा सहकारी समितियों तथा संस्था के केन्द्रो से जिले के कृषकों को बीज वितरण करने पर ही बीज पर दिए जाने वाले अनुदान की पात्रता होगी। शासन द्वारा निर्धारित प्रमाणित बीजो की विक्रय दरे प्रति क्ंिवटल इस प्रकार से है। सभी प्रकार का सोयाबीन बीज 5300 रूपए, अनुदान 600 रूपए, धान (सुगंधित) 3700 अनुदान एक हजार रूपए, धान (मोटी) 2870 रूपए, अनुदान एक हजार रूपए, धान (पतली) सुगंधित किस्मों को छोड़कर 2975 रूपए अनुदान एक हजार रूपए, मूंग 9500 रूपए अनुदान 2500 रूपए, उड़द 8000 रूपए अनुदान 2500 रूपए, मक्का (समस्त किस्म) 3400 रूपए अनुदान 1500 रूपए, मंूगफली छिलका मुक्त 7000 रूपए और तिल समस्त किस्में 15000 रूपए ज्ञातव्य हो कि मूंगफली और तिल पर अनुदान नही दिया जा रहा है। रामतिल समस्त किस्म 9000 रूपए प्रति क्ंिवटल और अनुदान 1200 रूपए, ज्वार 3500 रूपए, अनुदान 1500 रूपए, कोदो समस्त किस्में 3000 रूपए और अनुदान 1500 रूपए, कुटकी 3000 रूपए, अनुदान 1500 रूपए और अरहर का प्रमाणित प्रति क्विंटल 8700 रूपए है जबकि अनुदान 2500 रूपए का देय है। 

कोई टिप्पणी नहीं: