दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि अच्छे दिन कहा हैं? पार्टी के करीब 100 समर्थकों ने बुधवार को यहां एक प्रदर्शन के दौरान सरकार से सवाल किए कि 'अच्छे दिन' कहां हैं? आप की दिल्ली प्रदेश इकाई के नेता दिलीप पांडे के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने बुधवार को केंद्र सरकार के एक साल पूरे होने के एक दिन बाद जंतर-मंतर पर उसके खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
पांडे ने कहा, "मुझे तथाकथित 'अच्छे दिन' नजर नहीं आ रहे हैं। मोदी सरकार ने जनकल्याण के लिए जो वादे किए थे, वे कहां हैं। जनता जवाब चाहती है।" प्रदर्शनकारियों के हाथों में जो बैनर थे, उन पर मोदी सरकार के लिए 'मध्य वर्ग विरोधी', 'व्यापारी वर्ग विरोधी', 'किसान विरोधी' लिखा हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें