बिहार के पटना में मध्याह्न भोजन से 50 बच्चे बीमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 जून 2015

बिहार के पटना में मध्याह्न भोजन से 50 बच्चे बीमार


50-children-ill-by-mid-day-meal-in-patna
बिहार के पटना जिले के एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने से गुरुवार को 50 बच्चे बीमार पड़ गए। जिले के एक अधिकारी ने कहा, "नौबातपुर खण्ड के तंगरैला गांव स्थित एक पूर्व-माध्यमिक स्कूल में भोजन करने के तुरंत बाद बच्चों ने पहले बेचैनी की शिकायत की, उसके बाद उन्हें उल्टी होने लगी और कुछ बच्चे बेहोश भी हो गए।" अधिकारी ने कहा कि सभी बीमार बच्चों को पटना से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नौबातपुर में भर्ती कराया गया।  अधिकारी ने कहा, "सभी बच्चों को गुरुवार रात तक छुट्टी दे दी जाएगी।" पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए भोजन के नमूने इकट्ठे कर लिए हैं। 

जिन चिकित्सकों ने बच्चों का उपचार किया है उन्हें उनके शरीर में जहर का कोई संकेत नहीं मिला है। अधिकारी ने बताया, इस सप्ताह की शुरुआत में बिहार के भोजपुर और मुजफ्फरपुर जिलों में स्थित दो सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन खाने के बाद 72 बच्चे बीमार पड़ गए थे। उन्हें परोसे गए खाने में छिपकली पाई गई थी।  2013 में सारण जिले में मध्याह्न भोजन खाने के बाद 23 छात्रों की मौत हो गई थी। बिहार के 72,000 स्कूलों में 1.6 करोड़ छात्रों को प्रतिदिन मध्याह्न भोजन परोसा जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: