फीफा के दीर्घकालीन प्रशासक सैप ब्लाटर ने कथित तौर पर कहा है कि उन्होंने फुटबाल की सर्वोच्च वैश्विक संस्था के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है। ब्लाटर ने दो जून को पांचवीं बार अध्यक्ष चुने जाने के कुछ दिनों बाद ही वैश्विक स्तर पर फीफा में सामने भ्रष्टाचार के आरोपों के घेरे में आने के बाद इस्तीफा दे दिया था।
बीबीसी ने शुक्रवार को एक स्विस समाचार पत्र का हवाला देते हुए ब्लाटर का बयान प्रकाशित किया है, जिसमें लिखा है, "मैंने इस्तीफा नहीं दिया है। मैंने खुद को और अपने दफ्तर को फीफा कांग्रेस के हवाले किया है।" ब्लाटर ने यह बात कथित तौर पर फीफा म्यूजियम में आयोजित एक समारोह में कही थी। ऐसा माना जा रहा है कि वह अध्यक्ष के तौर पर दोबारा चयन के बारे में सोच रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें