विशेष आलेख : आपदा का मलवा अधिकारियों के लिए बना मुनाफे का हलवा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 जून 2015

विशेष आलेख : आपदा का मलवा अधिकारियों के लिए बना मुनाफे का हलवा

मानवीय भूल और बेतहाषा दोहन का परिणाम देष भर में अलग-अलग रूपों में आई आपदा से स्पश्ट होता रहता है। उत्तराखंड में आपदा की सोच ही सिहरन पैदा करती है। हजारों मौतों का गवाह यह प्रदेष हाल फिलहाल तो निर्माण कार्यों से मुनाफा बनाने की जमीन बन चुका है। आपदा राहत के नाम पर हरिद्वार से उत्तरकाशी तक सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा चाॅदी बटोरने का काम जारी है। दैनिक अखबारों और चैनलों में कोई खास हलचल नहीं दिखाई देती और न ही मौजूदा सरकार इस मुद्दे पर तेजी दिखा रही है। सवाल उस पैंसे का है जो प्रभावितों को राहत देने के लिए स्वीकृत हुआ है। देहरादून से प्रकाषित पर्वत जन का माह जून का अंक आपदा के घोटाले की पर्ते खोल रहा है। पत्रिका के हर पन्ने में आपदा घोटाले की एक नई खबर है। पत्रिका में एक लेख प्रकाषित हुआ है जिसका षीर्शक है ‘‘ये मलवा नहीं हलुवा है।’’ पेज संख्या 47-आपदा पीडि़तों को मुआवजा बांटने के लिए निकले राजस्व कर्मी पीडि़तों के हिस्से का मुआवजा खुद ही डकार गये। इस तरह जून माह का यह अंक आपदा घोटाले की पर्ते खोल रहा है। वर्श 2011 में हरिद्वार में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई। यहां तो राहत राषि बांटने में अधिकारियों और कर्मचारियों ने इतनी लापरवाही किया कि तीसरी मंजिल में रहने वाले बाढ़ प्रभावितों को राहत राषि दे दी गई जबकि पहली मंजिल में रहने वाले को राहत राषि नहीं दी गई। 

षासन की ओर से लगभग 4 करोड़ 17 लाख रूपये की राहत राषि बांटी गई जिसमें से करीब 2 करोड़ के घोटाले की आषंका है। यह मामला जब सीबीसीआईडी के पास पहुंचा तो जांच में पता चला कि 882 बाढ़ प्रभावितों की सूची में आधे नाम फजऱ्ी हैं। जांच के दौरान इस सूची में 450 नाम फजऱ्ी निकले। अब डीएम हरिद्वार को इस मामले में षामिल कर्मचारियों और अधिकारियों के नाम चिन्हित करने के आदेष हाईकोर्ट ने दिये हैं। उम्मीद कर सकते हैं कि ऐसे सभी संवेदनहीन अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम जल्दी ही सार्वजनिक होंगे जो आपदा के नाम पर माल बनाने में जुटे थे। 
            
एक दूसरा मामला है उत्तरकाशी में आई आपदा का-उत्तरकाशी में आई आपदा अफसरों की तिजोरी भरने का अभूतपूर्व मौका साबित हो रही है। हर जगह घटिया निर्माण और घोटाले साफ दिखाई दे रहे हैं। बिना पर्यावरण स्वीकृति व नदी के किनारे किसी भी तरह के प्रदूशण संयंत्र लगाने पर उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायनय की कानूनी रोक के बावजूद भी अधिकारियों की मिली भगत के बाद भारी भरकम स्टोन क्रेसर थाप दिए गए हैं। निर्माण कार्यो के जानकार व आरटीआई कार्यकर्ता चन्दन पहाड़ी ने बताया कि-‘‘2012 की आपदा के बाद हुए घटिया निर्माण कार्यो के कारण 2013 की बाढ़ ने खूब नुकसान किया। ठेकेदारों ने विभागीय मिलीभगत से बजरी में मिट्टी मिलाई, पहाड़ी निर्माण कार्यो के दौरान पानी में ही बुनियाद डालने, दीवार चिनाई में बिना कटे गोल पत्थरों का उपयोग करने से तट बन्ध और सुरक्षा दीवारें 2013 की बाढ़ को झेल नहीं पाये और सैकड़ों घर भागीरभी में समा गये। 
            
ऐसे ही और भी दर्जनों निर्माण कार्य जारी हैं। आपदा फिर ना आये ऐसी दुआ कर सकते हैं पर जिस तरह का निर्माण कार्य जारी है उसको देखकर तो लगता है कि उत्तराखंड में आपदा का आना कोई आष्चर्य की बात नहीं है। जिस तरह पहाड़ को कुरेद कर आलीषान आवास बनाये जा रहे हैं। नदियों और पहाड़ों को खोदकर सब कुछ बेचा जा रहा है, खनन से राजस्व और विकास के अप्रासंगिक सपने दिखाये जा रहे हैं उसकी कीमत उत्तरकाशी बाढ़ और केदारनाथ त्रासदी के रूप में राज्य के निवासी चुका रहे हैं। खास जन तो नहीं रहते भागीरथ के किनारे और  न ही वह केदारनाथ की दुर्गम राहो पर मज़दूरी करते है, तोे उनको क्या? प्राकृतिक आपदा की तबाही में हर ओर से मरता तो आम जन ही है। जबकि आपदा को नहीं पता कि कौन खास है कौन आमजन? फिर भी हमारे समाज में जीने का एक खास लहजा बन गया है। जिसमें दो तीन या चार तरह के वर्ग पनप रहे हैं। एक वर्ग तो सुविधा सम्पन्न है जो षहरों में सुरक्षित ठिकानों में रहता है, इनके व्यावसायिक होटल आदि उत्तराखंड की नदियों के किनारे  या फिर केदारनाथ जैसे तीर्थ स्थलों में बने हैं। 

इनके लिए उत्तराखंड कमाई का जरिया है। आपदा आ भी जाये तो इनके पास राहत जुटाने के धंधे होते हैं। फिर आपदा पर राजनीतिक रोटी सेकने का फाॅर्मूला होता है। अब बारी आती है आम आदमी की जो षहरीकरण के दायरे में आ चुके क्षेत्रों में या तो पुष्तैनी जमीन पर घर बना कर या फिर गाॅव छोड़कर इस नये बस रहे षहर में किराये पर रहने लगा है। इस वर्ग को दो जून की रोटी के अलावा बस बच्चों की पढ़ाई लिखाई की चिंता है। आपदा का सबसे बड़ा असर इसी वर्ग को झेलना होता है। जो सिर्फ वोट देकर अपने प्रतिनिधि चुनता है। कौन निर्माण कार्य करा रहा है? क्यों करा रहा है? घटिया निर्माण क्यों होता है? किसने इजाजत दी? कोई जनसुनवाई हुई क्या? जैसे सवालों से आम जन अक्सर बचा रहता है और घटिया निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी रहता है। आखिर में घटिया निर्माण के कारण आपदा से होने वाले जान-माल के नुकसान की सबसे ज़्यादा क्षति इसी वर्ग को होती है। यह वर्ग सरकार से अपील करते हुए कहता है कि हमारी जान की क्या कोई कीमत नहीं, अगर है तो घटिया निर्माण कार्य राज्य में इतने बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से क्यों जारी है? 






live aaryaavart dot com

विपिन जोषी
(चरखा फीचर्स)

कोई टिप्पणी नहीं: