तीस्ता सीतलवाड़ की कंपनी के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 जून 2015

तीस्ता सीतलवाड़ की कंपनी के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश


cbi-investigation-order-against-tista-company
सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के स्वामित्व वाली कंपनी संबरंग कम्युनिकेशन एंड पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड (एससीपीपीएल) के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने के आदेश दिए गए हैं। तीस्ता की कंपनी पर फोर्ड फाउंडेशन से विदेशी धन लेने और कानूनों के उल्लंघन का आरोप है। केंद्रीय गृहमंत्रालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को मामले की जानकारी दी। अधिकारी ने कहा, "सीबीआई को जल्द से जल्द जांच पूरी करने के लिए कहा गया है।" साथ ही उन्होंने कहा कि एससीपीपीएल के खातों पर भी रोक लगा दी जाएगी।

उन्होंने कहा, "आईडीबीआई बैंक की खार पश्चिम शाखा को कंपनी के खातों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा गया है।" सीबीआई को इस मामले की जांच की स्थिति रिपोर्ट मासिक आधार पर मंत्रालय को सौंपने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि एससीपीपीएल विदेशी धन लेने के लिए अधिकृत नहीं थी, क्योंकि जिस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम, 2010 (एफसीआरए) के तहत पंजीकरण नहीं होता है वे विदेशी धन लेने के लिए अधिकृत नहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: