हिमाचल की विस्तृत खबर (26 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 जून 2015

हिमाचल की विस्तृत खबर (26 जून)

हैदराबाद की श्री महागुरू सेवा समिति का आयोजन
  • ज्वालामुखी में सहस्त्र चंडी विशाल  महायज्ञ महोत्सव का शुभारंभ
himachal news
ज्वालामुखी, 26 जून (विजयेन्दर शर्मा)। ज्वालामुखी में आज श्री महागुरू सेवा समिति हैदराबाद के तत्वाधान में  लोक कल्याण एवं विशव शांति  के लिये श्री मद अखंड महामूला प्रकृ ति  सहस्त्र चंडी विशाल  महायज्ञ महोत्सव का शुभारंभ हुआ। श्री महागुरू सेवा समिति की स्थापना हैदराबाद  से करीब सौ किलोमीटर दूर चितकूल में  मंजरी नदी , जिसे गरूढ़ गंगा भी कहा जाता है, के तट पर तपस्वी गुरू ए वेंकटारमणयम के प्रयासों से करीब 47 साल पहले हुई थी।  यहां विशाल मंदिर में आदमकद अष्टभुजा देवी की प्रतिमा स्थापित है।  भले ही वह आज ब्रह्म्लीन हो गये हों। लेकिन उनके प्रयासों से सिचिंत इस संस्थान की लौ को उनके शिष्य लोक कल्याण के लिये देश दुनिया में बिखेर रहे हैं।  ज्वालामुखी में तेंलंगाना हैदराबाद से करीब 350 उनके शिष्य ज्वालामुखी में हवन यज्ञ कर रहे हैं। आज गणपति पूजा एंव सवस्तीवाचन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।   जिससे नगर का वातावरण पूरी तरह  भक्तिरस में डूब गया है।  तांत्रोक्त विधि से विद्धानों की ओर से किये जा रहे महायज्ञ का मनोरम दृशय देखते ही बनता है। शलोकोचारण के साथ पजा की जा रही है।   यहां कार्यक्रम के संचालक राम कृष्ण शर्मा ने बताया कि चार दिनों तक यहां हवन यज्ञ पूजा होगी।  उन्होंने बताया कि उनके संस्थान की ओर से हर महीने चंडी यज्ञ पूरे भारतवर्ष में अलग अलग स्थानों पर होता है।   व साल में एक बार शत चंडी महायज्ञ हेता है। इसी सिलसिले में इस बार ज्वालामुखी का चयन किया गया है।  उन्होंने बताया कि यहां  रोजना जप प्रयाण ,चंडीहवन, एकादश रूद्राभिषेक प्रसाद विन्योग होगा।  वहीं करीब 100 महिलायें ललिता सहस्त्रणाम पाठ करेंगी। 28 जून को सुहासिनी पूजा होगी, जिसमें पांच महिलाओं को पूजा जाता है।  व तीस जून को कुमारी पूजा के साथ इस समारोह का समापन होगा। हैदराबाद से आये सुधाकर शर्मा ने बताया कि यह सब गुरू जी के प्रति समर्पण भाव में ही सब हो रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: