सांसद दिलीपसिंह भूरिया का महाप्रयाण, पूरे संसदीय क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त
झाबुआ---जिसने भी सुना सुन कर स्तब्ध रह गया कि रतलाम-झाबुआ के सांसद दिलीपसिंह भूरिया अब नही रहे । खबर सुनते ही पूरे संसदीय क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई । 5 जून को झाबुआ में भाजपा के कार्यक्रम को सम्पन्न करके रतलाम भ्रमण पर गये थे वहांपर उनकी तबियत खराब होने से रतलाम के सीएचएल अपोलो हास्पीटल में उपचार के लिये भरती किया गया था और दूसरे दिन उन्हे इन्दौर अपोलों हास्पीटल भेजा गया जहां से 7 जून को उन्हे मेदान्ता हास्पीटल गुडगांव दिल्ली में डा. नरेष त्रेहान से उपचार के लिये भरती किया गया । तब से उन्हे सतत वहां भरती रख कर उपचार किया जारहा था । करीब 18 दिन तक वे मेदान्ता हास्पीटल में भरती रहे इस बीच उन्हे फेंफडों का इन्फेक्षन भी हो गया था और शुगर कंट्रोल के साथ ही हृदय रोग का उपचार भी चल रहा था ।बुधवार को करीब 11-30 बजे सांसद दिलीपसिंह भूरिया सदा सदा के लिये बिदा हो गये । जिले के छोटे से गा्रम माछलिया में स्वर्गीय सकरिया भूरिया एवं माता श्रीमती दल्लीबाई के यहां 19 जून 1944 को दिलीपसिंह भूरिया का जन्म हुआ था । अपने पैतृक गा्रम में षिक्षा दिक्षा प्राप्त करनेवाले दिलीपसिंह बचपन सेे ही बडे होनहार,षांत एवं जागरूक स्वभाव के रहे । 1964 में उनका विवाह बेसां बाई के साथ हुआ । बचपन से ही देष एवं समाज के लिये उनके दिल में आत्मीयता रही है । पढाई खत्म करने के बाद वे खेती कार्यो में लग गये किन्तु देष एवं आदिवासी समाज की उन्नति की तमन्ना को लकर उन्होने समाज सेवा और राजनीति में भाग लेना प्रारंभ करदिया । वे आदिवासी सेवा संघ झाबुआ के अध्यक्ष बने तथा उन्होने संगठन के माध्यम से आदिवासी छात्रों के लिये छात्रावास आदि कार्य प्रारंभ करवाये । 1967 में झाबुआ जिले और मध्यप्रदेष के सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्रों में पूरी तरह सक्रिय हो गये । उनकी लोक प्रियता न सिर्फ झाबुआ तक सीमित रही किन्तु वे प्रादंषिक स्तर पर भी अपनी छबि बनाने में कामयाब रहे । इसी लोक प्रियता के चलते झाबुआ जिले की पेटलावद विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए तथा अनेक बरसों तक वे जिला सहकारी केन्द्रीय बेंक के अध्यक्ष सहित सहकारिता क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर काबिज रहे । इसी अवधि में मध्यप्रदेष विधानसभा की पब्लिक अकाउंट्स कमेटी के सदस्य और अपेक्स बेंक के प्रादेषिक उपाध्यक्ष भी रहे । ज्नसेवा के प्रति लगन एवं निष्ठा के कार्य करते हुए देषहित मकें कार्य करने के लिये 1980 में उन्होने लोकसभा का चुनाव लडा एवं राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासियों के हित में आवाज बुलंद करने एवं संसद में उनकी समस्याओं को रखने तथा समाज की मुख्यधारा में जोडने के लिये प्रयासरत रहे । पांच बार सांसद का चुनाव जित कर रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र का कुषलता पूर्व प्रतिनिधित्व करने वाले स्वगीर्य दिलीपसिंह भूरिया मध्यप्रदेष सहकारी संघ के तथा राष्ट्रीय सहकारी संघ के अध्यक्ष रहते हुए उन्होने तेन्दूपत्ता एकत्रित करने वाले आदिवासियों के हक्क में महत्वपूर्ण सिफारिषें प्रदेष सरकार को प्रस्तुत की जिसमें से अधिकांष को स्वीकार भी कर लिया गगया । श्री भूरिया ने संवेैधानिक पदों पर रहते हुए अनुुसूचित जाति, जनजाति के लोगों की उन्नति के लिये अनेक महत्वपूर्ण कार्य भी करवायें । संविधान के 73 वें संषोधन अधिनियम 1992 के अन्तर्गत पंचायत राज संबधी प्रावधानों के लिये श्री भूरिया की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा भूरिया समिति गठित की थी, जिसकी सिफारिषों के आधार पर पंचायत उपबंध अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार अधिनियत 1996 पारित हुआ । साथ ही दिलीपसिंह भूरिया ने 74 वें संविधान संषोधन अधिनियम 1992 के परिप्रेक्ष्य में अनुसूचित क्षेत्रों में आने वाली नगरपालिका संस्थाओं के अधिकार और कार्य क्षेत्र में विस्तार के संबंध में रिपोर्ट भी प्रस्तुत की थी । दिसंबर 1998 में श्री भूरिया को भारत सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति राष्ट्रीय आयोग का अध्यक्ष बनाया गया इस पद पर वे 2001 तक कार्यरत रहे । इसके बाद श्री भूरिया को संविधान अनुच्छेद 339(1) के तहत भारत सरकार ने अध्यक्ष अनुसूचित क्षेत्र एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के पद पर नियुक्त किया जो 1960 में नियुक्त ढेबर कमीषन के बाद दूसरा कमीषन था । अनेक उच्च पदों पर आसीन रह कर सांसद दिलीपसिंह भूरिया द्वारा राष्ट्रीय हितोें के लिये एक लम्बे समय तक कार्य किया है । इसके अलावा भूरिया ने कई विदों का भ्रमण भी किया । संसदीय समिति के सदस्य के रूप में इण्डोनेषिया आदि अनेक देषों में भ्रमण कर अध्ययन किया । वही नेषनल को-आपरेटिव्ह यूनियन आफ इण्डिया के डेलिगेट के रूप् में भी कई देषों की यात्राऐं की है । सांसद के निर्वाचन में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने उन्हे पुनः मौका दिया और रेकार्ड मतों से जीत कर रतलाम,झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के सर्वांगिण विकास के लिये अपनी भूमिका निभाने में पीछे नही रहें । पिछले 400 दिनों के कार्यकाल में दिलीपसिंह भूरिया ने अवरिल अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करके कई सौगाते दिलाई । श्री भूरिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफी करीबी रहे है तथा उनसें भी बेवाक चर्चायें करके क्षेत्रीय विकास के लिये सतत प्रयासषील रहें है । एनएच 59 एवं रेल्वे लाईन के लिये उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सडक परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी, मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान को समय समय पर अंचल की जनभावना को देखते हुए कई मर्तबा पत्र लिख कर अंचल के विकास की ललक को पूरा करने का उनका सपना रहा है । श्री भूरिया ने आजीवन जनजातियों के हितों के लिये कार्य करते हुए देष के सभी प्रदेषों के अजजा क्षेत्रों में भ्रमण कर इस बात के लिये प्रयास रत रहे कि ’ पेसा कानून’ की जानकारी सभी आदिवासियों को हो और वे इसके प्रति जागरूक होकर स्वयं भी अपने समाज के विकास के लिये आढे बढ कर कार्य करें । पन्द्रहवी लोकसभा में झाबुआ-रतलाम के संसदीय क्षेत्र से भारी बहुमत से सांसंद के रूप में विजयी हुए । निरन्तर क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिये प्रधानमंत्री से लेकर सभी संबंधित मंत्रियों और राज्य सरकार के मुखिया और अन्य मंत्रियों व अधिकारियों के समक्ष प्रभावी तरिके से प्रयासरत रहे । बिना किसी विश्राम के दौड-भाग करने वाले स्वर्गीय भूरिया ने कभी भी अपने स्वास्थ्य की चिंता नही की । विगत 5 जून को रतलाम भ्रमण के दौरान उनका स्वास्थ्य खराब होने के बाद इन्दौर ले जाया गया और तत्पष्चात दिल्ली के मेदांत हास्पीटल में रखा गया वे डा. नरेष त्रेहान के उपचार में रहे । बुधवार प्रातः 11-30 बजे के करीब उनका अस्पताल में ही प्राणान्त होगया । श्री भूरिया के पार्थिव शरीर को बुध्षवार को ही विषेष विमान से दिल्ली लाया तथा वहां से वाहन द्वारा उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह गा्रम माछलिया सायंकाल लाया गया । जहां दर्षनार्थ रखा गया है सांसद दिलीपसिंह भूरिया के निधन से पूरे संसदीय क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है । मात्र 13-14 माह के संसदीय कार्यकाल में ही श्री भूरिया इस जिले को माडल बनाने के लिये जुट गये थे । जनसेवा की भावना से अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले इस महामना को जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, नागरसिंह, माधोसिंह डावर, मनोहर सेठिया, पुरूषोत्तम प्रजापति, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, मिडिया प्रभारी राजेन्’द्र सोनी, जिले के सभी मंडल अध्यक्षों, पार्टी के सभी जिला स्तरीय एवं मंडल स्तरीय पदाधिकारियों ने श्री भूरिया को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परमात्मा से उनकी आत्मीय षांति की प्रार्थना एवं शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाये व्यक्त की है ।
सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीपसिंह जी भूरिया का निधन
निधन का समाचार मिलते ही दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री श्री वैंकेया नायडु, श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, प्रभात झा, जगतप्रसाद नड्डा, थावरचन्द गेहलोत, संगठन महासचिव श्री रामलाल अस्पताल पहुंचे, श्रध्दासुमन अर्पित किये लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, श्री थावरचन्द गेहलोत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री नन्दकुमारसिंह चैहान, संभागीय संगठन मंत्री श्री शैलेन्द्र बरूआ, नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, बाबूसिंह रघुवंशी, महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, विधायक महेन्द्र हार्डिया, सुदर्शन गुप्ता, रमेश मेंदोला, उषा ठाकुर, मनोज पटेल, राजेश सोनकर, जीतू जिराती, अंजू माखीजा, गोपीकृष्ण नेमा ने शोक व्यक्त किया।
पार्थिव शरीर दिल्ली से विमान इन्दौर पहुंचा, नेताओं ने श्रृध्दांजलि अर्पित की
झाबुआ ---झाबुआ के सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता श्री दिलीपसिंह भूरिया का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के वेंदाता हास्पिटल में दुखद निधन हो गया। श्री भूरिया के निधन की खबर फैलते ही भाजपा संगठन में शोक की लहर छा गई। श्री भूरिया के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, श्री थावरचन्द गेहलोत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री नन्दकुमारसिंह चैहान, संभागीय संगठन मंत्री श्री शैलेन्द्र बरूआ, नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, विधायक महेन्द्र हार्डिया, सुदर्शन गुप्ता, रमेश मेंदोला, उषा ठाकुर, जीतू जिराती, मनोज पटेल, राजेश सोनकर, आलोक दुबे, अनंत पंवार आदि ने शोक व्यक्त किया। श्री भूरिया का पार्थिव शरीर आज शाम को दिल्ली से विमान द्वारा इन्दौर लाया गया, जहां पर संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरूआ, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा, महापौर मालिनी गौड़, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, प्रदेश प्रवक्ता बाबूसिंह रघुवंशी, विधायक सुदर्शन गुप्ता, नाहरसिंह, जोबट से माधवसिंह डाबर, सैलाना विधायक संगीता चारेल, मधु वर्मा, कमल वाघेला घनश्याम शेर, अनंत पंवार, रतलाम महापौर, अनिल डागा, पूर्व महापौर डाॅ.उमाशशि शर्मा, शैलेन्द्र डागा, रतलाम जिला अध्यक्ष बंजरगी पुरोहित, अलीराजपूर के पूर्व जिला अध्यक्ष किशोर शाह, ईश्वरलाल पाटीदार, प्रदीप उपाध्याय, विजय मालानी, देवेन्द्रसिंह रावत, राजेश ठाकुर, अशोक चैहान चांदु, दिनेश शर्मा, राकेश शर्मा, मंगल लोढ़ा सहित अनेक नेताओं ने श्रृध्दांजलि अर्पित की। उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी ने दी।
अंतराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
झाबुआ---सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग झाबुआ के मार्गदर्शन में 26 जून अंतराष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर म.प्र.जन अभियान परिषद् की सामाजिक संस्थाए ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रजला, आसरा परर्मािर्थक ट्रस्ट झाबुआ, देवल शिक्षा एवं समाज समिति नवापाडा, श्री प्राणनाथ निजानंद सेवा समिति रजला के सामुहिक प्रयास से श्री कृष्ण प्रणामी मन्दिर ग्राम रजला में शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय झाबुआ द्वारा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही नशामुक्ति संगोष्ठि एवं जागरूकता रैली का आयोजन भी किया जाएगा । उक्त स्वास्थ्य शिविर प्रातः 9.00 बजें से दोपहर 1.00 बजें तक रहेगा। शिविर में ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणजन लाभ लेकर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराए शिविर में आयुर्वेद विशेषज्ञ डा0 रमेश भायल , डा0 श्रीमति मीना भायल अपनी सेवाए देकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी।
दिलीपसिंह भूरिया के निधन पर जिला कांग्रेस ने शोक व्यक्त किया
झाबुआ---रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के वर्तमान सांसद एवं पूर्व में 5 बार अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से सांसद निर्वाचित हुए आदिवासियों के नेता एवं क्षेत्र के विकास के लिए जाने-माने चेहरे माने-जाने वाले दिलीपसिंह भूरिया का बुधवार को सुबह 11 बजे निधन हो गया। उनके निधन से समूचे संसदीय अंचल में शोक की लहर व्याप्त हो गई। श्री भूरिया ने अपने सरल व्यक्तित्व के कारण मप्र ही नहीं बल्कि देश की राजनीति के भी चर्चित चेहरे थे। श्री भूरिया के निधन पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने अपने शोक संदेश में कहा कि दिलीपसिंह भूरिया के निधन से इस अंचल ने एक कर्मठ आदिवासी नेता खो दिया है। जिसकी क्षतिपूर्ति करना संभव नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पाटी में रहते हुए क्षेत्र के विकास में अनेक कार्य किए थे। जिसका लाभ यहां के लोगों को आज भी मिल रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा गरीब एवं आदिवासी हितों की लड़ाई लड़ी तथा किसी भेदभाव एवं दलगत राजनीति से दूर रहकर क्षेत्र के विकास में अपनी महत्ती भूमिका निभाई है, जिसे इस संसदीय क्षेत्र की जनता हमेशा याद रखेगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व जिला कांगे्रस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, सुरेशचन्द्र जैन पप्पू भैया, युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, रतनसिंह डावर, गंगाबेन बारिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डोशी, नगीन शाह, नारायण भट्ट, ठा. जोरावरसिंह, रूपसिंह डामोर, चन्द्रवीरसिंह राठौर, प्रकाश रांका, राजेन्द्र अग्निहोत्री, विजय पांडे, जिला प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, हेमचंद डामोर, यामिन शेख, मनीष व्यास, विरेन्द्र मोदी, सेवादल संगठक राजेश भट्ट, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेड़ा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेड़ा, कांग्रेस नेता शंकरसिंह भूरिया, कैलाश डामोर, अजहर खान, चंदु पडियार, गंेदाल डामोर, सुरेश मुथा, मानसिंह मेड़ा, अग्निनारायणसिंह, कालू मुणिया, सलेल पठान, पारसिंह डिंडोर, कालूसिंह नलवाया, केमता डामोर, बंटू अग्निहोत्री, प्रदीपसिंह तारखेड़ी, गौरव सक्सेना, विजय भाबोर, अकमालसिंह डामोर, तेरसिंह भूरिया, शारदा अमरसिंह, कलावती गेहलोद, कांग्रे नेत्री सायरा बानो, रिंकू रूनवाल, पार्षद अविनाश डोडियार, धुमाभाई, वरूण मकवाना, रशीद कुरैशी, प्रदीप रूनवाल, गजराजसिंह पुरोहित आदि ने शोक व्यक्त करते हुए परम् पिता परमेश्वर से उनकी आत्मीय शांति की प्रार्थना एवं शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है।
वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर योजनान्तर्गत प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
झाबुआ---शासकीय व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र पेटलावद में वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर योजना के अंतर्गत केवल अजजा के इच्छुक उम्मीदवारो से विभिन्न माॅडयूलर इम्पलाइयबल स्किल अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रवेश लेने हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किये जा रहे है। आवेदन पत्र प्रभारी, व्ही.टी.सी रायपुरिया रोड पेटलावद से कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जा सकते है। प्रशिक्षण सत्र जुलाई 2015 से प्रारंभ किया जावेगा। निर्धारित प्रारूप में आवेदन पूर्ण रूप से भरे हुए एवं सत्यापित छायाप्रति संलग्न कर अंतिम तिथि 04 जुलाई 2015 तक व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड डाक से सायं 05.00 बजे तक जमा किये जा सकते है। छात्र/छात्राओं का चयन निर्धारित योग्यता की मेरिट तथा साक्षात्कार के आधार पर किया जावेगा। साक्षात्कार हेतु दिनांक 06 जुलाई 2015 को प्रातः 10.00 बजें केन्द्र कार्यालय में मय मूल प्रमाणपत्रों के साथ उपस्थित होवे। इस हेतु आना जाने का यात्रा किराया व्यय नहीं दिया जावेगा। साक्षात्कार के लिये पृथक से सूचना प्रेषित नहीं की जावेगी। शासकीय व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र पेटलावद में 10 वी पास को कम्प्यूटर हार्डवेयर असिसटेंट, पांचवी पास को टेलरिंग आठवी पास को बेसिक इलेक्ट्रिकल्स एवं ब्यूरी पार्लर का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
10 वी कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जिला मुख्यालय के छात्रावासों के लिए आवेदन करे
झाबुआ---जिले के ऐसे विद्यार्थी जिन्होने इस वर्ष 10 वी कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्र्तीण की है। ऐसे विद्यार्थी जिला मुख्यालय झाबुआ के छात्रावासों में प्रवेश के लिए आवेदन बीईओं कार्यालय में दे। जिले के छात्रावासों में रहकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए कोंचिग भी करवाई जाएगी।
सुमित के इलाज के लिए एक लाख 90 हजार स्वीकृत
झाबुआ---म0प्र0 राज्य बिमारी सहायता निधि अंतर्गत सुमित पिता प्रकाश चरपोटा उम्र 13 वर्ष निवासी ग्राम झापादरा तहसील मेघनगर जिला झाबुआ को व्ही.एस.डी. सी.सी.एच.डी का इलाज करवाने के लिए 1 लाख 90 हजार रूपये संचालक बैकर्स हार्ट हास्पिटल ओल्ड पडरा रोड वडोदरा गुजरात को स्वीकृत किये गये है।
बीज का अवैध कारोबार का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ---फरियादी रमेश पिता भागीरथ प्रसाद विश्वकर्मा, उम्र 56 वर्ष निवासी पेटलावद ने बताया कि आरोपी रजनीश पिता हीरालाल पटवा एवं अन्य-01 निवासीगण पेटलावद अपनी दुकान पर बीज का अवैध कारोबार कर रहे थे, मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया जिसमें 173 किलोग्राम सोयाबीन व 77 पैकेट कपास बीज जप्त किये गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 253/15, धारा 3/7 आव0वस्तु अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सट्टा खेलते हुए दों गिरफ्तार
झाबुआ---थाना पेटलावद की पुलिस टीम ने आरोपी दीपक पिता रमणलाल बाफना, उम्र 24 वर्ष निवासी पेटलावद एवं गोलु उर्फ धर्मेन्द्र को सट्टा लिखते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी दीपक से 745/- रू0 एवं आरोपी गोलु से 895/- रू0 जप्त किये गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 255,256/15, धारा 4-क धु्रत अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।
वाहन दुर्घटना दो घायलो की इलाज के दोरान मोत
झाबुआ---कोई अज्ञात काले रंग की स्कार्पियो के वाहन चालक के द्वारा अमजद खा पिता हेदर खा, उम्र 28 वर्ष निवासी मठाना तहसील खाचरोद जिला उज्जैन का एक्सीडेंट कर दिया था, जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 431/15, धारा 304-ए भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी टवेरा क्र0 एम0पी0-07-बीसी-7719 का चालक ने अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर, भुरा पिता देवा को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 99/15, धारा 279,337,304-ए भादवि का कायम किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें