जिम्मेदारो का गेर जिम्मेदार रवेया, सत्र नया समस्याए पुरानी नही हे शिक्षक कोन पढाए बच्चे
पारा--राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार के लिए लाख जतन करे पर जिले के अधिकारी उस पर पानी फेरने मे कोई कसर बाकी नही रखते हे।जिले मे बेठे आला अफसरो का रवेया इतना गेर जिम्मेदाराना हे कि उनको किसी बात से काई वास्ता ही नही हे। अधिकारीयो को तो बस अपने चाटुकार मातहतो की चिन्ता रहती हे वे उसी लाग लपेट मे दिनरात ताना बाना बुनने मे लगे रहते हे।युक्ती युक्त करण के नाम पर महज कुछ स्वार्थ की खातीर बिना वजह शिक्षको को इधर से उधर करते रहते हे। भले ही इस प्रक्रिया मे स्कुलो व पढने वाले बच्चो का बंटाढार ही क्यो न हो जावे। ऐसा ही कुछ मामला हे रामा ब्लाक के पारा क्षेत्र का जहा एक दो नही कई कई स्कुल शिक्षक विहीन हे जहा नवीन शिक्षण सत्र के शुरू होने के दिन से ही बच्चे तो रोज पढने के लिए आते हे लेकिन पढाने वाला कोई नही। बच्चे हे की स्कुल आते हे व प्रांगण मे खेलकर चले जाते हे। बच्चो को मध्यान भोजन मिल रहा हे या नही ये भी कोई देखने वाला नही हे। पारा क्षंेत्र के दो संकुल शासकिय कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय पारा व शासकिय उच्चतर माध्यमिक विधालय पिथनपुर के कई स्कुल शिक्षक विहीन हे।
ये हे हालात संकूल कन्या पारा के---- शासकिय कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय पारा संकूल मे 27 प्रायमरी स्कुल व 6 मिडिल स्कुल सहीत कुल 33 स्कुल हे जिनमे 53 शिक्षक हे। इस संकूल के अंर्तगत आने वाले स्कूलो मे 4 प्रायमरी व 1 मिडिल स्कुल मे एक भी शिक्षक नही हे ये स्कुल हे सेमलखेडी, पचाया फलिया धमोई धमोई छोटी जहा करिब तिनो स्कूलो मे 50-50 से ज्यादा बच्चे अध्यनरत हे वही ग्राम सागीया के प्रायमरी व मिडिल स्कुल मे 150 से ज्यादा बच्चे पढने आते हे।
ये हालात हे संकुल पिथनपुर के---शासकिय उच्चतर माध्यमिक विधालय पिथनपुर संकूल मे 33 प्रायमरी व 9 मिडिल स्कुल सहीत कुल 42 स्कुल हे इस संकुल के अंतर्गत आने वाले 7 प्रायमरी स्कुल शिक्षक विहीन हे ये स्कुल सडक नाका बावडी, सेटेलाईट स्कुल घावलीया,भीलाला फलिया जसोदा हीरजी, प्राथमिक विधालय जसोदा खुमजी, हेडी छोटी,नाका फलिया आम्बा व प्राथमिक विधालय आम्बा सहीत सभी स्कुलो मे आधा सेकडा से ज्यादा बच्चे पढने के लिए आते हे। जेसे क्षेत्र मे ओर भी कई स्कुल हे जहा पर 16 जुन से नवीन शिक्षण सत्र आरंभ होने के बावजुद आज दिनांक तक कोई भी शिक्षक शाला मे नही पहुचा। उक्त सभी शिक्षण संस्थाओ मे ताले लगे हे।इसका सबसे बडा कारण हे कि विगत वर्श मे इन सभी स्कुलो मे अतिथि शिक्षक कार्यरत थे जिन्हे परिक्षा के बाद हटा दिया गया था कुछ शिक्षक स्थाई भी पदस्थ थे वे या तो अपना स्थानानतरण करवा कर चले गए अथवा युक्ती युक्त करण की चपेट मे आगए। प्रशासन को चाहीए था की किसी भी प्रकार की कारवाही करने या स्थानानतरण करने के पुर्व संबधित स्कुलो की वस्तु स्थिति देखना चाहीए थी या शालाओ मे वेकल्पीक व्यवस्थ करना चाहीए थी जिससे की संस्थाओ का संचानल सुचारू रूप से चला सके।
ये कहना हे इनका---ब्लाक मे 304 प्रायमरी 66 मिडिल स्कुल हे जिनमे से 117 मे सींगल शिक्षक हे 37 शालाए ऐसी जहा शिक्षक नही हे।जहा ज्यादा शिक्षक हे वहा से शिक्षक भेज कर व्यवस्था कर रहे हे जिससे की शाला का संचालन होसके अतिथि शिक्षक के लिए अभी कोई आदेश नही हे हम कोशीश कर रहे हे कि शिघ्र ही सभी शालाए चालु हो। : सी पी तिवारी, ब्लाक शिक्षा अधिकारी रामा
संासद स्व दिलीपसिह भुरीया का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री सहीत अन्य जनप्रतिनिधियो ने किए श्रद्धासुमन अर्पित
झाबुआ---रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद दिलीप सिह भुरीया का अंतिम संसकार गुरूवार को उनके पेतृक गांव झाबुआ जिले के माछलीया मे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। स्व श्री भुरीया को उनके ज्येष्ठ पुत्र जसवंत सिह ने मुखाग्नि दी।मुख्यमंत्री शिवराज सिह चोहान,केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारता मंत्री थावरचंद गेहलोत,झारखण्ड के पुर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुण्डा,सांसद प्रभात झा, नंदकुमार सिह चोहान,मनोहर उंटवाल, फगनसिह कुलस्ते,प्रभारी मंत्री अंतरसिह आर्य,शिक्षा मंत्री पारस जेन, खाद्यमंत्री विजय शाह,आदीम जाति कल्याण मंत्री ज्ञानसिह पुर्व केन्द्रीय मंत्री कान्तीलाल भुरीया सहीत अन्य जन प्रतिनिधि व हजारो की संख्या मे उपस्थित नागरीको ने स्वा भुरीया को अंतिम बिदायी दी। इससे पुर्व स्वा श्री भुरीया की पार्थिव देह विमान से इन्दोर व इन्दोर से विशेष वाहन से पेटलावद,थांदला,मेधनगर,झाबुआ होते हुए उने पेतृक गांव माछलीया स्थित निवास पर लाया गया। रास्ते मे जगह जगह श्री भुरीया की पार्थिव देह पर नागरीको ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजली दी।शवयात्रा माछलीया स्थित उनके निवास से निकली व सुनार नदी के तट पर राजकीय सम्मान के साथ वंेदिक मंत्रोच्चार के बिच की गयी। मुख्यमंत्री श्री चोहान , केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत जनप्रतिनिधि सहीत हजारो की संख्या मे ग्रामीणो ने भाग लीया व पुष्पांजली अर्पित की। ज्ञात हे कि सांसद श्री भुरीया का बीमारी के बाद दिल्ली मे निधन होगया थां। अंत्येष्ठी के पश्चात शोक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमुत्री श्री चोहान ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा की स्व दिलीपसिह भुरीया आदिवासीयो के मसीहा थे। उन्हाने जिवनभर आदिवसीयो के हितो व कल्याण के संघर्ष किया।उन्होने इमानदारी पुर्वक अपने र्कतव्यो का निर्वाहन किया उनकी मंशा के अनुरूप् रामदेवरा तीर्थ को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा मे जोडा गयां। केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने कहा की श्री भुरीया के निधन से अपुरणीय क्षति हुई हे वे जीवटता,संघर्षशीलता एवं कर्मठता के धनी थे।उनके सपनो को साकार करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी।सांसद नंदकुमार सिह चोहान ने श्री भुरीया के निधन पर शोक व्यक्त किया व शौक संतप्त परिवार को ढांढसा बंधाया।
नगर भाजपा मंडल ने भूरिया जी को दी श्रद्धाजलि अर्पित की भावांजलि
झाबुआ---क्षेत्रीय सांसद एवं आदिवासी समाज के राष्ट्रीय नेता दिलीपसिंह भूरिया के दुखद निधन पर गुरूवार को स्थानीय बस स्टेंड स्थित फव्वारा चैक पर भाजपा नगर मंडल की ओर से उनके पार्थिव शरीर पर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार के नेतृत्व में माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई । जैसे ही भूरिया जी को लेकर मोक्ष रथ पहूंचा दिलीपसिंह भूरिया जिंदाबाद के नारों के साथ वातावरण गुंजायमान हो उठा । गोपालसिंह पंवार, दोलत भावसार, श्रीमती रैलम चैहान,संभागीय मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, ओम प्रकाष शर्मा, निर्मला अजनार, सीमा सोलंकी, संगीता पंवार, पण्डित महेन्द्र तिवारी,बाबुलाल अग्रवाल, अमीतषर्मा, अमीत पंवार, राजेन्द्र सोनी सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों ने नमन कर माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धां सुमन अर्पित किये ।
व्यापारी संघ ने श्रद्धासुमन अर्पित किये-
सकल व्यापारी संघ के सचिव कमलेष पटेल, उपाध्यक्ष जीवन पडियार नंेतृत्व में स्थानीय जेन चोराहे पर श्री भूरिया के पार्थिक शरीर को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मीय शांति की प्रार्थना की गई ।
मन के मंथन से भगवत प्राप्ति सहज ही उपलब्ध होती है- पण्डित प्रेमनारायण पौराणिक, भागवत कथा के आठवें दिन किया गया महायज्ञ
झाबुआ---देवी भागवत कथा का गुढ रहस्य ऐसा है कि जितना अधिक भक्ति एवं श्रद्धा में आराध्या का जप तप सेवा करोगें मां की उतनी ही अधिक कृपा प्राप्त होगी। भागवत कथा मोक्ष दायिनी मंदाकीनी है, इसमें जितना अधिक गोता लगाओंगे, उतने ही अधिक आध्यात्मिक एवं शांति रूपी रत्नों की प्राप्ति होगी । मां जगदम्बा के सती स्वरूप का स्मरण करने मात्र से ही पापों का क्षय होकर पूण्यों का उदय होता है । सती के शव को लेकर भगवान ओढरदाणी जब जारहे थे तब विष्णु के चक्र से सती के अंगों के टूकडे होकर जहां जहां गिरे वहा षक्तिपीठ की स्थापना हुई है । 108 स्थानों पर सती के अंगों के शक्तिपीठ बहुत ही चमत्कारिक एवं इच्छापूर्ण करने वालें है इनके दर्षन स्मरण मात्र से ही पापों से मुक्ति मिल जाती है ।उक्त सारगर्भित प्रवचन देवी भागवत कथा के आठवें दिन विवेकानंद कालोनी स्थित श्री उमापति महादेव मंदिर में पण्डित प्रेमनारायण पौराणिक ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहीं । उन्होने भगवती के प्राकट्य का संगीतमय वर्णन करते हुए महासती सावित्री की मर्मस्पर्षी कथा का वर्णन करते हुए कहा कि सती में वह शक्ति होती है कि वह ब्रह्माण्ड तक को चुनौति दे सकती ह। । पति को परमात्मा मान कर मन वचन एवं कर्म के साथ सतीधर्म निभाने वाली सावित्री ने अपने पति सत्यवान के प्राण साक्षात यमराज से वापस लाकर एक आदर्ष नारी की मिसाल प्रस्तुत की है । सतियों का नमन भी मन को शांति प्रदान करता है। श्री पोराणिक ने आगे कहा कि पुराण भगवान से मिलने का सुगम साधन है । जिस प्रकार दुध को मथ कर नवनीत उत्पन्न होता है उसी प्रकार मन के मंथन से भगवत प्राप्ति सहज ही उपलब्ध होती है । उन्होने कथा के दौरान कहा कि जिस प्रकार दुध में मक्खन, लकडी में उर्जा, व्याप्त है वेसे ही आत्मा में भी परमात्मा व्याप्त होता है, आवष्यकता सिर्फ इस बात की है कि हमारे मन में दृढ संकल्प हो और परमात्मा पर पूर्ण विष्वास हो तो आराधना,साधना साकार हो जाती हे । देवी भागवत कथा में बडी संख्या में महिलाओं का तांता उमापति महादेव मंदिर पर लग रहा है । नौ दिवसीय भागवत कथा के आठवें दिन मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप का विस्तार से वर्णन करते हुए पण्डित पौराणिक ने आव्हान किया कि अपने निवास एवं उसके परिसर की स्वच्छता हमेषा बनाई्र रखना चाहिये । जहां स्वच्छता होती हे वहां परमात्मा का वास होता है।उन्होने मनों में व्याप्त दुर्भावनाओं, लालच, झुट, कपट, चुगली को मानव मन का सबसे बडा शत्रु बताते हुए कहा कि जिस का मन निर्मल रहता है देवी मां की कृपा उस परिवार में सर्दव बरसती है।किया गया दुर्गा महायज्ञ देवी भागवत कथा के आंठवे दिन माता जी दरबार में दुर्गा महायज्ञ का मंदिर परिसर में अनुष्ठान किया गया । विद्वान पडित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ वैदिक विधि से हवन करवाया गया जिसमें मनोज भाटी एवं मोहनलाल व्यास द्वारा सपत्नीक आहूतियां अर्पित की गई । दोपहर साढे बारह बजे यज्ञ की पूर्णाहूति सम्पन्न हुई तथा आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया । यज्ञ के दोरान बडी संख्या में महिलाएं एवं श्रद्धालुजन उपस्थित थे ।श्रीमती विद्या व्यास द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार को श्री देवी कथा का धुमधाम से समापन होगा तथा भंडारा प्रसादी का आयोजन भी उमापति मंदिर पर किया गया है ।
नशीली दवाईयों के सेवन से होती है शारिरिक, आर्थिक एवं मानसिक हानि - पालीवालजी
झाबुआ---अंतराष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जुन पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम रजला के श्रीकृष्ण प्रणामी मन्दिर प्रांगण में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । यह आयोजन सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग झाबुआ के मार्गदर्शन में म.प्र.जन अभियान परिषद् की सामाजिक संस्थाए ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रजला, आसरा परर्मािर्थक ट्रस्ट झाबुआ, देवल शिक्षा एवं समाज समिति नवापाडा, श्री प्राणनाथ निजानंद सेवा समिति रजला द्वारा रखा गया । जिसमें मुख्य अतिथि जिला जन अभियान समिति उपाध्यक्ष श्री शांतिलाल पालीवाल, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मार्केटिंग अध्यक्ष श्री सोमसिंह सोलंकी ने की । कार्यक्रम की रूपरेखा जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक श्री वीरेन्द्रसिंह ठाकुर द्वारा बताई गई । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति कमला सौलंकी, श्रीमति केशरी हिहोर, अमरसिंह देवल, मुनिया हिहोर, राजु हिहोर, यशवंत भण्डारी उपस्थित हुए। पलीवाल जी द्वारा कार्यक्रम उदबोधन में कहा कि नशा बहुत ही खराब चीज होती है जिसके सेवन से सामाजिक , आर्थिक , शारिरिक एवं मानसिक हानि होती है जो व्यक्ति नशीली चीजो का सेवन करता है उसका समाज उसके परिवार पर बुरा प्रभाव पडता है। आज की युवा पीढी में नशीली चीजो का सेवन अधिक मात्रा में किया जा रहा है जिससे आपने देश में विकास की धारा को गति नही मिल पा रही है। आप अपने गांव में इन नशीली वस्तुओं का सेवन करने वाले ग्रामीणों को जागरूक करें एवं इसका त्याग करवाने के लिए संकल्प दिलवाए। इस शिविर में डा0 रमेश भायल एवं डा0 श्रीमति मीना भायल एवं उनके स्टाॅफ के साथीगण द्वारा 155 ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ दिलवाया ।
भूरिया के अंतिम संस्कार में षामिल हुए कांग्रेसजन
झाबुआ---आदिवासी नेता एवं झाबुआ - रतलाम संसदीय क्षैत्र के जुझारू सांसद स्व. दिलीपसिंह भूरिया के अंतिम संस्कार में पूर्व सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में झाबुआ जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता सहित जिले के तथा इस संसदीय क्षैत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने स्व. भूरिया के गृह ग्राम माछलिया में पहुंचकर उनके अंतिम संस्कार में षामिल हुए। कांतिलाल भूरिया ने स्व. दिलीपसिंह भूरिया के कांग्रेस में रहते पांच बार इस क्षैत्र से सांसद चुने जाने एवं कांग्रेस की रीति नीतियों के अनुरूप संसदीय क्षैत्र के विकास में तथा कांग्रेस के संस्कारवान नीतियों एवं कार्यक्रमों की अवधारणा करते हुए सांसद पद पर रहते हुए आदिवासीयों एवं क्षैत्र के विकास में जो योगदान दिया तथा संगठन में सामूहिक नेतृत्व के प्रति जो मार्गदर्षन एवं अपनत्व प्रदान किया उसके संस्मरण सुनाते हुए कांतिलाल भूरिया ने अश्रुपुरित श्रद्धांजलि देते हुए आदिवासी रस्म रिवाजों को पूर्ण कर उनके दुखद निधन पर गहन षोक व्यक्त किया। अंतिम संस्कार में जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता तथा जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, पूर्व जिलाध्यक्षद्वय सुरेषचंद्र जैन, षांतिलाल पडियार, वरिश्ठ कांग्रेस नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, रमेष डोषी, जिला कंाग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव, हर्श भटट, वालसिंह मेडा, राजेष भटट, आषीश भूरिया, जितेन्द्र्र अिग्नहोत्री, हेमचंद्र डामोर, षंकरसिंह भूरिया, प्रकाष रांका, राजेन्द्र अग्निहोत्री, विनय भाबर, कोमलसिंह डामोर, गौरव सक्सेना, विजय भाबर, बबलू कटारा, विरेन्द्र मोदी, अनिल संघवी, नाथूभाई ठेकेदार, जय मुणिया, हरिराम गिरधाणी, आनंदी पडियार, सुभाश गेहलोत, ऋशि डोडियार, प्रकाष जैन, मनोहर भंडारी, विजय पांडे, कालूभाई सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया।
जिला कांग्रेस ने मांगा केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का इस्तीफा
झाबुआ---केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी द्वारा दोहरे मापदंड रखते हुए लोकसभा निर्वाचन में नामजदगी का पर्चा दाखिल करने में षैक्षणिक योग्यता की जो भ्रामक जानकारी निर्वाचन आयोग को दी गई इस पर एक याचिका में न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए याचिका को स्वीकार की है और इसके चलते स्मृति ईरानी के तथाकथित आचरण के साथ केन्द्रीय मंत्री सुशमा स्वराज तथा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बाद महाराश्ट्र की महिला बाल विकास कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे पर 206 करोड रूपये का भ्रश्टाचार एसीबी में प्रस्तुत हुआ है को लेकर देष में जो जनआक्रोष भाजपा षासन के प्रति प्रकट हो रहा है उसको देखते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया एवं झाबुआ जिला कांग्रेस ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों की भत्र्सना करते हुए तथाकथित मंत्रियों का इस्तीफा लेने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि भाजपा का दोहरा चरित्र देष की दिषा एवं दषा को अद्योगति में ले जाने से बाज नही आ रहे है। वही मध्यप्रदेष सरकार में भी भ्रश्टाचार एवं डीमेट घोटाला जैसे गंभीर मामले आम लोगों एवं न्यायालय में आये है बावजूद इसके भ्रश्ट तत्वों को षिवराज संरकार संरक्षण प्रदान कर रही है जो निंदनीय होकर कांग्रेस को आंदोलन करने के लिये मजबूर करेगा एवं ऐसे मुददे जनता के बीच में रखकर कांग्रेस स्थिति स्पश्ट करेंगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, विक्रांत भूरिया, राजेष भटट, हेमचंद्र डामोर, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री प्रवक्ता आचार्य नामदेव व हर्श भटट आदि ने इन दागी मंत्रियों से इस्तीफे की मांग की है यदि इनका इस्तीफा मंजूर नही होता है तो कांग्रेस सडको पर उतरकर भी आंदोलन करने से बाज नही आयेगी।
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान आर.सेटी के भवन का लोकार्पण 27 जून को
झाबुआ---बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान आर.सेटी के नव निर्मित भवन का शुभारंभ आज 27 जून को होगा। शुभारंभ कार्यक्रम बड़ौदा आर सेटी भवन माधोपुरा झाबुआ में प्रातः 11 बजे से श्री नागेश श्रीवास्तव महाप्रबंधक बैंक आफ बडौदा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा।
घरेलु गेस के व्यवसायीक उपयोग करने पर होगी कार्यवाही
झाबुआ---जिला आपूर्ति अधिकारी श्री खांन ने जिले के घरेलू गैस उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे घरेलू गैस का उपयोग व्यावसायिक संस्थाओं पर नहीं करे। जांच के दौरान यदि घरेलू गैस का उपयोग व्यावसायिक संस्थानों पर करते पाये गये तो आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
मां बेटी बिना बताए घर से गायब
झाबुआ---फरियादी लच्छु पिता चम्पालाल राठौर उम्र 39 वर्ष निवासी अंतरवेलिया ने बताया कि ताराबाई पति लच्छु उम्र 35 वर्ष, कु. निकीता पिता लच्छु उम्र 11 वर्ष अपने घर से बिना बताये कहीं चली गई। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में गुम इंसान क्र0 4/15 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बिजली का तार गिरने से मोत
झाबुआ--- फरियादी मकन पिता वालसिंह डामोर उम्र 40 वर्ष निवासी पलासडोर ने बताया कि बिजीया पिता कवरा भाबोर उम्र 13 वर्ष आम बीनने गया था कि अचानक बिजली के तार उपर गिरने से मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्रमांक 23/15, धारा 174 जा0फौ0 कायम किया गया।
सिर मे चोट पहुचाकर की हत्या
झाबुआ---फरियादी भीमा पिता दुलिया परमार उम्र 23 वर्ष निवासी बिचोली ने बताया कि फरियादी का पिता दुलिया परमार उम्र 40 वर्ष घर से बरसाती लेने का कहकर कल्याणपुरा गया था जो घर वापस नहीं आया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिर में चोट पंहुचाकर हत्या कर दी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 122/15, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दिवार मे सेंध लगाकर की चोरी
झाबुआ---फरियादी राजकुमार पिता जोखला डामोर उम्र 40 वर्ष निवासी कल्याणपुरा ने बताया कि अज्ञात बदमाश फरियादी के घर की दीवार खोदकर घर में बंधी 05 बकरी, चांदी की पायल व नगदी रू0 5000/- चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 120/15, धारा 457,380 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें