शीर्ष भारतीय महिला बैडमिंटन जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने गुरुवार को जारी विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की ताजा रैंकिंग में दोबारा अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली। ताजा रैंकिंग में ज्वाला-अश्विनी की जोड़ी ने 13वां स्थान हासिल किया। विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली ज्वाला-अश्विनी की जोड़ी ने इस वर्ष अमेरिकी ओपन ग्रांप्री. के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।
अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल वर्ग में फाइनल तक का सफर तय करने वाली मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी की जोड़ी ने भी दो स्थानों की छलांग लगाते हुए 24वीं वरीयता हासिल की। इस बीच एकल वर्ग में देश के शीर्ष खिलाड़ियों ने अपनी वरीयता बरकरार रखी है। ओलम्पिक विजेता सायना नेहवाल महिला एकल वर्ग में दूसरे और पी. वी. सिंधू 14वें पायदान पर जमी हुई हैं। पुरुष एकल वर्ग में किदांबी श्रीकांत तीसरे, पारुपल्ली कश्यप 10वें और एच. एस. प्रनॉय 12वें पायदान पर बने हुए हैं। भारतीय खिलाड़ी इस समय जारी कनाडा ओपन ग्रांप्री. में हिस्सा ले रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें