जिले में उचित मूल्य की 112 नई दुकानें खोली जायेंगी
खण्डवा 26 जून,2015 - प्रदेष सरकार ने नागरिकों की सुविधा के लिए अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत यह व्यवस्था लागू की है कि हर पंचायत में कम से कम एक उचित मूल्य की दुकान होगी। पंचायत में 800 से अधिक परिवार होने पर एक अतिरिक्त दुकान खोली जा सकेगी। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे ने बताया कि इस नई व्यवस्था के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 112 नई दुकाने स्थापित की जाना है। उन्होंने बताया कि खण्डवा विकासखण्ड में 20, छैगांवमाखन में 15, पंधाना में 25, पुनासा में 16 , हरसूद में 11, बलड़ी में 9 तथा खालवा में 16 दुकाने खोली जाएगी। खण्डवा विकासखण्ड की पंचायत रामपुरी, आमोदा, बेडियाव, बेनपुरा, भैंसावा, भकराड़ा, भावसिंगपुरा, डोरानी, डोंगरगांव, गोकूल गांव, हापला, जामली मंूदी, जामनी रैयत, कवेष्वर, माखनी बुजूर्ग, पलकना, पिपल्या, पिपल्या तहार, सिरपुर, व तिरंदाजपुर में ये उचित मूल्य की नई दुकानें खोली जाएगी। छैगांवमाखन विकासखण्ड की पंचायत आबूद, अंजटी, बेडियावखुर्द, बरखेडी, बडियाग्यासुर, देलगांव, कालज्याखेड़ी, कोलाडीट, कोदवार,लखनगांव, नावली, रेवाड़ा, रोहनाई, सोनूद, संगवाड़ा, टाकलीमोरी, पंधाना विकासखण्ड की पंचायत भूतनीरैयत, बरार, बलरामपुर, भिलाईखेडा, बोरखेडाखुर्द, बडगांवपिपलोद, चांदपुर, छनेरा, हाडियाखेडा, गोलखेडा, गुजरीखेडा, इस्लामपुर, जामनीराजगढ, लछोराकला, नानखेडा, मांडवा, मोहनपुर, भवरला, राजोरा, षेखपुरा, सेंगवाल, सारोला, पिपरहट्टी, पाचंबा, पावईखुर्द में उचित मूल्य की नई दुकाने खोली जाएगी। इसी तरह विकासखण्ड पुनासा की खैगाव, बडनगर रैयत, केवलाखुर्द, बिजोरामाफी, बिलाया, बिल्लौराबुजुर्ग, रिछी, चिकटीखाल, फिफरीमाल, हरवंषपुरा, सैलानी, दामखेड़ाकला, दूधवास, देवला रैयत, जामनिया, अंजनियाखुर्द पंचायतों में उचित मूल्य की नई दुकाने खोली जाएगी। विकासखण्ड हरसूद की बहेडी रैयत, कोडियाखेडा, गोगलरैयत, दिनकरपुरा, भवरली, भवानिया, रामपुरी, ष्षाहपुरामाल, डोटखेडा, छापाकुण्ड, तोरनिया पंचायतों में उचित मूल्य की नई दुकाने खोली जाएगी। विकासखण्ड बलडी (किल्लौद) की कुक्षी, फेफरियाकला, डाबरी, जैतापुरकला, लछोरामाल, बरमलाय, झागरिया, झीगादड, रोसडमाल पंचायतों में उचित मूल्य की नई दुकाने खोली जाएगी। विकासखण्ड खालवा की खोरदा, बाराकुण्ड, कालाआमकला, कुम्हारखेडा, भोजूढाना, पटालदा, रन्हाई, सावलीखेडा, जामन्यासरसरी, जामन्याखुर्द, लंगोटी, आवल्या(नागोतार), चैनपुरसरकार, देवलीखुर्द, नामापुर, जोगीबेड़ा पंचायतों में उचित मूल्य की नई दुकाने खोली जाएगी। । आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे ने बताया कि मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश, 2015 के अनुसार जिले में जो नवीन राशन दुकाने खोली जाना है, इसके लिये ग्रामीण क्षेत्र में उचित मूल्य दुकान का आवंटन हेतु जो संस्थाऐ पात्र होगी, उनमें प्राथमिक कृषि सहकारी समिति, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति जो जिला सहकारी केन्द्रीय बैक से सम्बध्द हो, विपणन सहकारी समिति जो कि मध्यप्रदेश राज्य विपणन सहकारी संघ मर्यादित की सदस्य हो, संयुक्त वन प्रंबधन समिति या लघु वनोपज सहकारी समिति तथा महिला स्व-सहायता समूह को शामिल किया गया है। इसके लिए आवेदन पत्र अनुविभागीय कार्यालय में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से संपर्क कर कार्यालयीन समय में प्राप्त कियां जा सकेगा। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथी 5 जुलाई 2015 रहेगी । ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी ब्लाक खालवा में सेल्समैन की षैक्षणिक योग्यता 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होगी तथा अन्य सभी स्थानों हेतु कक्षा 12 वी पास की अनिवार्यता रखी गई है। महिला समिति या महिला स्व सहायता समूह को 33 प्रतिषत आरक्षण का लाभ दिया जायेगा । महिला स्व सहायता समूह का पंजीयन एक वर्ष पुराना होने की अनिवार्यता एवं संबंधित पंचायत की निवासी होना अनिवार्य रहेगा । समूह के पास दुकान संचालन हेतु दुकान हेतु आवंटित खाद्यान्न उठाव हेतु राषि दो माह के बराबर होना अनिवार्य होकर केरोसीन भंडारण हेतु टेंक या बेरलो की भी अनिवार्यता रखी गई है । एक उचित मूल्य दुकानं हेतु एक से अधिक पात्रता रखने वाले आवेदन पत्र प्राप्त होने पर लाटरी के माध्यम से आवंटन की कार्यवाही कीं जायेगी ।
शहर के मुख्य मार्ग वन-वे घोषित, घण्टाघर क्षेत्र होगा नो पार्किंग जोन, जिला दण्डाधिकारी ने जारी किए आदेष
खण्डवा 26 जून,2015 - खण्डवा शहर की यातायात व्यवस्था को सूचारू व सुगम बनाने के लिए कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी डॉ. एम.के.अग्रवाल ने आदेष जारी कर घण्टाघर पार्क के दोनों और के क्षेत्र को नो पार्किंग जोन घोषित किया है। जारी आदेष के अनुसार केवलराम से फूल गली होते हुए टपालचाल चौराहे तक दो पहिये व चार पहिये वाहन जा सकते है, जबकि टपालचाल चौराहे से फूलगली से होते हुए केवलराम तरफ जाने वाला यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा कहारवाड़ी से खारा कुआं होते हुए जुम्मन टेलर वाली रोड पर दो पहिया व चार पहिया वाहन जा सकेंगे, जबकि जुम्मन टेलर रोड से कहारवाडी जाने वाला यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस प्रकार यह दोनों मार्ग एकांगी मार्ग घोषित किए गए। जारी आदेष के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शासकीय खाद्यान्न सामग्री पहॅुचाने के लिए जाने वाले वाहन इन प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे। एकांगी मार्ग घोषित करने संबंधी यह प्रतिबंध प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक लागू रहेंगे।
सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने खालवा व हरसूद क्षेत्र का किया दौरा
- बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को दिया गया कारण बताओ सूचना पत्र
खण्डवा 26 जून,2015 - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री अमित तोमर ने हरसूद एवं खालवा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतो का दौरा कर वहां मनरेगा एवं वाटरशेड योजना के कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान ग्राम पंचायत सडियापानी पुलिया आबादी, सडियापानी सरकार, धनोरा, खमलाय, पटाजन आदि का भ्रमण किया एवं मनरेगा अन्तर्गत निर्माणधीन अनाज गोदाम, खेत सडक, सुदूर सडक, पशुशेड, पंच-परमेश्वर मार्ग, आंतरिक मार्ग, स्वच्छ भारत अभियान अन्तर्गत निर्मित शौचालय एवं वाटरशेड अन्तर्गत निर्मित स्टापडेम, चेकडेम, बोल्डर चेक आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने ग्राम पंचायत सडियापानी में निर्माणाधीन अनाज गोदाम को शीघ्र पूर्ण कराने समस्त शौचालयो में ओवरहेड टेंक व वाशवेसिन अनिवार्य रूप से बनवाने के निर्देश दिये गये। श्री तोमर ने खेत सडक एवं सुदूर सडक के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने स्टापडेमो का निरीक्षण भी किया व उनकी उपयोगिता व ग्रामीणो को मिलने वाले लाभ की जानकारी भी संबंधित अधिकारियों से ली गई। इसके साथ ही उन्होंने हरसूद में जनपद पंचायत के उपयंत्रियो व सहायक विकास विस्तार अधिकारियों की बैठक आयोजित कर विभिन्न योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में अनुपस्थित रहने पर जनपद पंचायत हरसूद के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी शिवराज करोरिया व सहायक विकास विस्तार अधिकारी अब्रहिम तिरकी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। बैठक के दौरान समस्त कपिलधारा कूपो को तीन माह में पूर्ण करने व ग्राम पंचायत में समस्त कार्य पूर्ण होने के उपरांत ही नवीन कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये। साथ ही आवास मिशन व केश शिल्प योजना की प्रगति की समीक्षा भी की गई। भ्रमण के दौरान सीईओ, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री प्रमोद त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी वाटरशेड श्री राजेन्द्र कोेसरिया, जनपद पंचायत पुनासा श्री मुवेल, सहायक यंत्री मनरेगा श्री विमल कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
आशापुर व खेड़ी विद्यालय में अध्यापन हेतु आवेदन आमंत्रित
खण्डवा 26 जून,2015 - शासकीय कन्या षिक्षा परिसर खेड़ी एवं आषापुर में माध्यमिक कक्षाओं में अध्यापन के लिए उच्च श्रेणी षिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छु क षिक्षक अपने सहमति पत्र कार्यालयीन समय में 1 जुलाई तक प्राचार्य शासकीय कन्या षिक्षा परिसर आषापुर व खेडी में जमा करा सकते है। विज्ञान, गणित व अंग्रेजी विषय वाले षिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पद के लिए आवेदन आमंत्रित
खण्डवा 26 जून,2015 - परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना छैगांव माखन ने बताया कि परियोजना के तहत रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के तीन पद सोनगीर क्रमांक 1, मगरिया व हिरापुर आंगनवाड़ी में रिक्त है जबकि आंगनवाड़ी सहायिका के 8 पद क्रमषः बडीयाग्यासुर, चिचगोहन, सहेजला, दुगवाड़ा, पनाली, लखनगांव, खारवा, व तलवाड़ीया में रिक्त है। कार्यकर्ता पद के लिए आवेदक को कक्षा 12 वीं तथा सहायिक पद के लिए 5 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवष्यक है। उन्होंने बताया कि यह पद पूर्णतः अस्थाई है तथा इन पदो ंके लिए मानदेय के रूप में कार्यकर्ता को 3 हजार व सहायिका को 2 हजार रूपये भुगतान किए जायेंगे। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा आवेदिका को संबंधी ग्राम का स्थाई निवासी होना चाहिए। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए परियोजना कार्यालय में कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा खण्डवा शहरीय परियोजना में भी कार्यकर्ता के 3 पद व सहायिका का 1 पद रिक्त है। कार्यकर्ता के पद हरीगंज वार्ड क्रमांक 42 के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 78, रंजीत वार्ड क्रमांक 2 के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 7 तथा संत बिनोवा भावे वार्ड क्रमांक 7 के आंगनवाड़ी के केन्द्र क्रमांक 22 में रिक्त है, जबकि सहायिका का पद पदम कुण्ड वार्ड क्रमांक 29 स्थित फकीर मोहल्ला के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 104 में रिक्त है। इसके लिए मानदेय के रूप में कार्यकर्ता को 5 हजार रूपये व सहायिका को 2500 रूपये दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई है। आवेदक का नाम संबंधी वार्ड की मतदाता सूची में होना अनिवार्य है। नाम न होने पर आवेदक को तहसीलदार या एसडीएम द्वारा जारी वार्ड निवासी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
पिछड़े वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति के प्रस्ताव भेजने की तिथि 30 जून तक बढ़ी
खण्डवा 26 जून,2015 - राज्य शासन ने पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति देने के लिये भेजे जाने वाले प्रस्ताव की तिथि 30 जून तक बढ़ा दी है। इस संबंध में सभी शिक्षण संस्थाओं को आदेश जारी कर दिये गये हैं। पूर्व में पिछड़े वर्ग की छात्रवृत्ति के प्रस्ताव भेजने की तिथि 22 जून तय की गई थी। अपरिहार्य कारणों से संस्थाओं द्वारा अनेक छात्र-छात्राओं के प्रस्ताव पिछड़ा वर्ग संचालनालय को नहीं भेजे जा सके थे। शासन ने नये आदेश जारी कर छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरण 30 जून तक अनिवार्य रूप से भेजने के निर्देश सभी शिक्षण संस्थाओं को दिये हैं। इन प्रकरणों की स्वीकृति और अस्वीकृति की तारीख 7 जुलाई तय की गई है।
कक्षा 12 वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों को मिलेंगे लेपटाप
खण्डवा 26 जून,2015 - राज्य शासन की नीति के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित वर्ष 2015 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों को लेपटाप क्रय करने के लिये पच्चीस हजार रूपये की राशि दी जायेगी । इस साल प्रदेश में करीब दस हजार से अधिक छात्र इस श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं । लेपटाप विरण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आगामी 5 जुलाई को भोपाल में राज्यस्तरीय समारोह में किया जायेगा । समारोह भोपाल के लाल परेड पर स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा । लोक शिक्षण विभाग द्वारा इसके लिये व्यापक तैयारियां आरंभ कर दी गई है । समारोह में भाग लेने के लिये भोपाल जाने वाले छात्रों को लाने-ले जाने की पूरी व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की जायेगी ।
खंडवा जिले में अब तक हो चुकी है सामान्य से अधिक वर्षा
खण्डवा 26 जून,2015 - प्रदेश में 1 से 25 जून, 2015 तक 28 जिले में सामान्य से अधिक, 11 जिलों में सामान्य, 10 जिलों में कम एवं 2 जिलों में अल्प वर्षा हुई है। सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिलों में खण्डवा, के साथ साथ बालाघाट, छिंदवाड़ा, मण्डला, डिण्डोरी, नरसिंहपुर, छतरपुर, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मुरैना, गुना, भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, होशंगाबाद तथा बैतूल शामिल हैं। सामान्य वर्षा वाले जिलों में जबलपुर, कटनी, सिवनी, टीकमगढ़, सीधी, सतना, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया एवं विदिशा शामिल हैं। कम वर्षा वाले जिलों में सागर, दमोह, पन्ना, सिंगरोली, अनूपपुर, उमरिया, बुरहानपुर, श्योपुर, भिण्ड और हरदा शामिल हैं। अल्प वर्षा वाले जिले शहडोल तथा रीवा हैं।
जिले में चलेंगी तेज हवाएं
खण्डवा 26 जून,2015 - मौसम विभाग के भोपाल केन्द्र ने आगामी 48 घंटे में प्रदेश में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। जिन जिलों में भारी वर्षा का अनुमान है, उनमें बड़वानी, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, उज्जैन, रतलाम, आगर, मंदसौर एवं नीमच शामिल है। जिन जिलों में हवा की औसत गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी, उनमें खण्डवा, इंदौर, खरगोन, हरदा, बैतूल, बुरहानपुर, शाजापुर, देवास, गुना तथा राजगढ़ शामिल हैं। संचालक कृषि श्री मोहनलाल ने सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे जिन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गयी है, उनमें तत्काल किसानों को अवगत करवाये कि फिलहाल बुआई का कार्य न किया जाये। जिन खेतों में बोनी के बाद अंकुरण हो गया है, वहाँ पानी न भरा रहे अन्यथा पौधों को नुकसान हो सकता है। इन खेतों में जल निकास के प्रबंध किये गये। इसके अलावा किसानों को आगामी बुआई रिज एण्ड फरो (मेड-फूड) विधि से करवाने की सलाह भी दी गई है। अन्य जिलों में भी इसी प्रकार की सलाह प्रसार कार्यकर्ताओं तथा अन्य प्रचार माध्यमों से प्रसारित करवायी जा रही है।
मासिक लोक अदालत आज
खण्डवा 26 जून,2015 - मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरणों की मासिक नेषनल लोक अदालत 27 जून को आयोजित की जाएगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री हेमन्त कुमार यादव ने बताया कि यह आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीष तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गौरीषंकर दुबे के मार्गदर्षन में सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में मोटर दुर्घटना, दावा अधिकरण के राजी नामा योग्य प्रकरणों के निराकरण के लिए विषेष न्यायाधीष श्रीमति शषिकला चन्द्रा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री हेमन्त कुमार यादव ने बताया कि गत दिनों जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री दुबे की अध्यक्षता में आयोजित बैठकों में न्यू इंडिया इन्ष्योरेन्स, ओरिएन्टल इन्ष्योरेन्स, नेषनल इन्ष्योरेन्स, श्रीराम इन्ष्योरेन्स, इफको टोकियो इन्ष्योरेन्स, युनाईटेड इन्ष्योरेन्स, कम्पनी के प्रतिनिधियों को मासिक नेषनल लोक अदालत में मोटर, दुर्घटना, दावा प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण के निर्देष दिए जा चुकें है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें