मध्यान्ह भोजन बन्द मिला तो होगी कार्यवाही-कलेक्टर
- कलेक्टर ने स्कूल तथा आंगनवाडी केन्द्रों का किया निरीक्षण
पन्ना 25 जून 15/विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने पन्ना विकासखण्ड का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम इटवाखास, रमखिरिया तथा राजापुर में आंगनवाडी केन्द्र एवं स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शालाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति अत्यंत कम पायी गई। शालाओं में मध्यान्ह भोजन का वितरण भी नही पाया गया। कलेक्टर ने इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि 16 जून से स्कूल खुल गए हैं। इसके बावजूद बच्चों की उपस्थिति तथा मध्यान्ह भोजन का वितरण न होना लापरवाही दर्शाता है। यदि किसी भी स्कूल में मध्यान्ह भोजन बन्द मिला तो कडी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शाला भवनों की साफ सफाई, पुस्तक वितरण, शौचालय निर्माण तथा शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्राथमिक तथा माध्यमिक शाला रमखिरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो शिक्षक उपस्थित थे किन्तु विद्यार्थी उपस्थित नही थे। शाला में मध्यान्ह भोजन का वितरण भी बन्द पाया गया। कलेक्टर ने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के अभिभावकों से सम्पर्क करके दर्ज बच्चों की शाला में उपस्थिति सुनिश्चित करें। शाला को साफ सुथरा रखें। उन्होंने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मध्यान्ह भोजन में अनियमितता बरतने वाले समूह को पृथक करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने शौचालय निर्माण का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित उपयंत्री ने बताया कि एक सप्ताह में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने भ्रमण के दौरान आमजनता से मिलकर उनकी रोजमर्रा की समस्याएं भी सुनी। मौके पर उपस्थित अधिकारियों को शासन से जुडी समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चैहान ने भ्रमण के दौरान ग्रामीण अंचलों के विद्यालयों, आंगनवाडी केन्द्रांे का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीण अंचलों में शासकीय सेवा दे रहे मैदानी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपने निर्धारित मुख्यालय पर रहकर दायित्वों का निर्वहन करें। शासकीय दायित्वों के निर्वहन में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। विद्यालयों में शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
जिले में अब तक 41.9 मि.मी. वर्षा दर्ज
पन्ना 25 जून 15/जिले में एक जून से अब तक कुल 41.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि 25 जून को तहसील पन्ना में 8 मि.मी., गुनौर में 20 मि.मी., पवई में 37 मि.मी., शाहनगर मंें 2 मि.मी. तथा अजयगढ में 2.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में 53.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 92.5 मि.मी., गुनौर में 33 मि.मी., पवई में 100 मि.मी., शाहनगर में 21.3 मि.मी. तथा अजयगढ में 18.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
राजस्व अधिकारियों की बैठक 27 को
पन्ना 25 जून 15/राजस्व अधिकारियों की बैठक 27 जून को सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। डिप्टी कलेक्टर ने समस्त राजस्व अधिकारियों से कहा है कि एजेण्डा अनुसार जानकारी 23 जून तक चाही गई थी जो आज दिनांक तक अप्राप्त है। उन्होंने निर्देश दिए है कि जानकारी की एक प्रति कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें तथा नियत दिनांक को जानकारी सहित बैठक में उपस्थित हों।
गृह वाटिका मंे साग-भाजी एवं फलों को उन्नत तकनीक से लगाए
पन्ना 25 जून 15/कृषि विज्ञान केन्द्र, पन्ना के डाॅ. बी.एस. किरार, कार्यक्रम समन्वयक, वैज्ञानिक डाॅ. आर. के. सिंह, डाॅ. आर.के. जायसवाल एवं कृषि स्नातक रावें छात्र ने विगत दिवस ग्राम जनवार मे कृषकों के खेतों का भ्रमण के दौरान कृषकों को अपने घरों के आस-पास खाली जमीन के चारों तरफ फेसिंग करके एक व्यवस्थित गृह वाटिका तैयार करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परिवार को ताजे एवं स्वच्छ सब्जियाँ एवं फल आवष्यकतानुसार प्राप्त हो सके। बाडी में साग-भाजी व फल पौधा उगाना वर्तमान में प्रत्येक परिवार की आवष्यकता बन गयी है क्योकि आज बाजार मे मिल रही सब्जियाँ रासायनिक दवाओं से दूषित और कई दिनों की रखी हुयी होने के कारण स्वाद और स्वास्थ्य दोनों में गिरावट आती है। कई बार ऐसा देखा गया है कि सब्जियों को बिक्री के लिये लाने से पहले दूषित या गंदे पानी में धोकर लाते है जिससे मनुष्य में कई प्रकार की बीमारियाँ एवं शारीरिक विकृतियां जन्म लेती है साथ ही मध्यम, गरीब एवं मजदूर अपने परिवार को आवष्यकतानुसार साग-भाजी एवं फल खिलाने से वंचित रहते है। इसलिये कृषक भाई अपने घरांे के आस-पास की जमीन को समतल एवं फेसिंग करें और उसमें क्वारियाँ बनाकर लेआउट तैयार करें। जिसमे उत्तर-पष्चिम दिषा मे पपीता, नीबू, अमरूद, अनार, मुनगा, आम्रपाली आम आदि फलदार पौधें लगाये और क्वारियों मे मौसम के अनुसार साग-भाजियो का चुनाव करें। जिससे सालभर बाडी से ताजी एवं स्वच्छ सब्जियों और फल प्राप्त हो सके। ऐसा करने से जमीन एंव घर के निस्तार पानी का सदुपयोग बेहतर होगा। परिवार के सदस्यों के खाली समय का भी उपयोग होगा, जिससे सब्जियों पर होने वाले व्यय से भी बचा जा सकता है।
बच्चों को स्कूलों में मिलेगा एक जुलाई से दूध
पन्ना 25 जून 15/विद्यार्थियों के पोषण स्तर में सुधार के लिए शासन द्वारा अभिनव प्रयोग किया जा रहा है। सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं एवं आंगनवाडी केन्द्रों के बच्चों को एक जुलाई से दूध दिया जाएगा। बच्चों को सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को मीठा दूध दिया जाएगा। आंगनवाडी तथा प्राथमिक शाला के बच्चों को 10 ग्राम तथा माध्यमिक शाला के बच्चों को 15 ग्राम मिल्क पाउडर से तैयार दूध दिया जाएगा। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने कहा है कि प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र तथा शालाओं में दूध वितरण के लिए जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आवश्यक प्रबंध करें। मध्य प्रदेश सहकारी दुग्ध संघ भोपाल द्वारा विकासखण्ड स्तर पर मिल्क पाउडर प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक शाला में इसकी आपूर्ति के लिए रूट चार्ट तैयार करके इसके परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रत्येक शाला में स्टाक पंजी संधारित कर दूध पाउडर के प्राप्त तथा वितरण की विवरण दर्ज करें। प्रत्येक शाला स्तर पर प्रधानाध्यापक अथवा मध्यान्ह भोजन के लिए प्रभारी शिक्षक को ही दूध वितरण के लिए नोडल अधिकारी घोषित करें। उन्होंने कहा है कि आंगनवाडी केन्द्रों तथा शालाओं में स्व सहायता समूहों के माध्यम से दूध का वितरण सुनिश्चित करें। वितरण के लिए स्वच्छ पानी को गरम करके गुनगुना दूध तैयार करें। वितरण के पूर्व 50 मि.ली. दूध सेम्पल के रूप में जांच के लिए सुरक्षित रखें। दूध का वितरण करने के लिए आवश्यक प्रबंध 20 जून तक सुनिश्चित करें।
ग्राम बुधरोड के विस्थापितों को दिया गया पूरा मुआवजा-क्षेत्र संचालक
पन्ना 25 जून 15/क्षेत्र संचालक पन्ना र्टागर रिजर्व ने बताया है कि ग्राम बुधरोड के कुछ ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर को आवेदन दिया गया है कि बुधरोड में उनके पैकेज की राशि 10 लाख की है। उन्हें मात्र 8 लाख 65 हजार रूपये की राशि प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि ग्राम बुधरोड जो पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के अन्दर स्थित था का विस्थापन वर्ष 2008 में सम्पन्न हुआ है। बुधरोड ग्राम पूरे भारत का 10 लाख के नये पैकेज के तहत विस्थापित पहला ग्राम था। इस ग्राम में कुल 104 परिवार थे जिनको कलेक्टर पन्ना के आदेश 18 जुलाई 2008 के तहत विस्थापन का आदेश जारी हुआ है। ग्राम में स्थित अचल सम्पत्ति, जिसमें कृषि भूमि, कच्चे मकान के मुआवजे की राशि 2 करोड 24 लाख 41 हजार 167 रूपये आंका गया था। वितरित पैकेज की राशि 899.6 लाख के पैकेज की राशि 104 व्यक्तियों में वितरित की गई। जिसके आधार पर प्रत्येक परिवार को न्यूनतम पैकेज राशि 8 लाख 65 हजार रूपये होती है। समस्त राशि सभी संबंधितों को वितरत की गई है। उन्होंने बताया कि अचल सम्पत्ति की आंकलन की गई राशि 2 करोड 24 लाख 41 हजार 167 रूपये भी सभी संबंधित ग्रामीणों को उनकी स्वयं अचल सम्पत्ति की उपलब्धता के आधार पर मुआवजा राशि वितरित की गई है। इस प्रकार बुधरोड के ग्रामीणों में आज की स्थिति में अन्य कोई राशि वितरित नही की जाना है। कही से संबंधित ग्रामीणों को यह भ्रम है कि राशि 10 लाख रूपये के पैकेज का मतलब पूर्ण रूप से 10 लाख की राशि मिलेगी। जबकि व्यवस्था के तहत प्रत्येक परिवार को पात्र 10 लाख की राशि में से चल अचल सम्पत्ति की राशि को घटाकर न्यूनतम पैकेज राशि प्रत्येक परिवार को दिया जाता है जो कि बुधरोड के लिए 8 लाख 65 हजार रूपये प्रति परिवार थी।
मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन न देने पर स्व सहायता समूह होंगे पृथक
पन्ना 25 जून 15/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्रों को निर्देश दिए है कि 16 जून से नियमित मध्यान्ह भोजन निर्धारित मीनू एवं मात्रा के अनुसार गुणवत्तापूर्ण बच्चों को प्रदाय किया जाए। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत अजयगढ के प्राथमिक शाला भटियातरे, प्राथमिक शाला गुठला, प्रा.शा. नयागांव, मा.शा. बालक धरमपुर, प्रा.शा. बालक धरमपुर, मा.शा. खोरा, प्रा.शा. बालक खोरा मा.शा. संस्कृत खोरा प्रा.कन्या शाला खोरा, मा.कन्या शाला खोरा, प्रा.शा. एवं मा.शा. बगहा में मध्यान्ह भोजन बन्द पाया गया। इसी प्रकार जनपद पंचायत पन्ना में प्रा.शा. राजापुर, प्रा. एवं मा.शा. रामकालोनी, प्रा.शा. कडकुलहा, प्रा.शा. गटकपुर, प्रा.शा. देविनटोला, प्रा.शा. नयापुरवा, प्रा.शा. रखेल, प्रा.शा. सूरजपुरा, प्रा.शा. पुखरा, प्रा.शा. एवं मा.शा. सकरिया, प्रा.शा. कुरमियावाला, मा.शा. ककरहटी, प्रा.शा. ककरहटी, प्रा.शा. एवं मा.शा. कन्या ककरहटी, प्रा.शा. ककरहटा, पडेरी, प्रा.शा. लुथियाना पडेरी, प्रा.शा. इंदिरा आवास कालोनी, मा.शा. पटनाकला, प्रा.शा. शंकरगढ, मा.शा. घाट सिमरिया, मा.शा. बिलघाडी तथा प्रा.शा. मडैयन में मध्यान्ह भोजन बन्द पाया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शुक्ला ने इन सभी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन क्रियान्वित कर रहे स्व सहायता समूहों को पृथक करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही समस्त स्व सहायता एवं पालक शिक्षक संघों को निर्देश दिए है कि वह नियमित मध्यान्ह भोजन संचालित करें अन्यथा उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज की जाएगी।
शिक्षा स्थाई समिति की बैठक 27 को
पन्ना 25 जून 15/शिक्षा स्थाई समिति की बैठक सभापति श्री मानवेन्द्र सिंह बुन्देला की अध्यक्षता में 27 जून को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव स्थाई शिक्षा समिति जिला पंचायत पन्ना ने शासकीय एवं अशासकीय सदस्यों से बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
विश्व नशा निवारण दिवस आज
पन्ना 25 जून 15/मादक पदार्थो के सेवन से बचाव के लिए 26 जून को विश्व नशा निवारण दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि विश्व नशा निवारण दिवस पर शिक्षण संस्थाओं में संगोष्ठी एवं वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सभी प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नशा निवारण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करें। समाज के सभी वर्गो में बढती हुई मादक पदार्थो के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए समाज को जागरूक किया जाना आवश्यक है। इसमें नशे की शिकार युवाओं पर विशेष ध्यान केन्द्रित करें। विभिन्न आयोजनों के माध्यम से आमजनता तक नशा मुक्ति का संदेश पहुंचाए।
पत्रकारों पर हमले की घटना शर्मनाक, सुरक्षा की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को भेजा गया ज्ञापन
पन्ना/लोकतंत्र को चैथा स्तभं कहे जाने वाले पत्रकारों पर देश प्रदेश में हो रहे हमलों के विरोध में आज पन्ना जिले के समस्त पत्रकारों ने एकजुट होकर देश के प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन पत्र जिला कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान को सौंपा। सौंपे गए 5 सूत्रीय इस ज्ञापन पत्र में देश भर में पत्रकारों के सुरक्षा के लिए पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट बनाए जाने की मांग की गई है ताकि पत्रकारों को सुरक्षा का अधिकार मिल सके। पत्रकारों की सूचनाओं पर प्रशासन स्तर से त्वरित जांच एवं विशेषकर पत्रकारों पर हमला व सुरक्षा से जुडी सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई है। पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट परिसर मे एकत्र होकर देशभर के अलग अलग हिस्सों में विशेषकर बालाघाट के पत्रकार संदीप कोठारी की नृशंष हत्या के विरोध में काली पट्टी बांध कर पुरजोर विरोध किया। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा क नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि चूंकि पत्रकारों को खबरों की संकलन के लिए विषय परिस्थितियों में काम करना पडता है। ऐसे में उनकी मदद के लिए प्रभावी उपाय करने एवं मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित देश के सभी प्रांतों में भी पत्रकारों के मामले में सीबीआई जांच कराकर दोषियों पर शख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है। देश में शोषित और पीडित वर्ग की बात नेता तथा अधिकारियों तक पहुंचाने वाले पत्रकारों पर हो रहे अपराधों को रोकने के लिए पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को विशेषकर उठाया गया है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार के.के. शर्मा, अरूण सिंह, मध्य प्रदेश श्रमजीवी संघ जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, संभागीय उपाध्यक्ष मुकेश विश्वकर्मा, वर्किंग जनलिस्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जगदीश नामदेव, ई.टी.वी. संवाददाता नितेन्द्र गुरूदेव, शादिक खान, राकेश शर्मा, नदीम खान, नईम खान, महबूब अली, अमित खरे, अरूण शुक्ला, रामदास शर्मा, दीपांत शर्मा, सुशांत चैरसिया, दिनेश शर्मा, टाईगर खान, विकास सेन, अमित रावत, सौरभ साहू, अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा, सतीश जयसवाल, इदरीश खान, मनीष सारस्वत, संजय कुशवाहा एवं ऋषि मिश्रा सहित कई पत्रकार शामिल थे।
पत्रकारों पर हमले की घटना शर्मनाक, सुरक्षा की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को भेजा गया ज्ञापन
पन्ना/लोकतंत्र को चैथा स्तभं कहे जाने वाले पत्रकारों पर देश प्रदेश में हो रहे हमलों के विरोध में आज पन्ना जिले के समस्त पत्रकारों ने एकजुट होकर देश के प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन पत्र जिला कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान को सौंपा। सौंपे गए 5 सूत्रीय इस ज्ञापन पत्र में देश भर में पत्रकारों के सुरक्षा के लिए पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट बनाए जाने की मांग की गई है ताकि पत्रकारों को सुरक्षा का अधिकार मिल सके। पत्रकारों की सूचनाओं पर प्रशासन स्तर से त्वरित जांच एवं विशेषकर पत्रकारों पर हमला व सुरक्षा से जुडी सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई है। पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट परिसर मे एकत्र होकर देशभर के अलग अलग हिस्सों में विशेषकर बालाघाट के पत्रकार संदीप कोठारी की नृशंष हत्या के विरोध में काली पट्टी बांध कर पुरजोर विरोध किया। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा क नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि चूंकि पत्रकारों को खबरों की संकलन के लिए विषय परिस्थितियों में काम करना पडता है। ऐसे में उनकी मदद के लिए प्रभावी उपाय करने एवं मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित देश के सभी प्रांतों में भी पत्रकारों के मामले में सीबीआई जांच कराकर दोषियों पर शख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है। देश में शोषित और पीडित वर्ग की बात नेता तथा अधिकारियों तक पहुंचाने वाले पत्रकारों पर हो रहे अपराधों को रोकने के लिए पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को विशेषकर उठाया गया है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार के.के. शर्मा, अरूण सिंह, मध्य प्रदेश श्रमजीवी संघ जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, संभागीय उपाध्यक्ष मुकेश विश्वकर्मा, वर्किंग जनलिस्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जगदीश नामदेव, ई.टी.वी. संवाददाता नितेन्द्र गुरूदेव, शादिक खान, राकेश शर्मा, नदीम खान, नईम खान, महबूब अली, अमित खरे, अरूण शुक्ला, रामदास शर्मा, दीपांत शर्मा, सुशांत चैरसिया, दिनेश शर्मा, टाईगर खान, विकास सेन, अमित रावत, सौरभ साहू, अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा, सतीश जयसवाल, इदरीश खान, मनीष सारस्वत, संजय कुशवाहा एवं ऋषि मिश्रा सहित कई पत्रकार शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें