सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 जून 2015

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जून)

सीधी क्षेत्र के विकास के लिए अधिकारी प्रतिबद्ध रहें- विधायक श्री शुक्ल
  • त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

sidhi news
सीधी 25 जून 2015 सीधी क्षेत्र के विकास के लिए समस्त जिलाधिकारी प्रतिबद्ध रहें और टीम वर्क के साथ काम करके जिले का दु्रतगति से विकास कर इसे अग्रणी जिला बनायें। जिलाधिकारी जब निर्धारित समयावधि के अन्दर निर्माण कार्यो को पूर्ण करेगें तभी उनको दिये गये आवंटन का सदुपयोग होगा। उक्ताशय के निर्देश सीधी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री केदारनाथ शुक्ल ने दिये। वे आज कलेक्टेªट सभागार में त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में एस.डी.एम. शैलेन्द्र सिंह, उपवन मण्डला अधिकारी एस.पी.एस.गहरवार तहसीलदार, संदीप श्रीवास्तव सहित जिलाधिकारी उपस्थित थे। विधायक श्री शुक्ल ने ग्राम पंचायत के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि नये सचिवों को तुरन्त कार्यभार दिलाया जाय, ताकि पंचायतो का कार्य दु्रतगति से हो सके। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत चैफाल में महिला सरपंच की जगह पुरूष काम कर रहा है, इसे ठीक किया जाय। जनपद में पास किये गये प्रस्ताव के अनुसार ही काम किया जाय इसे बदला नही जाय। उन्होने कहा कि जनपद क्षेत्र में आदिवासी विकास परियोजना मद से विद्युतकरण के लिए आबंटन उपलब्ध कराया गया था लेकिन विद्युतीकरण का काम पूर्ण नही किया गया है। यदि विद्युतीकरण नही होगा तो हितग्राहियों की आटाचक्की और मिक्शर यूनिट कैसे चलेगें। विधायक श्री शुक्ल ने पशु चिकित्सा विभाग के प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि बारिश के ऋतु में पशुओं को बीमारी होने की सम्भावनाएं रहती है, अतः अभियान चला कर पशुओ का टीकाकरण किया जाय। उन्होने कहा कि देशी नस्ल की गायों को प्रोत्साहित किया जाय। हडबडो,अमरपुर,चैफाल,सेमरिया और कठौतिया में स्वीकृत पशु औषधालय का निर्माण शीघ्र किया जाय। सामाजिक सुरक्षा पेन्शन योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को समय पर पेन्शन वितरण सुनिश्चित किया जाय। बी.आर.जी.एफ. मद से पडरी में आयुर्वेद औषधालय भवन का निर्माण समय-सीमा के अन्दर किया जाय। अमरपुर का प्रतीक्षालय और बूढीमाई के पास सामुदायिक भवन का निर्माण समय-सीमा के अन्दर पूर्ण करें। सेमरिया और चैफाल में पशु चिकित्सालय का निर्माण द्रुतगति से किया जाय। पहुच मार्गो के प्रगति की समीक्षा के दौरान विधायक श्री शुक्ल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत सीधी क्षेत्र की खराब सडकों की मरम्मत करने और सेमरिया से माटा,बरम्बाबा से सिरसी, देवघटा से मोहनिया मार्ग को मुख्य मार्ग से जोडने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार पडैनिया से गाडा तक रोड निर्माण के लिए तकनीकी स्वीकृत बनाने के लिए कहा। सिहावल में खजुरी,खजुहा और घुघा ग्राम में पहुच मार्ग का निर्माण करने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। ग्रामीण यंात्रिकी सेवा के प्रगति की समीक्षा के दौरान जिला स्तरीय कौशल उन्नयन भवन का निर्माण करने और अमहा में आयुर्वेदिक औषधालय भवन का निर्माण करने के लिए कहा। चैफाल- कोठार और झनका में स्टापडैम का निर्माण करने के लिए कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देश दियें। उन्होने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 5 करोड रूपये की लागत से पडखुरी में गुणवत्ताविहीन पुल का निर्माण किया जा रहा है इसे तत्काल रोका जाय। सीधी क्षेत्र के डांडी,खजुरी,भलुहा और डांडी में पहुच मार्ग का निर्माण कर इसे मुख्य मार्गो से जोडा जाय। उन्होने कहा कि जिन ग्रामो में प्रेरक की नियुक्ति नही हुई है, तुरन्त प्रेरक की नियुक्ति की जाय। विधायक श्री शुक्ल ने जल संसाधन विभाग के प्रगति के समीक्षा के दौरान कहा कि क्षेत्र में सिचाई सुविधा के विस्तार के लिए नहरो और एनीकट का निर्माण किया गया है, अब यह पानी खेतो तक पहुचे यही भी सुनिश्चित करना होगा। उद्यानकी विभाग के प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होने कहा कि विभाग द्वारा जिला मुख्यालय में स्थित नर्सरी का बिल्कुल भी विकास नही किया गया। यह जिला राष्ट्रीय उद्यानकी मिशन के तहत है उसके बाद भी सब्जी एवं फलो का एक भी काम न होना आश्चर्यजनक है। विभागीय अधिकारी किसानो को प्रमाणित सब्जी बीज एंव फल के बीज एवं पौधे वितरित करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने 15 हजार रूपये के सहायता राशि स्वीकृत की

सीधी 25 जून 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने रामपुर नैकिन तहसील के ग्राम रामपुर के देमान चमार पिता धनुकधारी चमार की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उसकी पत्नी श्रीमीत समुद्री चमार को 15 हजार रूपये आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।

आज 13.4 मिली मीटर औसत वारिश दर्ज की गई

सीधी 25 जून 2015 आज 25 जून को सीधी जिले में 13.4 मिली मीटर औसत वारिश दर्ज की गई है। सबसे अधिक वारिश गोपद बनास में 54.6 मिली मीटर हुई जबकि सबसे कम वारिश रामपुर नैकिन में 1.5 मिली मीटर दर्ज की गई चुरहट में 6.2 मिली मीटर, मझौली में 18.6 मिली मीटर वारिश दर्ज की गई जबकि कुसमी और सिहावल में वारिश नही हुई। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 25 जून तक जिले में कुल 28.9 मिली मीटर औसत वारिश रिकार्ड की गई है। सर्वाधिक वारिश 73.4 मिली मीटर गोपद बनास में हुई जबकि सबसे कम वारिश रामपुर नैकिन में 4.8 मिली मीटर हुई। मझौली में 49.8 मिली मीटर, कुसमी में 26.0 मिली मीटर, सिहावल में 8.0 मिली मीटर और चुरहट में 11.7 मिली मीटर औसत वारिश रिकार्ड की गई।

कटे-फटे होठ एवं तालू की सर्जरी के लिए 3 जुलाई को विशाल शिविर आयोजित होगा

सीधी 25 जून 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देश पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला प्रशिक्षण केन्द्र आई.पी.पी. 6 जिले सीधी में 3 जुलाई को प्रातः 10 बजे से कटे-फटे होठ एवं तालू की सर्जरी के लिए विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर में जीरो से 18 साल तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त सर्जरी के लिए चिन्हांकित कर भोपाल ले जाया जायेगा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एन.वर्मा ने बताया कि कटे-फटे होठ एवं तालू की सर्जरी के लिए आयोजित शिविर में बिसोनिया अस्पताल भोपाल द्वारा सहयोग किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क होगा इसके अन्तर्गत आने जाने की व्यवस्था,इलाज एवं खाने पीने की व्यवस्था का खर्च विभाग द्वारा वहन किया जायेगा। अतः जिले के कटे-फटे होठ एवं तालू का आपरेशन कराने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मरीज आयें। डाॅ. वर्मा ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए आर.सी.एच., एन.एच.एम. कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

स्कूल चले हम अभियान के तहत 13 से 15 जुलाई तक शिक्षा रथ भ्रमण करेगा
सीधी 25 जून 2015 जिला परियोजना समन्वयक डा.के.एम. द्विवेदी ने बताया कि स्कूल चले हम अभियान 2015 का व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु राज्य स्तर से 13 से 15 जुलाई तक शिक्षा रथ भ्रमण करेगा। उन्होने कहा कि शिक्षा रथ प्रवेश स्थल से प्रस्थान स्थल तक अपने सहयोगी अधिकारियो को समन्वयक दायित्व सौपा जाय। जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि 13 जुलाई को शिक्षा रथ चमराडोल, मझौली, खडौरा, जोगीपहरी, बस्तुआ, पोडी, कमछ, जूरी, कुसमी, कोडार, टमसार, भदौरा, महखोर, टीकरी, डोल, बरम्बाबा, गाधीग्राम और सीधी में भ्रमण करेगा। उन्होने बताया कि 14 जुलाई को यह रथ सीधी, बढौरा, सेमरिया, हनुमानगढ, पोस्ता, चन्दरेह, बागढ, कपुरी, भरतपुर, बघवार,हत्था,रामपुर नैकिन और चुरहट का भ्रमण करेगा। यह रथ 15 जुलाई को चुरहट से पटपरा,कमर्जी,बिठौली, सुडवार,कोदौरा,सुपेला, चितवरिया, बाकी, सिहावल, अमिलिया, मायापुर और बहरी का भ्रमण कर सिंगरौली जिले में प्रवेश करेगा। उन्होने कहा कि समस्त विकास खण्ड समन्वयको को जिला स्तर से तिथिवार रूट चार्ट तैयार कर भेजा जा रहा है। इसमें हाट,बाजार,बडे कस्बो एवं सर्वाधिक आवागमन वाले सार्वजनिक स्थानों को विशेष रूप से चिन्हित कर शिक्षा रथ का व्यापक उपयोग सुनिश्चित किया जाय। जिन ग्रामों, बसाहटो में सर्वाधिक शाला अप्रवेशी अथवा शालात्यागी बच्चे उपलब्ध हैं वहां इस रथ का प्रयोग किया जाय।

आज सडक निर्माण के प्रगति की समीक्षा होगी
सीधी 25 जून 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में आज 26 जून को दोपहर 11.30 बजे से सडक निर्माण के प्रगति की सघन समीक्षा की जायेगी। बैठक में लोक निर्माण विभाग,एन.एच.ए.आई. एम.पी.आर.डी.सी. और पी.एम.जी.एस.वाई के अधिकारी पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहेगे।

आज राजस्व अधिकारियों के प्रगति की समीक्षा होगी
सीधी 25 जून 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में आज 26 जून को दोपहर 3.00 बजे से राजस्व अधिकारियों के प्रगति की सघन समीक्षा की जायेगी। बैठक में एस.डी.एम. तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व अधिकारी उपस्थित रहेगें।

सारो जलाशय 10 वर्षीय पट्टे पर देने हेतु 10 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
सीधी 25 जून 2015 जनपद पंचायत सीधी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि सिंचाई जलाशय सारो जिसका औसत जल क्षेत्र 31.600 हेक्टेयर है को मत्स्यपालन एवं मत्स्यखेट हेतु 10 वर्षीय पट्टे पर निर्धारित लीज राशि पर दिया जाना है। इसके लिए स्थानीय पंजीकृत मछुआ सहकारी समितियों, मछुआ समूहो से 10 जुलाई को सायंकाल 5.00 बजे तक कार्यालय जनपद पंचायत में प्रस्तुत किया जाय। जलाशय पट्टा के विस्तृत नियम एवं शर्तो की जानकारी के लिए जनपद पंचायत कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

अशासकीय शालाओं में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चो को निःशुल्क प्रवेश के लिए 4 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
सीधी 25 जून 2015 जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक डाॅ.के.एम. द्विवेदी ने बताया कि निःशुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त प्रायवेट शालाओं में वंचित समूह कमजोर वर्ग के बच्चो को न्यूनतम 25 प्रतिशत सीटो पर जिले के अन्तर्गत अधिकांश शालाओं में पर्याप्त संख्या में प्रवेश नही दिया गया है। जिसके कारण एैसी शालाओं में न्यूनतम 25 प्रतिशत सीटे रिक्त पडी हैं। अतः एैसे समस्त गैर अनुदान प्राप्त प्रायवेट स्कूलों जिनमें कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चो को न्यूनतम 25 प्रतिशत हेतु पर्याप्त आवेदन पत्र प्राप्त नही हुए हैं में प्रवेश की नई तिथि का निर्धारण शासन द्वारा किया गया है। अब आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई निर्धारित की गई है। जिला परियोजना समन्वयक डाॅ. द्विवेदी ने बताया कि रैन्डम पद्धति (लाटरी) से न्यूनतम 25 प्रतिशत बच्चो के चयन की तिथि 6 से 8 जुलाई तक निर्धारित की गई है। विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक यह भी सुनिश्चित करें कि पडोस के वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के छात्रो से प्रवेश हेतु आवेदन यदि प्राप्त होता है तो सम्बन्धित स्कूल पूरी पारदर्शिता से प्रावधान अनुसार प्रवेश दे। अशासकीय शाला पहले पडोस के बच्चो को फिर पडोस की सीमा की बच्चो को तदोपरान्त पडोस की विस्तारित सीमा के बच्चो को नियमानुसार प्रवेश दें।

एक अगस्त से लेखा प्रशिक्षण प्रारम्भ होगा
सीधी 25 जून 2015 लेखा प्रशिक्षण शाला के प्राचार्य एस.डी. सिंह परिहार ने बताया कि लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को नियमित 2) माह का  प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण का सत्र् 1 अगस्त से अक्टूबर 2015 तक चलेगा। कर्मचारियों को एक साल की नियमित सेवा,टाईपिंग परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वर्तमान की फांेटो आवेदन पत्र में लगाकर कार्यालय प्रमुख से सत्यापित एवं जाति प्रमाण पत्र प्रमाणित,लेखा प्रशिक्षण में शामिल होने का अवसर का घोषणा पत्र आवेदन पत्र अनिवार्य रूप से 25 जुलाई तक जमा करा दिये जाय।प्राचार्य श्री परिहार ने बताया कि इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने हेतु उम्र का कोई बंधन नही है। सभी कार्यालय प्रमुख अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालयों से अधिक से अधिक लिपिक वर्गीय कर्मचारियो को प्रशिक्षण में भेज कर कार्य क्षमता में वृद्धि लाने हेतु नामांकित करने का कष्ट करें। इस कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07662- 254090 में विशेष जानकारी हेतु सम्पर्क कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: