मतदाता वोटर आई.डी. से मोबाईल नंबर एवं आधार कार्ड लिंक करायें, कलेक्टर ने की अपील
टीकमगढ़, 26 जून 2015। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने जिले के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वह अविलंब अपने बीएलओ से संपर्क कर परिवार के समस्त मतदाताओं के आधार कार्ड की जानकारी उपलब्ध करायें अथवा संबंधित तहसील कार्यालय में यह जानकारी सीधे उपलब्ध कराये हैं। साथ ही आधार कार्ड नहीं होने पर ड्राईविंग लायसेंस/पेनकार्ड को लिंक कराया जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल की वेबसाईट पर बने लिंक में जाकर मतदाता स्वयं आधार एवं मोबाईल नंबर की जानकारी लिंक करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिन मतदाताओं के वोटर आर्डडी में अशुद्धियां हैं, जैसे कि फोटो स्पष्ट नहीं हैं अथवा जन्म तिथि, उम्र सही अंकित नहीं है, के सुधार बाबत् रंगीन फोटोग्राफ सहित आवेदन पत्र संबंधित बीएलओ को उपलब्ध करायें। मतदाता आधार नम्बर मतदाता सूची में ज¨ड़ने के लिये वेबसाइट लिंक पर जाकर प्रदेश के 62690 बूथ लेवल अधिकारिय¨ं से अपने क्षेत्र के बीएलअ¨ क¨ जानें एवं उसे अपना आधार व म¨बाइल नम्बर प्रदान कर मतदाता सूची में लिंक कराया जा सकता है। इसी प्रकार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेबसाइट पर बने लिंक में जाकर स्वयं आधार एवं म¨बाइल नम्बर की जानकारी भरें। काॅल सेंटर निःशुल्क फ¨न नम्बर 1950 पर संपर्क कर आधार एवं म¨बाइल नम्बर जुड़वायें। साथ ही 51969 पर निःशुल्क एस.एम.एस. भेजकर भी आधार एवं म¨बाइल नंबर जुड़वाये जा सकते हैं। मतदाता अपने व¨टर आईडी नम्बर, आधार नम्बर एवं म¨बाइल नम्बर की जानकारी अपने जिले एवं विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सहायता केन्द्र पर देकर भी लिंक करा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत त्रुटि-रहित मतदाता सूची तैयार करने के लिये वोटर आईडी से मोबाईल नंबर एवं आधार कार्ड को लिंक करने एवं मतदाता सूचियों को शुद्ध एवं प्रमाणिक किये जाने हेतु कार्यवाही प्रारंभ है। इस कार्य के लिये जिले में कुल 1181 बीएलओ नियुक्त किये गये हंै जो संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं। भारत निर्वाचन आय¨ग द्वारा त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के लिये मतदाताअ¨ं के आधार नम्बर, म¨बाइल नम्बर क¨ व¨टर आईडी के साथ ज¨ड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता निःशुल्क फ¨न नम्बर 1950 पर संपर्क कर तथा 51969 पर एसएमएस भेजकर नाम जुड़वा सकता है। सभी मतदाताअ¨ं के व¨टरकार्ड क¨ अब आधारकार्ड व म¨बाइल नम्बर के साथ ज¨ड़ा जायेगा। इससे मतदाता से संबंधित जानकारी एक ही साॅफ्टवेयर ईआरएमएस में दर्ज ह¨ जायेगी। इसके लिये सभी बीएलअ¨ क¨ अपने क्षेत्र के मतदाताअ¨ं की जानकारी संकलित कर वेण्डर के माध्यम से लिंक कराने के निर्देश दिए गए हैं।
मतदाता सूची का डाटा पूर्णतः सुरक्षित, मतदाता सूची में संशोधन का कार्य जारी
टीकमगढ़, 26 जून 2015। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि राजस्थान पात्रिका में 24.6.2015 को प्रकाशित समाचार पत्र जिसमें ’’चुनाव आयोग के सर्वर का डाटा क्रेश ’’ के हेडिंग से समाचार प्रकाशित हुआ है जिसमें डाटा पूरी तरह से नष्ट होना उल्लेखित किया गया है। यह समाचार सही नहीं है। वस्तुस्थिति यह है कि मतदाता सूची का डाटा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) परिसर स्थिति सर्वर पर रखा हुआ था। तकनीकी खराबी से हार्ड डिस्क खराब हो जाने से वह डाटा रिकवर नहीं हुआ था। मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्राॅनिक्स डेवलमेंट काॅर्पोंरेशन लिमिटेड जो राज्य स्तरीय संस्था के रूप में कार्य कर रहा है। उसके द्वारा मतदाता सूची का डाटा बैक-अप के रूप में रखा गया था। वह डाटा अपलोड किया जा चुका है तथा मतदाताओं का डाटा सुरक्षित रूप से स्टेट डाटा सेंटर में रखा हुआ है। साथ ही प्रतिदिन प्राप्त होने वाले दावे/आपत्तियों/नाम जोड़ने/हटाने/संशोधन इत्यादि के आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। तकनीकी खराबी होने के कारण हार्ड डिस्क खराब हुई थी। डाटा पूर्ण रूप से सुरक्षित है जो मतदाता सूची के सर्वर पर अपलोड किया गया है तथा ईआरएमएस का कार्य सुचारू रूप से संचालित हो रहा है। वस्तुस्थिति की तथ्यात्मक जानकारी जनता के लिये दी जा रही है।
विशेष लोक अदालत आज
टीकमगढ़, 26 जून 2015। राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार नवम्बर एवं दिसंबर 2015 माह में आयोजित होने वाली नेषनल लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निराकरण संपन्न हो सके, इस हेतु सभी जिलो में प्रत्येक माह विषेष विषय पर लोक अदालतें आयोजित की जायेगी। इसी क्रम में निर्धारित कैलेण्डर अनुसार टीकमगढ़ जिले में भी प्रत्येक माह विषेष विषय पर लोक अदालतें आयोजित की गई। इसी क्रम में 27 जून 2015 को बीमा क्लेम संबंधी विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। सभी संबंधितों को समझाईश दी गई है कि वे अपने प्रकरणों का इस लोक अदालत के माध्यम से निराकरण करायें।
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
टीकमगढ़, 26 जून 2015। संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एल. सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत यात्रा 26 जुलाई 2015 को रामेश्वरम् जाना प्रस्तावित हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी तहसीलदार रामेश्वरम् यात्रा हेतु अपने क्षेत्रांतर्गत ग्राम में मुनादी/प्रचार-प्रसार करें एवं 16 जुलाई 2015 तक इस यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के आवेदन पत्र प्राप्त करें। प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच कर निर्धारित प्रपत्र में सूची तैयार कर जिला कार्यालय को भिजवायें। शासन के नियमानुसार तीर्थयात्री अपने जीवन काल में एकवार ही यात्रा का लाभ ले सकेंगा।
शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के पंजीकरण हेतु , एम.पी. आॅनलाईन का विशेष पोर्टल
टीकमगढ़, 26 जून 2015। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को पंजीकरण करने के लिये म0प्र0 व्यावसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल द्वारा एम.पी. आॅनलाईन विशेष पोर्टल से निःशक्तजन को अपना पंजीयन शीघ्र कराने हेतु जिले के समस्त शारीरिक रूप से विकलांग (अस्तिबाधित/दृष्टि बाधित एवं श्रवण बाधिक) व्यक्तियों को सूचित किया गया है। जिले में पंजीकृत संस्थाओं से विकलांगों के लिये विशेष पोर्टल पर एम.पी. आॅनलाईन से संपर्क कर पंजीयन करायें, जिससे निःशक्त व्यक्त्यिों को शासकीय नौकरियों एवं अन्य सुविधाओं में रोजगार संबंधि लाभ दिया जा सके। निःशक्तजन व्यक्ति अपना पंजीयन शीघ्र करायें ताकि शासन स्तर से निःशक्तजनों को सुविधायें दी जा सके। इन संस्थाओं से निःशक्तजन अपना पंजीयन करा सकते हैं। इनमें श्री योगेश तिवारी आॅनलाईन पंडित स्टूडियों सिंधी धर्मशाला टीकमगढ़, श्री बिहारी लाल अग्रवाल, अग्रवाल स्टेशनरी स्टोर गांधी चैक एम.पी. आॅनलाईन संेटर टीकमगढ़, श्री नरेंद्र कुमार जैन, शिशु निकेतन एम.पी. आॅनलाईन किले का मैदान टीकमगढ़, श्री अंकिता गुप्ता, निधि टेªडर्स, मैन मार्केट एम.पी. आॅनलाईन निवाड़ी, श्री बृजेश दुबे, दुबे आॅनलाईन सेंटर पृथ्वीपुर, श्री रिजवान खान यूनाईटेड कम्प्यूटर सेंटर मेन मार्केट जतारा, श्री कमल किशोर अहिरवार, अंकित कम्प्यूटर सेंटर ओरछा तथा श्री के.के. त्रिपाठी, एम.पी. आॅनलाईन बड़ा बस स्टेंड पलेरा जिला टीकमगढ़ शामिल है।
135वीं रक्षा पेंशन अदालत इंदौर में सितंबर 2015 को
टीकमगढ़, 26 जून 2015। जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों और उनकी विधावाओं को सूचित किया गया हैं कि माह सितंबर 2015 में रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली के अधीन प्रधान नियंत्रण, रक्षा लेखा (पेंशन) इलाहाबाद द्वारा इंदौर (म.प्र.) में रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन होगा। इसमें म.प्र. के भूतपूर्व सैनिकों एवं समस्त पेंशनर की पेंशन संबंधी शिकायत का निराकरण किया जायेगा। सभी संबंधित पेंशन संबंधी समस्त दस्तावेजों के साथ इस अदालत में उपस्थित हो कर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नं. 9415145879 पर संपर्क कर सकते है।
भूतपर्वू सैनिकांे के लिये प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापना
टीकमगढ़, 26 जून 2015। जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया गया है कि मंडला जिले में नक्सलवाद एवं आतंकवाद उन्मूलन कार्य में लगे पुलिस जवानों को विशेष प्रशिक्षण देने के लिये सीआईजेडब्ल्यू स्कूल की स्थापना की गई है। इसमें निर्धारित पदों के लिये भूतपूर्व सैनिको की आवश्यकता है। इच्छुक भूतपूर्व सैनिक अधिक जानकारी हेतु दूरभाष क्र. 0755-2671361 पर संपर्क कर सकते है। तदनुसार आरक्षक (जी.डी.), आरक्षक (चालक टेªडमेन), प्रधान आरक्षक, सेक्सन कमांडर, पीसी, सीसी, सहायक सेनानी तथा उप सेनानी के पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
लेखन सामग्री खरीदी हेतु निविदा आमंत्रित
टीकमगढ़, 26 जून 2015। कलेक्टर कार्यालय, टीकमगढ़ द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु अप्रैल 2015 से मार्च 2016 तक के लिये लेखन सामग्री की खरीदी हेतु निर्धारित सूची अनुसार निविदा आमंत्रित की गई है। इस हेतु इच्छुक लोगों के सीलबंद लिफाफे 27 जून 2015 तक नमूना सहित दोपहर 2 बजे तक कलेक्टर कार्यालय में प्रभारी अधिकारी स्टेशनरी द्वारा प्राप्त किये जायेंगे। उपरोक्त तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाली निविदायें मान्य नहीं की जायेंगी। निविदा उसी दिन अपर कलेक्टर टीकमगढ़ एवं प्रभारी अधिकारी लेखन सामग्री जिला कार्यालय द्वारा खोली जायेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
दावे आपत्ति आमंत्रित
टीकमगढ़, 26 जून 2015। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना टीकमगढ़ (ग्रामीण) ने बताया है कि एकीकृत बाल विकास परियोजना टीकमगढ़ (ग्रामीण) अंतर्गत रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के अनंतिम चयन हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें आगंनवाड़ी केंद्र पहाड़ी तिलवारन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेतु श्रीमती रक्षा देवी अहिरवार पति श्री राकेश अहिरवार का अनंतिम चयन किया गया। अनंतिम सूची प्रकाशन पर 2 जुलाई 2015 तक कार्यालयीन समय तक दावे/आपत्ति आमंत्रित की गई है। दावा/आपत्तिकर्ता अपनी आपत्ति प्रमाण सहित बाल विकास परियोजना टीकमगढ़ (ग्रामीण) में प्रस्तुत कर सकते है।
संस्था में प्रवेश अब 30 जून तक
टीकमगढ़, 26 जून 2015। अर्हकारी परीक्षा के आधार पर प्रथम चरण में डिप्ल¨मा नाॅन-पीपीटी पाठ्यक्रम एकलव्य-अम्बेडकर य¨जना में आवंटित अभ्यर्थिय¨ं के लिए संस्था में प्रवेश प्राप्त करने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गयी है। अब 30 जून, 2015 सायं 5 बजे तक विद्यार्थी संस्था में प्रवेश ले सकते हैं।
आज की औसत वर्षा
टीकमगढ़, 26 जून 2015। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 2.0 मि.मी. दर्ज की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 1.0 मि.मी., बल्देवगढ़ में 0 मि.मी., जतारा में 0 मि.मी., पलेरा में 1.0 मि.मी., निवाड़ी में 10.0 मि.मी., पृथ्वीपुर में 0 तथा ओरछा में 2.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 14 से आज तक जिले में 46.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। विगत वर्ष आज दिनांक तक औसत 40.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 86.0 मि.मी., बल्देवगढ़ में 0 मि.मी., जतारा में 30.0 मि.मी., पलेरा में 9.0 मि.मी., निवाड़ी में 53.0 मि.मी., पृथ्वीपुर में 16.0 मि.मी. तथा ओरछा में 89.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें