हरफनमौला कलाकार गोविंदा की सुपुत्री टीना आहूजा नई फ़िल्म " सेकंड हैण्ड हसबैंड " से अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत कर रही है। इनका असली नाम नर्मदा है मगर दोस्ती में पूर्ण विश्वास रखने वाली नर्मदा ने दोस्तों का सुझाया नाम टीना रखकर फ़िल्मी दुनिया में नाम कमाना चाहती है। इस फ़िल्म में वह वकील बनी है जो एक शादीशुदा नौजवान का तलाक़ का केस संभालती है और वह नौजवान उसी से प्रेम करने लगता है। नौजवान का किरदार पंजाबी स्टार गिप्पी ग्रेवाल निभा रहे हैं।
टीना से पुछा गया कि क्या वह भी अपने पापा की तरह डांस में माहिर और धार्मिक स्वभाव की है तो टीना का कहना है डांस बॉडी फ़िटनेस के लिए उत्तम एक्सरसाइज है अभी मैं क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग ले रही हूँ और इस फ़िल्म के लिए जो जरुरी स्टेप्स थे उसे मैंने आसानी से कर लिए। रही बात धार्मिक होने की तो हमारा पूरा परिवार ईश्वर के प्रति बड़ी आस्था रखता है और मैं दोस्ती में बहुत विश्वास करती हूँ। मेरी पूरी कोशिश रहती है कि जो भी काम मेरे जिम्मे आया है उसे पूरी ईमानदारी और लगन के साथ करते हुए आगे बढूँ, बाद में क्या होगा इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचती हूँ।
रोमांटिक सीन की शूटिंग के बारे में टीना बताती है कि उस दौरान बिल्कुल असहज महसूस हुआ और घबराहट के मारे मन में ख्याल आया कि मुझे हीरोइन नहीं बनना चाहिए था अब मुझे एक्टिंग नहीं करनी फिर सोची जब शुरू हो ही गयी है तो पीछे मुड़ना भी एक प्रकार से बेवकूफी होगी। निर्देशक समीप कांग और गिप्पी ग्रेवाल ने मेरी भावनाओं को समझते हुए सीन को आसान बना दिए।
अपनी पहली फ़िल्म में धर्मेन्द्र जैसे बड़े कलाकर के साथ काम करना भी टीना के लिए सौभाग्य वाली बात है। टीना का कहना है धरम जी का हमारा पूरा परिवार बहुत इज़्ज़त करता है । पापा ने उनके साथ कई फिल्मों में काम किये हैं और वे उन्हें पिता तुल्य मानते हैं लेकिन मेरी मम्मी धरम जी की बहुत बड़ी फैन है जब मैं गर्भ में थी तो मम्मी ज्यादातर उनकी ही फिल्में देखा करती थी। यह कहकर जोर से हँस पड़ी थी टीना , तब मुझे लगा कि यह लड़की बिल्कुल अपने बाप पर गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें