अभिनेता निर्देशक टीनू आनंद और जरीना वहाब शरदचंद्रा प्रस्तुत और वेदर फिल्म्स की नई फिल्म ‘जी लेने दो एक पल ’की शूटिंग पर नए उभरते हुए कलाकार अभिनव कुमार के साथ काम करते हुए बहुत इमोशनल हो गए जबकि गाँव के सीधे सादे किसान के बेटे का किरदार कर रहे अभिनव कुमार रोजलीन खान और सुखबीर लाम्बा और अंजन श्रीवास्तव के साथ फिल्माए हुए सीन में यह एहसास कराते हैं.कि एड्स से निजात पाने के लिए लोगों में चेतना जगाने की बहुत जरुरत है.
कहानीकार और निर्देशक संजीव राय से जब इस फिल्म और संबद्ध सीन को लेकर चर्चा हुई. तो उन्होंने बताया‘दरअसल फिल्म के नायक शेखर बनाम अभिनव कुमार जब टीनू आनंद यानि मुखिया जी के भतीजे विरजेश हिरजी,जो कि मुम्बई में रहते हैं,और फिल्मों में देश विदेश से आई फिल्मों में हीरोइन बनने का मंसूबा लेकर आने वाली लड़कियों को प्रमोट करते हैं के घर एक रात रुक जाते हैं, वहाँ आई अति उत्साही नवयौवना रोजलीन खान उसकी मर्दानगी को चैलेंज करती है और हमबिस्तर होने को प्रभोक करती है इसी घटनाक्रम में पत्निव्रता अभिनव एड्स का शिकार हो जाता है गाँव मैं आकर वह जन सामान्य में इस बात का एहसास कराता है कि एड्स के शिकार लोगों से नफरत नहीं प्यार से पेश आएं और लोगों में जागरूकता लाएं’ अभिनव कुमार इससे पहले मशहूर निर्माता निर्देशक.अनिल शर्मा कृत फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ में बाॅबी देओल के फ्रेंड की भूमिका निभा चुके हैं .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें