लालू-नीतीश का कांग्रेस के साथ होना दुखद : रविशंकर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 जून 2015

लालू-नीतीश का कांग्रेस के साथ होना दुखद : रविशंकर


unfortunate-to-see-lalu-nitish-with-congress-ravi-shankar-prasad
देश में आपातकाल लगाए जाने के 40 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को कई केन्द्रीय मंत्री पटना के अगमकुआं स्थित जय प्रकाश नारायण स्मृति संग्रहालय पहुंचे और वहां उन्होंने जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की। नेताओं ने आपातकाल के दिनों को याद किया। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि आज लालू-नीतीश के कांग्रेस के साथ होने से दुख होता है। प्रसाद ने कहा कि आज देश मजबूत हुआ है और लोग अब ईमानदार और अच्छा शासन चाहते हैं। 

उन्होंने आगे कहा, "मुझे दुख है कि जेपी आंदोलन में शामिल रहे लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज आपातकाल लगाने वाली पार्टी कांग्रेस के साथ हैं।" केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी अनंत कुमार ने कहा, "कांग्रेस और उनके सहयोगियों ने आपातकाल के दौरान लोकतंत्र को कुचला था। आज एक बार फिर समय है देश के लोग एक हों और कांग्रेस और उनके सहयोगियों को सत्ता से दूर किया जाए।"

केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि संपूणक्रांति की जननी रहे बिहार में जेपी का अनुयायी होने का दावा करने वाले लोग आज उसी कांग्रेस की गोद में बैठे हुए हैं, जिसने देश में आपातकाल लगाया था।  केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय भी इस मौके पर मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: