सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न
अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गठित सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक आज सम्पन्न हुई। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक कार्यालय में हुई इस बैठक में विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, सिरोंज विधायक श्री गोवर्धन उपाध्याय समेत समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद थे। बैठक में अधिनियम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए स्वीकृत राहत राशि एवं वितरण की बिन्दुवार समीक्षा की गई। अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत जिन प्रकरणों में राहत राशि स्वीकृत की गई है कि सूची उपलब्ध कराने के निर्देश विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने दिए। इसी प्रकार प्रतिवेदन समय सीमा के संबंध मंे सिरोंज विधायक श्री उपाध्याय ने जानकारी चाही गई उन्हें अवगत कराया गया कि आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रतिवेदन प्रत्येक माह की 6 एवं 24 तारीख को शासन को प्रेषित किये जाते है। इस प्रकार माह में कुल दो प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाते है। बैठक में पीडि़त व्यक्तियों एवं साक्षियों को दिए जाने वाले यात्रा, भरण-पोषण, आहार, व्यय एवं चिकित्सा सुविधा की 31 मई तक उपलब्ध कराई गई सुविधाओं से अवगत कराया गया। ततसंबंध में बताया गया अनुसूचित जाति के 15 प्रकरणों में यात्रा भत्ता दो हजार 610 रूपए एवं अनुसूचित जनजाति के सात प्रकरणों में एक हजार 856 रूपए इसी प्रकार मजदूरी के 15 प्रकरणों में चार हजार आठ सौ रूपए एवं सात प्रकरणों में एक हजार नौ सौ पचास रूपए, भरण पोषण एवं आहार व्यय के 15 प्रकरणों में एक हजार 450 रूपए और सात प्रकरणों में 750 रूपए व्यय किए गए है। बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के लंबित 48 प्रकरणों पर भी विचार विमर्श किया गया। विधायक द्वय के द्वार सुझाव दिए गए कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिन हितग्राहियों को राहत राशि स्वीकृत की जाती है उनकी सूची संबंधित विधायकों को अवश्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से कराए जाने वाले विकास कार्यो की भी समीक्षा की गई। इस बैठक में सम्माननीय सदस्यगणों के अलावा समिति के सदस्य सचिव एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक मौजूद थे।
हिट एण्ड रन के चार प्रकरणों में राहत राशि जारी
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में दर्ज हिट एण्ड रन के चार प्रकरणों में मृतकों के निकटतम परिजनों को क्रमशः डेढ़-डेढ लाख रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है। जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा तहसील के ग्राम बैरखेडी विरसागगन ढावे के पास सद्दाम पुत्र शाकिर अली निवासी ग्राम डाबर तहसील बासौदा की मृत्यु हो जाने पर मृतक के पिता श्री शाकिर अली को और ग्राम कंजना में बंजारी माता के पास ट्रक दुर्घटना में केसर सिंह की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती मीना बाई और अमर सिंह की मृत्यु होेने पर मृतक की पत्नी श्रीमती रानी बाई को और गुलाबगंज तहसील के ग्राम बिलराई निवासी श्री देवेन्द्र सिंह की मृत्यु हिट एण्ड रन से हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती रीना बाई सहित पूर्व उल्लेखितों को क्रमशः डेढ़-डेढ़ लाख रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें