सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ में अरूणोदय सिंह के साथ 22 किसिंग सीन देकर करियर की शुरूआत करने वाली अदाकारा अदिति राव हैदरी बाद में ‘लंदन पेरिस न्यूयार्क’, बॉस’, ‘मर्डर 3’ सहित कई फिल्मों में ग्लमैरस किरदार निभाते हुए नजर आयीं। पर अब वह एक बार फिर सुधीर मिश्रा के साथ फिल्म ‘और देवदास’ कर रही हैं।
इसकी चर्चा करते हुए अदिति राव कहती हैं-‘‘सुधीर मिश्रा मेरे मेंटर हैं। उनके लिए में बच्ची की तरह हूं। मैं उनके साथ फिल्म ‘और देवदास’ कर रही हूं, जिसमे मैं चंद्रमुखी का मॉडर्न वर्जन निभा रही हूँ। इस फिल्म में मेरा किरदार कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर निकलने वाली उस लड़की का है, जो कि कॉलेज से निकल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें