विदिशा को स्मार्ट सिटी बनाकर कर्ज उतारूंगा : शिवराज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 अगस्त 2015

demo-image

विदिशा को स्मार्ट सिटी बनाकर कर्ज उतारूंगा : शिवराज


Shivraj-Singh-Chouhan
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को विदिशा में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भावुक हो उठे और उन्होंने विदिशा से अपना अभिन्न रिश्ता बताया और कहा कि वे विदिशा को स्मार्ट सिटी बनाकर कर्ज उतारेंगे। चौहान यहां से विधायक और सांसद रहे हैं। चौहान ने कहा कि भले ही मैं भोपाल में रहूं, पर मेरी आत्मा विदिशा में रमती है। विदिशा को सुपर स्मार्ट सिटी के रूप में संवारकर कर्ज उतारूंगा। चौहान ने जनसभाओं के अलावा यहां रोड शो कर भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे। मतदान 12 अगस्त को होना है। 

चौहान ने कहा कि विश्व की अनाज मंडियों में विदिशा के चमकीले गेंहू की धमक है। यहां औद्योगिक विकास की संभावनाओं का अधिकतम दोहन किया जाएगा। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगने से काश्तकारों को उत्पादन का लाभ मिलेगा, युवकों को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेक इन इंडिया का मिशन देकर देश को मेन्युफैक्च रिंग हब बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। मेक इन इंडिया के समानांतर मेक इन मध्यप्रदेश भी राज्य के नौजवानों और उद्यमियों के लिए वरदान सिद्ध होगा। 

उन्होंने कहा कि नौजवानों को औद्योगिकीकरण की आवश्यकताओं के अनुरूप स्किल इंडिया में हुनर सिखाने के लिए व्यवस्था की गई है। स्किल इंडिया के तहत प्रदेश में 15 रीजनल सेंटर खोले जा रहे हैं। इनके केंद्र 35 स्थानों पर स्थापित कर युवकों को प्रौद्योगिकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। हर हाथ को काम और हर खेत को पानी हमारी प्रतिबद्घता है।

चौहान ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश में हर मंडल से मतदान केंद्र तक बहनों को जीवन सुरक्षा एवं दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाने के कार्यकर्ता प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे नगरीय निकाय चुनाव में 12 अगस्त को अधिक से अधिक मतदान कर भारतीय जनता पार्टी के हाथ में विदिशा नगरपालिका की कमान सौंपकर नगरीय विकास की संभावनाओं को धरातल पर उतारने के अवसर का लाभ उठाएं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *