चेन्नई, 16 नवंबर, तमिलनाडु में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या 87 हो गई है। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम की सुप्रीमो जे जयललिता ने बाढ़ को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करने के बाद प्रभावित इलाकों का दौरा किया। जिला अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि बारिश के कारण सबसे अधिक 43 लोगों की मौत कुड्डालोर जिले में हुई है। उन्होंने एक निजी टीवी चैनल से कहा कि कुड्डालोर में पिछले दो दिन में 16 लोगों की मौत हुई है तथा यहां अब तक मृतकों की संख्या 43 हो गई है। श्री कुमार ने बताया कि दीवार गिरने, घरों में बारिश का घुसने तथा करंट लगने से लोगों की मौतें हुई है। चेन्नई में पिछले तीन दिन में पांच लोगों की मौत हुई है।
इसके अलावा वेल्लोर में तीन, कांचीपुरम में दो, विल्लुप्पुरम में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी तथा उसके तटवर्ती क्षेत्रों में हवा का कम दबाव का क्षेत्र बना तथा यह उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया। इसके कारण उत्तरी तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश हुई। विभाग ने बताया कि आज देर रात तक अथवा कल तक इसके आंध्र प्रदेश पहुंचने की संभावना है। इसके बाद तमिलनाडु में बारिश का असर धीरे-धीरे कम होने की संभावना है। भारी बारिश को देखते हुए चेन्नई, कांचीपुरम और तिरुवल्लुवर समेत कई जिलों के स्कूलों तथा काॅलेजों को कल भी बंद रखा गया है
सुश्री जयललिता ने बैठक के दौरान विभिन्न जिलों में बारिश हुए नुकसान तथा राहत बचाव कार्यों की समीक्षा की। उसके बाद उन्होंने छह विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया तथा लोगों से कहा कि प्रभावित लोगों को सरकार की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने पिछले तीन दिन में बारिश से मरने वाले 12 लोगों के प्रत्येक परिवार को चार लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने बारिश प्रभावित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चेन्नई में तीन महीने से हो रही बारिश में पिछले तीन दिन में सबसे अधिक बारिश होने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। सुश्री जयललिता ने कहा कि एहतियाती कदम उठाने के बावजूद बारिश हुए नुकसान को टाला नहीं जा सका।
बारिश के कारण दक्षिण रेलवे ने सात ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार चेन्नई सेंट्रल-विजयवाड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस तथा विजयवाड़ा-चेन्नई सेंट्रल जनशताब्दी एक्सप्रेस आज पूरी तरर से रद्द कर दिया गया। विजयवाड़ा-चेन्नई सेंट्रल पिनाकिनी एक्सप्रेस को गुदुर-चेन्नई सेंट्रल के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया तथा वापसी में चेन्नई सेंट्रल विजयवाड़ा पिनाकिनी एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन करके दो बजकर पांच मिनट पर कर दिया गया तथा चेन्नई सेंट्रल तथा गुदुर के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है।
इसके अलावा मन्नागुडी-भगत-की कोठी एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तित कर पेरंबुदूर तथा रेनुगुंटा की ओर से किया गया जबकि डिब्रूगढ़ बेंगलुरु का मार्ग परिवर्तित करके रेनीगुंटा, मेलपक्कम तथा तिरुअनंतपुरम-गुवाहाटी एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तित करके मेलपक्कम, रेनीगुंटा की ओर किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें