नयी दिल्ली 10 नवंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अाडवाणी समेत चार वरिष्ठ नेताओं ने बिहार विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार पर आज गहन चिन्तन एवं संपूर्ण समीक्षा करते हुए कहा कि पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों से कोई सबक नहीं लिया। बिहार में भाजपा की करारी हार के मद्देनजर पार्टी के सर्वश्री अाडवाणी,मुरली मनोहर जोशी,यशवंत सिन्हा एवं शांता कुमार ने समीक्षा बैठक करने के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव नतीजाें से साफ पता चलता है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी की प्रचंड हार से कोई सबक नहीं लिया गया। बयान में कहा गया “बिहार में पार्टी की हार के लिए सभी लोगों को जिम्मेदार ठहराने का मतलब यह सुनिश्चित करना है कि कोई जिम्मेदार नहीं है।’’
बयान के अनुसार यह साफ देखा जा रहा है कि पार्टी की बिहार में जीत की स्थिति में सारा श्रेय लेने वाले लोग पार्टी की प्रचंड हार की जिम्मेदार लेने से बच रहे हैं।इस चुनाव में पार्टी की हार का सबसे प्रमुख कारण इसका पिछले चुनाव की तरह शक्तिहीन एवं प्रभावहीन होना है। बयान में कहा गया“ हार के कारणों की संपूर्ण समीक्षा के साथ इस बात की भी समीक्षा होनी चाहिए कि कैसे पार्टी मुट्ठी भर लोगों के सामने नतमस्तक हाे रही है और इसकी सर्वसम्मति वाली प्रकृति समाप्त हो गई है। यह समीक्षा उन लोगों द्वारा नहीं की जानी चाहिए जिन्होंने अपने हाथ में सब कुछ लिया और जिनके पास बिहार चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी थी।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें