अय्यर को पाकिस्तान में ऐसा वक्तव्य नहीं देना था : शरद यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 नवंबर 2015

अय्यर को पाकिस्तान में ऐसा वक्तव्य नहीं देना था : शरद यादव

aiyar-should-have-not-made-that-statement-in-pskitan-sharad-yadav
रतलाम, 18 नवंबर, जनता दल (यू) के अध्यक्ष शरद यादव ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की पाकिस्तान में प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई टिप्पणी को गलत बताया है। रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट के उपचुनाव में जनता दल (यू) प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने आए श्री यादव ने यह बात आज यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। उन्होने कहा कि श्री अय्यर को पाकिस्तान की धरती पर ऐसा वक्तव्य नहीं देना चाहिए था। श्री यादव का कहना था कि वे श्री अय्यर की टिप्पणी से सहमत नहीं हैं। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने कहा कि महागठबन्धन अभी सिर्फ बिहार तक सीमित है। 

पहले बिहार में जनता से किए गए वादों को पूरा करेंगे। अन्य राज्यों में महागठबन्धन के प्रश्न पर बाद में विचार किया जाएगा। वे इस प्रश्न को टाल गए कि बिहार में लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को जनता दल (यू) से अधिक सीटें मिलने का क्या कारण है। श्री यादव ने राजस्थान के दानपुर में लगाई जा रही परमाणु विद्युत परियोजना का विरोध करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां आदिवासियों को इंसान नहीं मानती और सदैव उनके हितों के खिलाफ काम करती रही है। श्री यादव ने कहा कि वे परमाणु विद्युत परियोजनाओं के सर्वथा खिलाफ है। 

ऊर्जा की जरूरतों को विंड एनर्जी और सोलर एनर्जी के माध्यम से पूरा किया जाना चाहिए। रतलाम-झाबुआ संसदीय चुनाव के परिप्रेक्ष्य में उन्होने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां मतदाताओं से हार जीत के आधार पर मतदान करवाना चाहती हैं। मतदाताओं से कहा जाता है कि चूंकि जीत उनकी पार्टी की होने वाली है, इसलिए मतदान भी उन्ही के पक्ष में किया जाना चाहिए। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे हार जीत के आधार पर नहीं बल्कि उसूलों और मुद्दों के आधार पर मतदान करें।

कोई टिप्पणी नहीं: