नयी दिल्ली 08 नवंबर, असहिष्णता के नाम पर पुरस्कार वापसी के विरोध में जनपथ से राष्ट्रपति भवन तक निकाले गये मार्च में शामिल कुछ लोगों द्वारा एक महिला पत्रकार से बदसलूकी किए जाने की घटना पर अभिनेता अनुपम खेर ने आज माफी मांगी। श्री खेर ने घटना पर खेद जताते हुए कहा“ अगर किसी व्यक्ति ने इस तरह की हरकत की है तो यह बहुत ही निंदनीय है और मैं उसकी तरफ से माफी मांगता हूं। ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि जो मार्च सहिष्णुता के लिए निकाला गया है उसमें असहिष्णुता की कोई जगह नहीं है।”
गौरतलब है कि देश में बढ़ती असिहष्णुता का आरोप लगाते हुए 80 से अधिक बुद्धिजीवियों द्वारा पुरस्कार लौटाये जाने के विरोध में श्री खेर के नेतृत्व में सरकार समर्थक लेखकों और कलाकारों ने राष्ट्रपति भवन तक मार्च किया और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलकर देश की छवि को खराब करने वाली ताकतों के प्रति अपना विरोध दर्ज किया।
मार्च में पद्म विभूषण से सम्मानित प्रख्यात नर्तक बिरजू महाराज, जानेमाने लेखक नरेंद्र कोहली, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, चर्चित गायक अभिजीत और मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी, समाज विज्ञानी मधु किश्वर, फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला और अशोक पंडित समेत कई कलाकारों ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें