14 नवंबर स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन है। यह दिन पुरे भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है सेंटर फॉर ऐड केयर एंड क्योर ऑफ़ कैंसर एनजीओ करीब ७ साल से कैंसर प्रभावित बच्चों की सहायता मेडिकली और फाइनैंसली तौर पर कर रहा है. नेहरू जी के बर्थडे को खास बनाने के लिए सेंटर फॉर ऐड केयर एंड क्योर ऑफ़ कैंसर एनजीओ की तरह से कैंसर पीड़ित बच्चो के सहायता के लिए चेक दिए गए और उनको मुंबई दर्शन भी कराया गया जिसे बच्चो ने काफी एन्जॉय किआ. यह बेस्ट बस मुंबई सेंट्रल से होते हुए गेटवे ऑफ़ इंडिया, चौपाटी हाजी अली और दूसरों के स्थानों पर घुमाया गया.
सेंटर फॉर ऐड केयर एंड क्योर ऑफ़ कैंसर के चेयरमैन सोहेल लोखंडवाला ने मीडिया से बात करते हुए बताया की हर साल हम बाल दिवस के दिन बच्चो को उनकी मनपसंद जगहों पर घूमते है और जरूरतमंद बच्चो को मेडिकली और फाइनैंसली मदद दी जाती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें