खूबसूरत एवं प्रतिभाशाली अभिनेत्री रोजलीन की प्रतिभा सिर्फ उत्कृष्ट अभिनय तक ही सीमित नहीं है। हमें हाल में उनकी शख्सियत के बारे में कुछ अनछुये पहलुओं को जानने का मौका मिला। उनकी यह खासियत भारत में उनके प्रशंसकों को और आकर्षित करेगी। रोजलीन ने खुलासा किया कि यदि वह अभिनेत्री नही होतीे तो एक काॅन्सेप्ट आर्टिस्ट और डिजाइनर होतीे। राजलीन एक उत्कृष्ट कलाकार हैं और उन्हें खाली वक्त में कागज पर तस्वीरें बनाना बहुत पसंद है। जुनूनी अभिनेत्री ने हाल में फिल्म ‘जी लेने दो एक पल’ में अपने बेमिसाल किरदार से आनंदित करना जारी रखा है।
यह कहानी अभिनव व रोजलीन के सफर पर केन्द्रित है, इसमें जिंदगी को बेहतर बनाने और सपनों को पूरा करने के लिये उनके संघर्ष को दिखाया गया है। ये न सिर्फ अपने लिये, बल्कि अपने परिवारों के लिये यह संघर्ष कर रहे हैं। हल्का-फुल्का ड्रामा को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिलेगा, क्योंकि इसमें जुड़ाव बनाने वाली भावनाओं का नये ढंग से प्रदर्शित किया गया है। फिल्म रीलिज के लिए तैयार है। फिल्म में अभिनव के अलावा टीनू आनंद,जरीना बहाव भी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें