नयी दिल्ली 10 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लालकृष्ण आडवाणी समेत चार वरिष्ठ नेताओं के पार्टी पर दिल्ली विधानसभा चुनावाें से सबक नहीं लेने के बयान पर चुटकी लेते हुए आज कहा कि भाजपा में दिवाली से पहले ही पटाखे फूटने लगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया में ट्वीट किया, “दिवाली के मौके पर भाजपा में हमने पहली बार पटाखे फूटते देखे।”
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “भाजपा में दिवाली से पहले ही पटाखे फूटने लगे। इन वरिष्ठ नेताओं ने वही बात कही है जो देश पहले से जानता है।” भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री आडवाणी, यशंवत सिन्हा, श्री मुरली मनोहर जोशाी एवं शांता कुमार ने आज एक संयुक्त बयान जारी कर बिहार चुनाव में हार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भाजपा ने दिल्ली विधान सभा चुनावों में पार्टी की करारी शिकस्त से कोई सबक नहीं लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें