नयी दिल्ली 08 नवम्बर, कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों ने बिहार विधानसभा चुनावों में महागठबंधन की जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा की हार करार दिया है जबकि भाजपा ने कहा है कि इस हार के लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जदयू, राजद और कांग्रेस के महागठबंधन की जीत को अहंकार पर विनम्रता की विजय बताते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खिलाफ राज्य की जनता का फैसला है। उन्होंने कहा, “यह विभाजनकारी शक्तियों पर एकता की, अहंकार पर विनम्रता की, नफरत पर प्यार की जीत है।” श्री गांधी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की जीत में श्री मोदी के लिए एक संदेश है। यह जीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के विरुद्ध नहीं है बल्कि श्री मोदी, भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ है। उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि हिन्दू को मुसलमान से लड़ाकर चुनाव नहीं जीते जा सकते। भाजपा ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि इसके लिए श्री मोदी या किसी एक को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा कि इन चुनावों में पार्टी की हार की व्यापक समीक्षा की जायेगी। यह पूछे जाने पर क्या इस हार की जिम्मेदारी श्री मोदी के ऊपर है श्री माधव ने कहा कि हार या जीत के लिए किसी एक को जिम्मेदार ठहराने की प्रथा हमारी पार्टी में नहीं है। हार के कई कारण हो सकते हैं। समीक्षा करने के बाद पार्टी खामियों को दूर करने का प्रयास करेगी।
जदयू के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि भाजपा ने अनेक हथकंडे अपनाये लेकिन बिहार की जनता फिर भी महागठबंधन के साथ रही। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन की जीत को राज्य के लोगों और उनके स्वाभिमान की जीत बताते हुए कहा कि इससे लगता है कि देश के लोग सशक्त विकल्प और विपक्ष चाहते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बहाने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा और इन नतीजों को नफरत करने वालों के गाल पर तमाचा करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को विदेश घूमना छोड़कर सरकार चलाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिये।
केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने कहा कि बिहार में हार के लिये प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदारी लेनी चाहिये। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि इस चुनाव में श्री नीतीश कुमार राजनीति के महानायक बनकर उभरे हैं और यह चुनाव देश की राजनीति को ‘नयी दिशा’ देगा। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने श्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनाव से पहले बिहार के लिए आर्थिक पैकेज का जो वादा किया था, वह हर कीमत पर पूरा किया जाएगा। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी जनादेश का सम्मान करती है और उम्मीद जताई कि नयी सरकार बिहार को विकास के पथ पर ले जायेगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बिहार के नतीजे सहिष्णुता की जीत और असहिष्णुता की हार है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बिहार में जुमलों की हार और विकास की सरकार बनी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें