पटना 08 नवम्बर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में महागठबंधन को मिले प्रचंड बहुमत को राज्य के लोगों और उसके स्वाभिमान की जीत बताया और कहा कि इस नतीजे से देश के मिजाज का भी पता चलता है जो सशक्त विकल्प और विपक्ष की चाहत में है। श्री कुमार ने यहां अपने आवास पर राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार के चुनाव नतीजे का राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में भी अर्थ है । बिहार के चुनाव पर पूरे देश की नजर थी और जब पोस्टल बैलेट की गिनती में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को आगे बताया जा रहा था तो पूरे देश में लोगों की बेचैनी बढ़ गयी थी ,लेकिन जैसे ही महागठबंधन ने बढ़त बनायी लोगों में उल्लास बढ़ गया । उन्होंने कहा कि इससे लोगों की इच्छा का पता चलता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में कोई नहीं चाहता है कि विपक्ष कमजोर रहे और सरकार निरंकुश होकर काम करे । उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव देश के मिजाज को बताता है कि लोग राष्ट्रीय स्तर पर भी सशक्त विकल्प और विपक्ष चाहते है।
श्री कुमार ने कहा कि देश में कट्टरपंथ हावी होता जा रहा है ।इसी वजह से असहिष्णुता को लेकर देश भर के ख्यातिप्राप्त लेखक , इतिहासकार , फिल्मकार , साहित्यकार , वैज्ञानिक और पत्रकार अपनी भावना प्रकट कर रहे है। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के इस नतीजे के बाद अब बहुत सारे मुद्दो का समाधान होगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर लोग अनुमान लगा रहे थें कि यहां कांटे की टक्कर होगी ,लेकिन नतीजों से साफ पता चलता है कि जनता का मन पहले से ही उनकी सरकार के प्रति बना हुआ था । उन्होंने कहा कि चुनाव में महागठबंध ने जिस एकजुटता के साथ काम किया, यह उसी का परिणाम है कि उसे समाज के हर तबके का समर्थन मिला । श्री कुमार ने कहा कि उनके विरोधियों ने जिस तरह से आक्रामक प्रचार किया और जिस तरह की परिस्थितियां उत्पन्न करने की कोशिश की ,उससे यह कयास लगाया जा रहा था कि वोटों का ध्रुवीकरण होगा ,लेकिन उससे उलट परिणाम आया है । उन्होंने कहा कि इस बड़ी जीत को विनम्रता पूर्वक स्वीकार करते है और बिहार को आगे बढ़ाने को लेकर लोगों की उम्मीद को वह अच्छी तरह से समझ रहे है। वह लोगों को भरोसा दिलाना चाहते है कि वह उनकी उम्मीद के अनुरुप काम करेंगे ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों ने चुनाव पूर्व या बाद में जो एकजुटता का परिचय दिया उसे लोगों ने पसंद किया और इसी के कारण इतना बड़ा जनादेश मिला है। महागठबंधन के नेता मिलकर काम करेंगे और लोगों की अपेक्षा पर खरा उतरेंगे । उन्होंने कहा कि विरोधियों ने चुनाव के समय चाहे जो कुछ भी कहा हो उनके प्रति उनकी सरकार कोई दुर्भावना नहीं रखेगी और सकारात्मक सोच के साथ काम करेगी । श्री कुमार ने कहा कि बिहार में वह विपक्ष का सम्मान करेंगे और प्रमुख मसलों पर सर्वानुमति बनाने की कोशिश करेंगे । उन्होंने कहा कि भले ही विपक्ष के लोग ज्यादा सीट नहीं जीत सके हों ,लेकिन वह उनका मजाक नहीं उड़ायेंगे । वह अपनी भूमिका को अच्छी तरह से समझते है और आगे भी वह पूरी एकजुटता के साथ काम करेंगे ताकि सबका हौसला बुलंद हो । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान चाहे जो भी कहा हो ,लेकिन अब जनादेश आ गया है, वह अब केन्द्र से पूरा सहयोग कर काम करेंगे । उन्होंने कहा कि उन्हे उम्मीद है कि उस पक्ष के लोग भी देश और बिहार की प्रगति के लिए सकारात्मक रवैया अपना कर चलेंगे ।
श्री कुमार ने कहा कि न्याय के साथ विकास के रास्ते पर उनकी सरकार चली है और आगे भी उसी पर चलेगी । महागठबंधन का जो साझा कार्यक्रम और उनका जो सात निश्चय है उसे वह लागू करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने अपने शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल के बारे में पूछे जाने के बाद कहा कि महागठबंधन के नेता आपस में बातचीत कर इस बारे में जल्द से जल्द फैसला करेंगे । इससे पहले तीनों पार्टियों के विधायक दल की अलग-अलग बैठक होगी और उसके बाद एक संयुक्त बैठक होगी । राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार चुनाव के नतीजे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जनादेश बताया और कहा कि उन्हे विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि जल्द ही श्री मोदी को प्रधानमंत्री के पद से हटा कर फिर से गुजरात भेज दिया जायेगा । उन्होंने श्री मोदी को संघ का प्रचारक और भाजपा को संघ का मुखौटा बताया और कहा कि अब वह दिल्ली की गद्दी से झंझट करने वाले है। श्री यादव ने कहा कि उन्होंने पहले कहा था कि बिहार में जीत के बाद वह दिल्ली पर चढ़ायी करेंगे , लेकिन अब इससे पहले वह बनारस लालटेन (राजद का चुनाव चिह्न) लेकर जायेंगे और वहां जाकर देखेंगे कि श्री मोदी ने चुनाव के समय जो वादा किया था उसे उन्होंने कितना पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने बिहार के लोगों को पहचानने की भूल की ,उन्हे लगा कि बिहार के लोग अनपढ़ है और वह उनके झांसे में आ जायेंगे , लेकिन वे नहीं जानते कि बिहार के लोग “ उड़ती चिड़ियां को भी हल्दी ” लगा देते है। राजद अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरह का उन्हें समर्थन मिल रहा था उसके कारण 190 सीट पर जीतने का उनका भरोसा कभी कम नहीं हुआ । उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार के चुनाव में फूहड़ बातें की गयी उससे सभी को पीड़ा हुयी । लोगों ने इस चुनाव में कट्टरवाद के खिलाफ मतदान किया। संवाददाता सम्मेलन में मौजूद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि चुनाव में श्री नीतीश कुमार के चेहरे और श्री लालू प्रसाद यादव , कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आक्रामक प्रचार के कारण महागठबंधन को बड़ी जीत मिली है। उन्होंने कहा कि अब महागठबंधन की जिम्मेवारी बनती है कि वह जनता से किये गये वादो को पूरा करे और उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें