नयी दिल्ली 08 नवंबर, बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाले महागठबंधन को मिली अप्रत्याशित जीत पर बधाई देते हुए उद्योग जगत ने आज कहा कि बिहार में बनने वाली नई सरकार विकास की नीतियों को आगे भी जारी रखेगी। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष सुमित मजुमदार ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, “मुझे विश्वास है कि नई सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी और बिहार को औद्योगिक और आर्थिक विकास एवं समृद्धि के नये युग में ले जाएगी।”
सीआईआई के बिहार परिषद के अध्यक्ष एस. पी. सिन्हा ने कहा कि सीआईआई नयी सरकार के साथ कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, बुनियादी ढांचा, विनिर्माण और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम, सूचना-संचार तकनीक एवं गवर्नेंस, पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कौशल विकास और बिजली एवं ऊर्जा क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वाणिज्य एवं उद्योग संगठन एसोचैम के महासचिव डी. एस. रावत ने महागठबंधन को बधाई देते हुए कहा, “श्री नीतीश की कार्यशैली ने आम लोगों के मर्म को छुआ है। उनके समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए किये गये कार्याें ने उन्हें बिहार में दुबारा सरकार बनाने का मौका दिया है। राज्य में निवेश बढ़ाने के साथ बड़ी परियोजनाओं के लिए उद्योग जगत नई सरकार के साथ मिलकर काम करने को इच्छुक है।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें