बोको हराम ने 1100 स्कूलों को नष्ट किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 नवंबर 2015

बोको हराम ने 1100 स्कूलों को नष्ट किया

boko-haram-destroy-1100-school
जेनेबा, 17 नवम्बर, संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि बोको हराम ने चाड झील के आसपास के अपने अधिक प्रभाव वाले क्षेत्र में सालभर के अंदर 1100 स्कूलों को नष्ट किया।  मध्य अफ्रीका के अशांत सहेल क्षेत्र के लिये संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि टोबी लेंजर ने बताया कि बोको हराम ने केमरून, चाड ,नाइजर तथा नाइजीरिया के चार देशों के स्कूलों को अपना निशाना बनाया। इन देशों में बोको हराम के आतंकवादियों के चलते सर्वाधिक अशांति है। बोको हराम ने इन देशों के स्कूलों को पश्चिमीं शिक्षा के अपने विरोध के कारण नष्ट किया। उसने स्कूलाें तथा विश्वविद्यालयों पर कई हमले करने के अतिरिक्त सन 2009 से 17 हजार लोगों की हत्याएं की। 

लेंजर ने अपनी रिपोर्ट में संघर्ष के कारण विस्थापित हुये लोगों का भी विवरण दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवादियों की हिंसा के कारण लगभग 26 लाख लोग विस्थापित हुये। 16 लाख लोग घर छोड़कर भाग गये। इनमें से 22 लाख लोग नाइजीरिया के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि बोको हराम की हिंसा के कारण शरणार्थी छुपे लोगों को पर्याप्त सहायता नहीं की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: