प्रसिद्ध पत्रकार बबन प्रसाद मिश्र का निधन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 नवंबर 2015

प्रसिद्ध पत्रकार बबन प्रसाद मिश्र का निधन

cg-senior-journalist-baban-prasad-mishra-pases-away
रायपुर 08 नवम्बर, छत्तीसगढ के जाने माने पत्रकार एवं साहित्यकार बबन प्रसाद मिश्र का यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। श्री मिश्र काे कल शाम उस समय हृदयाघात हुआ जब वह विश्व संवाद केंद्र की ओर से आयोजित ‘साहित्य एवं समाज’ विषय पर आयोजित एक सेमीनार में थे। उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर देवेन्द्र नगर मुक्तिधाम में किया गया। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने श्री मिश्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

16 जनवरी 1938 को अविभाजित मध्य प्रदेश के बालाघाट में जन्मे श्री मिश्र ने 1962 में हिन्दी दैनिक ‘युगधर्म’ में सहायक संपादक के रूप में अपने पत्रकारिता जीवन की शुरूआत की थी। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ में प्रिंट मीडिया के क्षेत्र में उन्होंने चार दशक तक अपनी सेवायें दी। वह रायपुर से प्रकाशित ‘युगधर्म ’ और ‘नवभारत’ समाचारपत्र में संपादक रहे। उन्होंने छत्तीसगढ साहित्य परिषद की स्थापना की थी और छत्तीसगढ सांसकृतिक विकास परिषद के अध्यक्ष रहे। राज्य सरकार ने वर्ष 2005 में हिन्दी साहित्य में योगदान के लिये उन्हें पंडित सुंदरलाल शर्मा साहित्यिक पुरस्कार से नवाजा था।

कोई टिप्पणी नहीं: