नयी दिल्ली, 07 नवम्बर, अंडरवर्ल्ड डाॅन छोटा राजन को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने के मामले में आज यहां एक अदालत ने दस दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। छोटा राजन को गत 25 अक्टूबर को इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार किया गया था और उसे शुक्रवार सुबह यहां लाया गया था। उसके बाद से ही वह केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के कब्जे में है।
मुंबई और दिल्ली पुलिस को विभिन्न मामलों में छोटा राजन की कई वर्षों से तलाश थी। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज यहां बताया कि छोटा राजन उर्फ राजेन्द्र सदाशिव निखलजे के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम 1976 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और इसके आधार पर ही इसके खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें