मुंबई, 16 नवंबर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने आज कहा कि पार्टी आगामी विधानपरिषद चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेगी। श्री पवार ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले राज्य में सूखे की स्थिति पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यह फैसला किया गया। पार्टी के राज्य इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने बैठक में भाग लेने के बाद संवाददाताओं को बताया कि बैठक में पार्टी के सांसद, विधायक, पार्षद और अन्य नेताओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि बैठक में महाराष्ट्र समेत बिहार में हुए चुनाव परिणाम पर भी चर्चा हुयी।
श्री पवार ने बैठक में बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को राज्य में सूखे की स्थिति के संबध में एक पत्र दिया है और उस पत्र में सूखे से निपटने के लिए कुछ सुझाव भी दिये हैं। उन्होंने श्री फडणवीस से पूछा हैकि राज्य सरकार सूखा पीड़ितों के लिए क्या काम किया है और सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब जनता तक पहुंच रहा है या नहीं। बैठक में 7 दिसंबर से नागपुर में शुरू होने वाले शीतकालीपन सत्र के लिए भी रणनीति पर विचार- विमर्श किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें