मुंबई, 16 नवंबर, बालीवुड अभिनेता सईद जाफरी का लंबी बीमारी के बाद कल शाम निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। श्री जाफरी की तीन बेटियां हैं मीरा, ज़िया और सकीना जो खुद फिल्मों में काम करती हैं। पंजाब के मालेर कोटला शहर में 1929 में उनका जन्म हुआ था। उन्होंने -मासूम- फिल्म से अपने कैरियर की शुरूआत की थी लेकिन उन्होंने अपने अभिनय का लोहा फिल्म 'शतरंज के खिलाड़ी' से मनवाया था।
श्री जाफरी हिंदी फिल्मों के साथ ही ब्रिटिश फिल्मों में भी अपने अभिनय की छाप छोडी थी। उन्होंने 1970 के दशक तक गांधी, शतरंज के खिलाड़ी और चश्मे बद्दूर जैसे कुछ प्रमुख फिल्मों में काम किया था। सत्यजीत रे की फिल्म 'शतरंज के खिलाड़ी' के लिए सईद जाफरी को फिल्म फेयर ने सहायक अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानि किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें