कन्या भ्रूण हत्या का कड़वा सच है फिल्म 'कजरिया' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 नवंबर 2015

कन्या भ्रूण हत्या का कड़वा सच है फिल्म 'कजरिया'

girl-child-kajaria
निर्देशक मधुरीता आनंद की बहुचर्चित आगामी फिल्म 'कजरिया' का हाल ही में पोस्टर लांच किया गया है। इस फिल्म की कहानी हमारे देश के छोटे गाओं में चल रहे कन्या भ्रूण हत्या की प्रथा  आधारित है। फिल्म में  2 औरतों की कहानी दिखाई गयी है।  एक दिल्ली से आई पत्रकार है जिसका किरदार रिद्धिमा सूद निभा रही है और दूसरी  औरत जिसे गांव की बेटियों को मारने का सौंपा गया है जिसका किरदार मीनू हुड्डा निभा रही हैं।

फ़ोर्ब्स लाइफ मैगज़ीन ने इस फिल्म को साल की 5 बेहतरीन फिल्मों की सूचि में इस फिल्म को बताया है। फिल्म में  अकादमी अवार्ड के नॉमिनी और गोल्डन ग्लोब अवार्ड विजेता रिचर्ड होरोविट्ज़ ने अपना संगीत दिया है। यह फिल्म 4 दिसंबर को  सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: