पटना 08 नवम्बर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली प्रचंड जीत को बिहार की जनता की ओर से दीपावली का तोहफा बताते हुए केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने की घोषणा की और कहा कि श्री मोदी सत्ता में बने रहे तो देश टुकड़ों में बंट जायेगा। श्री यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह जीत पिछड़ों , दलितों , गरीबों , मजदूरों और महिलाओं की है।
उन्होंने कहा कि इन वर्गो ने जिस सपने के साथ महागठबंधन को ऐतिहासिक बहुमत दिया है उनके अरमानों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा। एक सवाल के जवाब में श्री यादव ने कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे और उन्हीें के नेतृत्व में नई सरकार का गठन होगा। राजद अध्यक्ष ने कहा कि इस जीत के बाद वह जल्द ही देश में प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जन आंदोलन करेगें जिसे केन्द्र सरकार धराशाई हो जायेगी।
उन्होंने कहा कि वह लालटेन (राजद का चुनाव चिह्न) को लेकर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाकर वहां श्री मोदी के विकास को ढुढेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री कुमार ने राजद सुप्रीमों के आवास पर जाकर उन्हें जीत की बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें