चेन्नई 07 नवम्बर, जानेमाने अभिनेता कमल हासन ने आज दोहराया कि वह अपने पुरस्कार वापस नहीं करेंगे क्योंकि वह उस जूरी का सम्मान करते हैंं जिन्होंने उन्हें ये सम्मान दिये। कमल हासन ने अपने 61वें जन्मदिन के मौके पर शाम को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा,“यदि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को अनुचित ढंग से दबाया जाता है तो मैं उसके खिलाफ जरूर आवाज बुलंद करूंगा।” उन्होंने कहा कि जानीमानी हस्तियों ने उन्हें इन पुरस्कारों के लिए चुना है और वह देश में असहिष्णुता के कथित माहौल के खिलाफ पुरस्कार लौटाकर उन हस्तियों के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचा सकते।
उन्होंने कहा,“सरकार ने मुझे ये पुरस्कार नहीं दिये है।”उन्होंने कहा कि उनके या फिल्म निर्माताओं की उनकी टीम के साथ कोई राजनेता शामिल नहीं है।उनकी टीम राजनीति को नहीं समझ सकती इसलिए वे इससे दूर है। राजनीति में अपने प्रवेश की संभावना को एक बार फिर खारिज करते हुए कमल ने कहा,“मेरे हाथ की अंगुली में हर पांच साल में स्याही लगी होती है जिसका मतलब हर चुनाव में वोट डालने से उनकी राजनीति में भागीदारी हो जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें