रतलाम लोकसभा उप चुनाव : किसानो से नहीं होगी कर्ज की वसूलीए ब्याज भी सरकार भरेगी
- उदयगढ़ में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री का एलान
उदयगढ़ध्आलीराजपुर. रविवार को लोकसभा उप चुनाव को लेकर आलीराजपुर जिले के उदयगढ़ में आयोजित जनसभा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया कि किसानों को सूखे के संकट से उबारने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास करेगीए उनसे कर्ज की वसूली नहीं होगी और ब्याज की राशि भी सरकार देगी।
’’फसल खराब हुई हैए जिन्दगी नहीं होने देंगे’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश न होने के कारण किसानों की फसलें खराब हो गई हैं। संकट की घड़ी में सरकार उनके साथ हैए किसानो की जिंदगी खराब नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को फसलों के मुआवजा के साथ.साथ फसल बीमा का लाभ भी दिया जाएगा। रबी की फसल के लिए 10 फीसदी राशी जमा करने पर बिजली का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा और किसानों को अस्थाई बिजली कनेक्शन देने का कहा और आगामी तीन वर्षो में स्थाई कनेक्शन तथा किसान के खेत तक पाईप लाईन पंहुचाने का वादा किया।
’’मुख्यमंत्री से पहले परिवार का सदस्य हुं’’ण्
श्री चौहान ने कहा कि किसानों से कर्ज वसूली नहीं होगी। किसान ब्याज की चिंता नहीं करें। ब्याज की राशि सरकार द्वारा भरी जाएगी। सूखा प्रभावित क्षेत्रों में मनरेगा के कार्य खोले जाएंगेए बेटे.बेटी की शादी भी मामा करवाएंगे। श्री चौहान ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से पहले प्रदेश की सात करोड जनता के परिवार के सदस्य हैं। उन्होने गांव की बेटीए छात्र आवास गृह योजनाए वन अधिकार अधिनियम आदि पर भी अपनी बात रखी और कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए सरकार अन्य उपाय भी कर रही है। इन उपायों से किसान खेती के साथ.साथ पशुपालन एवं अन्य व्यवसाय भी कर सकेंगे। उन्होंने किसानों से कम पानी वाली फसलों की खेती करने का सुझाव दिया और कहा कि नौजवान युवक.युवतियों को रोजगार के लिए बैंकों से प्रकरण बनवाए जाएंगे। आरक्षण खत्म नहीं होगा और पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 35 प्रतिषत आरक्षण तय किया जाएगा।
’’दिलीपसिंह के सपनो को पूरा करने के लिए निर्मला को जिताना है’’
श्री चौहान ने रतलाम लोकसभा उप चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार सुश्री निर्मला के लिए वोट अपील करते हुए कहा कि स्वण् दिलीपसिंह भूरिया आदिवासी वर्ग के मसीहा थे। मुख्यमंत्री ने दिलीपसिंह भूरिया के अधूरे सपनोंध्कार्यो को पूरा करने के लिए सुश्री निर्मला भूरिया को भारी मतो से विजय बनाने का उपस्थित जन समुदाय को संकल्प दिलवाया। इसी दौरान उदयगढ़ के काग्रेस समर्थित सरपंच गजराजसिंह मोर्य ने भाजपा की सदस्यता ली। स्वागत भाषण विधायक माधौसिंह डावर ने दियाए इससे पहले लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी निर्मला भूरियाए जिले के प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्यए खरगौन.बडवानी सांसद सुभाष पटेल पटेलए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमरदीपसिंह मोर्यए पूर्व मंत्री महेन्द हार्डियाए राजेन्द्रसिंह गेहलोत आदि ने भी अपनी बात रखी। प्रदेश संगठन मंत्री अरविन्द मेनन सहित संगठन व भाजपा के स्थानीय व जिला पदाधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एड्वोकेट कलमसिंह कलेस और आभार भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने व्यक्त किया। .झ मुख्यमंत्री श्री चैहान हेलीकाप्टर से दोपहर 1ण्50 बजे भाजपा लोकसभा प्रत्याषी निर्मला भूरिया को साथ लेकर उदयगढ़ बायपास स्थित सभा स्थल पर पंहुचे। .झ बडी तादाद में उमडा जनसैलाबए हेलीकाप्टर देखने के लिए बच्चों ने किया घंटेभर तक इंतजार .झ जनसभा में दोनो हाथ उठाकर दिलाया निर्मला बनाम भाजपा को जिताने का संकल्प
भाजपा सरकार ने किया हर वर्ग का उत्थान - केन्द्रीय मंत्री तोमर
सारंगी---रतलाम झाबुआ संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार के लिये षनिवार को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर अपने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान पेटलावद विधानसभा के ग्राम सारंगी एवं बामनिया में महती आमसभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर आपके साथ मंधाता ( ओंकारेष्वर ) के विधायक लोकेन्द्रसिंह तोमर, युवा मोर्चा प्रदेष अध्यक्ष अमरदीप मौर्य, कुक्षी के पूर्व विधायक मुकामसिंह किराडे, भाजपा प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, मार्केटिंग अध्यक्ष नवीनचंद्र बोडायता, सीसीबी बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह बोडायता सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे। इस अवसर पर महती जनसभा को केन्द्रीय मंत्री तोमर मंधाता विधायक लोकेन्द्रसिंह तोमर, दौलत भावसार, नवीनचंद्र बोडायता, सुरेन्द्रसिंह मोटापाला एवं मुकामसिंह ने संबोधित किया। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेष में 15 साल से भाजपा की सरकार काबिज है और इनने आदिवासी, किसान, मजदूर से लगाकर हर वर्ग के लिये एवं उनके उत्थान के लिये कार्य किया है। आपके क्षैत्र में मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान के प्रयासों से माही परियोजना का विस्तार कर नहरों का जल बिछाया जा रहा है जिससे आपका क्षैत्र हरा भरा हो सके। किसानों के लिये मध्यप्रदेष की भाजपा सरकार ने 0 प्रतिषत ब्याज पर लोन उपलब्ध कराने की योजना लागू की है। उसमें संषोधन करते हुए अब यदि किसान सोसायटी से 1 लाख का लोन उठाता है तो साल भर बाद उसे मात्र 90 हजार रूपये ही मूलधन भरना होगा। खेती को बढावा देने के लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय प्रदेष सरकार ने लिये है जिसका लाभ सीधे सीधे मध्यप्रदेष के किसानों को मिल रहा है। तोमर ने आगे बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है कांग्रेस सरकारों में कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया मंत्री रहे है परंतु मंत्री रहते संसदीय क्षैत्र के लिये कोई महत्वपूर्ण काम नही किया है। सोनिया एवं राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज सम्पूर्ण देष में कांग्रेस मुददाविहीन हो गई है कांग्रेस के नेता झूठ एवं दुश्प्रचार का सहारा लेकर भाजपा सरकार व संगठन को बदनाम करने में लगे है। कार्यक्रम में स्वागत भाशण नवीनचंद्र बोडायता ने दिया। इस अवसर पर बडी संख्या में आदिवासी, किसान, महिला एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी।
ढेढ लाख की अवेघ शराब जप्त अरोपी फरार
पेटलावद--- कलेक्टर के निर्देश आबकारी विभाग ने आज छापामार करवही करते हुए पेटलावद थाने के अर्तगत कुडियापाडा गांव के केलाश वसुनिया के निवास से करिब ढेढ लाख रुपए मुल्य की 75 पेटी अवेघ शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत कारवाही की हे प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर को यहा अवेघ भण्डारण की सुचना मिलि थी जिस पर यह कारवाही की गई हे फिलहाल आरेपी फरार बताया जाता हे।
‘‘गाय गोहरी’’ की परंपरा को भाजपा द्वारा छीने जाने की कोशिश से आदिवासियों में आक्रोश
- भाजपा आदिवासियों के जीवन में दखलंदाजी बंद करेः कांग्रेस
झाबुआ---रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा की सांसे फूलने लगी है और उसकी हिम्मत मतदान के एक पखवाड़े के पहले ही जवाब देने लगी है। इसके अलावा प्रदेश मंे भाजपा की सरकार के बड़े-बड़े दावों और मुख्यमंत्री द्वारा की गई आसमान छूती घोषणाओं पर से भी शायद विश्वास उठ गया है। इसी का नतीजा है कि वह संसदीय क्षेत्र के आदिवासियों की परंपराओं में घुसपैठ कर भोले-भाले आदिवासियों को गुमराह कर उनके वोट हासिल करने के कुचक्र चला रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता भूरसिंह अजनार, गंगाबाई, रतनसिंह भाबर, फौजदारसिंह, सुलोचना रावत, मानसिंह मेड़ा, जामसिंह डामोर, महेश पटेल, राजेन्द्र पटेल, मार्था डामोर, अनरी चैहान, कलावती गेहलोत, लक्ष्मीदेवी खराड़ी, प्रभुदयाल गेहलोद, वालसिंह मेड़ा, जेवियर मेड़ा, वीरसिंह भूरिया, रूपसिंह डामोर तथा माना भाई बड़वा, कांतिलाल बारिया आदि ने भाजपा को चेतावनी दी है कि वह आदिवासियों की संस्कृति में किसी प्रकार की दखलंदाजी करने की कोशिश न करे अन्यथा उसको आदिवासी समाज के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेताओं ने आज जारी बयान में कहा कि खरीफ की फसल आने पर दीपावली के अवसर पर आदिवासी लोग गाय गोहरी का पर्व मनाते हैं, जिसके अंतर्गत आदिवासी लोग अपनी गायों के सिंग रंगते हैं और उनको सजाकर पूजा करते है। यह आदिवासियों की एक पूरानी परंपरा है। भाजपा आदिवासियों के वोट लेने के लिए अपने खर्च पर आदिवासियों की गायों के सींग रंगने-रंगाने का अभियान पूरे संसदीय क्षेत्र में चला रही है। भाजपा के इस कृत्य से आदिवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है और ऐसा मान रहें है कि भाजपा अपने राजनीतिक स्वार्थ को पूरा करने के लिए उनकी परंपरा की राजनीति करवा रही है। आदिवासी नेताओं ने आगे कहा कि आदिवासी भोले जरूर हैं, लेकिन उनको अपनी संस्कृति और जीवन पद्धति को बनाये रखने और अपने पर्व-त्योहारों को अपनी ही परंपरा के अनुसार मनाने में बाहरी संगठन अथवा समुदाय की दया अथवा सहायता की जरूरत नहीं है। यदि भाजपा ने सींग पोतने का यह ‘‘चुनावी गौरखधंधा’’ तत्काल बंद नहीं किया तो आदिवासी उसका कड़ा विरोध करेंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर भूरिया ने दी बधाई
झाबुआ---पूर्व केन्द्रीय मंत्री, आदिवासी नेता लोकसभा उपुचनाव के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी है और कहा कि जनता के साथ विश्वासघात करने वालों की ऐसी ही दुर्गति होती है। श्रीभूरिया ने महागठबंधन की इस अभूतपूर्व जीत पर कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालुप्रसाद यादव को सफल रणनीति बनाने के लिए एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अहंकार को नसीहत दी है। श्री भूरिया ने आगे कहा कि बिहार विधानसभा के परिणामों ने भाजपा के पतन की शुरूआत कर दी है साथ ही आने वाले रतलाम-झाबुआ संसदीय उपचुनाव में भी भाजपा की पराजय को निश्चित कर दिया है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा है कि मध्यप्रदेश के घोषणावीर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान भाजपा के लिए प्रचार करने बिहार गये थे और वहां अपनी सभाओं में उन्होने खुब झुठ कहा। चैहान ने बिहार प्रचार में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मध्यप्रदेश के किसानों को 1200 रूपये प्रति वर्ष के भुगतान पर भरपूर बिजली दी जा रही है जबकि वस्तुस्थिति यह है कि ना तो किसानों को पर्याप्त बिजली मिल रही है वरन उन्हे हजारों रूपयों में बिल थमाए जा रहें है। भाजपा को इन तथाकथित नेताओं के द्वारा झूठ बोल कर जनता को गुमराह करने का परिणाम भाजपा की करारी हार के रूप में झेलना पड़ा है। बिहार चुनाव में महागठबंधन की इस ऐतिहासिक विजय पर गोपाल कालौनी स्थित कार्यालय पर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की तथा एक-दूसरे को बिहार में महागठबंधन की जीत की मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर चुनाव संचालक शांतिलाल पडियार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठा. जोरावर सिंह, प्रकाश राका, यतीन्द्र शर्मा, आलोक भटट, विनय भाबर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट, आचार्य नामदेव, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, राजेश भटट, मुकेश बैरागी, प्रकाश बामनिया, गजेन्द्र चैहान, विकास भाबर, आदि उपस्थित थे। झाबुआ में युवा कांग्रेस द्वारा भी स्थानीय राजवाड़ा चैक पर जमकर आतिशबाजी की गई तथा संसदीय क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों में भी कांग्रेसजनों द्वारा आतिशबाजी कर जश्न मनाया।
नरेन्द्र सिंह तौमर अपना प्रमाण पत्र भाजपाई नेताओं को दें अन्य नेताआंे को नहीं
झाबुआ---रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में बामनिया की सभा में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर द्वारा स्व. दिलीप सिंह भूरिया एवं उनकी बेटी निर्मला भूरिया भाजपा प्रत्याशी को ईमानदारी का प्रमाण पत्र देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के विरूद्व आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कडे शब्दों मे निंदा करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ के अध्यक्ष निर्मल मेहता, चुनाव संचालक शांतिलाल पडियार, जिला कांगे्रस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, वरिष्ठ अभिभाषक ठा. जोरावर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, यतिन्द्र शर्मा, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, प्रवक्ता हर्ष भटट, आचार्य नामदेव कांग्रेस नेता हेमचंद्र डामोर, आशीष भूरिया आदि ने पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया का 40 वर्ष का राजनीतिक जीवन बेदाग रहा है। तोमर तो अभी केन्द्रीय मंत्री बने है परंतु भूरिया जी कई वर्षों पूर्व केन्द्र में राज्यमंत्री तथा केन्द्रीय मंत्री के रूप में काम कर चुके है और इन्होने अपनी सनिष्ठता पर जरा भी आंच नही आने दी है। भूरिया को तोमर के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। यदि वे प्रमाण पत्र देने को उतावल हो रहें है तो भाजपा नेताओं को दे जो कि व्यापम जैसे घोटाले में पूरी तरह से लिप्त है तथा आज भी खुले आम घुम रहंे है। कांग्रेस नेताओ ने सख्त लहजे में कहा है कि कांतिलाल भूरिया विधायक के साथ-साथ 4 बार सांसद के रूप में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनके आचरण पर आज तक किसी ने उंगली उठाने की हिम्मत नहीं की है। तोमर द्वारा भूरिया जी पर टिप्पणी करना लाखो मतदाताओं का अपमान करना है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दरअसल चंबल में रेत माफिया की ढाल के बतौर काम करने के लिए चर्चित नरेन्द्रसिंह तोमर को खुद अपने क्षेत्र की जनता से अपनी करनी का प्रमाण पत्र जारी कराना चाहिए। वे यह भी बताएं कि 2014 का लोकसभा चुनाव उन्होने मुरेना कि बजाए ग्वालियर से क्यों लड़ा था ? और उनके मंत्रालय में सारा काम राजा हरिशचंद्र की नीति में हो रहा है ?
कल्पना भूरिया के नेतृत्व में महिलाएं आज रामा व पारा में करेंगी कांग्रेस प्रत्याशी का चुनाव प्रचार
झाबुआ---महिला नेत्री कल्पना भूरिया के नेतृत्व में महिलाएॅ आज पारा एवं रामा में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष मे अपना चुनाव प्रचार करेंगी। वे प्रातः 11 बजे पारा पहुंचेगी तथा वहां पर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं महिला कार्यकर्ताओं से मिलेगी तथा एक रेली के रूप में ढोल-ढमाकों के साथ नगर के विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर अपना सघन चुनाव प्रचार करेगी तत्पश्चात वे रामा ब्लाॅक के कालीेदवी में जाकर अपना चुनाव प्रचार करेंगी। ब्लाॅक महिला कांग्रेस अध्यक्ष शारदा अमरसिंह, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश राका, रूपसिंह डामोर, पूर्व विधायक वालसिंह मेडा, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामा केमता डामोर, फतेहसिंह भाबर कालीदेवी, जिला महामंत्री सलेल पठान, राकेश कटारा, खेमजी भूरिया, बहादूर अम्लियार, अमर सिंह भूरिया, आदि ने इस रैली में अधिक से अधिक महिलाओं एवं कार्यकर्ताओं को सम्मिलित कर रैली को सफल बनाने की अपील की है।
इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों एवं मतदान दलो का द्वितीय रेन्डमाईजेशन संपन्न
झाबुआ---लोकसभा उप निर्वाचन-2015 के लिए प्रयुक्त होने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन आज 08 नवम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ अरूणा गुप्ता, प्रेक्षक श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर एवं निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों राजनीतिक दल प्रतिनिधि तथा प्राधिकृत प्रतिनिधि की उपस्थिति में किया गया। एवं मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ अरूणा गुप्ता, प्रेक्षक श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर एवं जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री कन्नौज की उपस्थिति में किया गया।
लोकसभा उप निर्वाचन हेतु 1800-233-1292 टोल फ्री नम्बर जारी
झाबुआ---लोकसभा उप निर्वाचन 2015 में निर्वाचन कार्य हेतु जिला पंजीयक कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम में 1800-233-1292 टोल फ्री नम्बर स्थापित कराया गया है। जिले के समस्त नागरिकों को निर्वाचन संबंधी कोई भी शिकायत/जानकारियाॅ प्राप्त करना हो, तो उक्त टोल फ्री नम्बर से प्राप्त या प्रदाय कर सकते है।
5 नवम्बर को आबकारी विभाग ने 7050 मूल्य की शराब जप्त की
झाबुआ---लोकसभा उप निर्वाचन-2015 के दौरान अवैध मंदिरा पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले में गठित आबकारी उडनदस्ता के कार्यपालिक स्टाफ द्वारा 5 नवम्बर 2015 को जिले में 06 छापे डाले गये तथा उक्त छापों में कुल 06 प्रकरण कायम किये गये। उक्त प्रकरणो में 44 लीटर देशी, विदेशी व हाथ भट्टी शराब जप्त की गई, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य रूपये 7050/- है।
मेरिट कम मीन्स एवं राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा संपन्न
- कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने देखी व्यवस्थाएॅ
- दो पर्यवेक्षको को कारण बताओं सूचना पत्र जारी
झाबुआ---जिले में मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति एवं राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा आज 8 नवम्बर को 21 परीक्ष केन्द्रो पर संपन्न हुई। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने परीक्षा केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राष्ट्रीय मेंरिट कम मीन्स परीक्षा में जिले के 7 हजार 245 तथा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में 2 हजार 759 प्रतिभागियों ने परीक्षा दी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर ने मेघनगर, थांदला एवं परवलिया के परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया। परीक्षा केन्द्र मेघनगर में बालक उत्कृष्ट विद्यालय में परीक्षा के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक श्री सतीश पाटीदार एवं श्रीमती शकुन्तला शाह को कार्य पर अनुपस्थित पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया।
अवैध शराब के दो प्रकरण दो आरोपि गिरफ्तार अवैध शराब जप्त
झाबुआ---थाना थांदला की पुलिस टीम द्वारा आरोपी बबलु पिता सीफीया बारीया, उम्र 45 वर्ष, निवासी सजेली के कब्जे से 22 पाव प्लेन देशी दुबारा शराब कीमती 880/- रूपये की जप्त की गई। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 345/15, धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम द्वारा आरोपी कोदरिया पिता मानसिंह मेडा, उम्र 32 वर्ष, निवासी धावलिया के कब्जे से 24 पाव प्लेन देशी दुबारा शराब व 08 बीयर व 8 क्वाटर अंग्रेजी शराब कीमती 2480 रूपये की जप्त की गई। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 685/15, धारा 34-ए आब. एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
स्थाई वारंटी गिरफ्तार
झाबुआ--पुलिस अधीक्षक जिला संजय तिवारी ने बताया कि स्थाई वारंटी राजदेव पिता पुनमचंद पटलिया, उम्र 22 वर्ष, निवासी सरदारपुर जिला धार, जो कि फौ0मु0नं0 385/2015, धारा 279,337,304-ए भादवि में फरार चल रहा था, को थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम द्वारा गिरफतार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने उक्त स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
अधिक शराब पीने से मोत
झाबुआ---फरियादी पातलिया पिता भीमा भील, उम्र 55 वर्ष निवासी जांम्बुखेडा ने बताया कि जोगडिया पिता केरू मेडा, उम्र 50 वर्ष निवासी नटकिया वडली की अधिक शराब पीने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना राणापुर में मर्ग क्रमांक 50/15, धारा 174 जा.फौ का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें