दिपावली एवं नव वर्ष की जिला कांगेस कमेटी ने दी बधाई
झाबुआ---जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ द्वारा जिले के निवासीयों एवं कार्यकर्ताओं को दिपावली एवं नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की है। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एंव पूर्व क्रेंद्रिय मंत्री कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, सुरेश चंद्र जैन, युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, प्रवक्ता हर्ष भटट ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रकाश का यह पर्व सभी के जीवन में ज्योतिमय हो तथा समृद्वी लावे। श्री भूरिया ने अपने संदेश में कहा है कि दीपावली का त्यौहार अंधकार, अशिक्षा और पिछडे़पन के अंधेरे पर उजाले, शिक्षा और प्रगति की दिशा में आगे बड़ने की प्रेरणा तथा शक्ति प्रदान करने वाला देश का सबसे बड़ा पर्व है। यह हमारी खुशियों को ही नहीं बढ़ाता अपितु हमें नए उत्साह और संकल्प के साथ प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की शक्ति भी देता है। श्री भूरिया ने इस अवसर पर उन लोगों के जीवन में विकास की रोशनी पहुंचने की कामना की है जो अब तक उससे वंचित रहें हंै।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने सभी को दीपावली एवं नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व आप सभी के लिए सुख, शांति समृद्वि लावे तथा आपसी भाई चारे से रहे। तथा गरीब पिछडों एवं शोषित वर्गो के लिए हमेशा मदद करें। जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने बधाई देते हुए कहा कि नव वर्ष सभी के लिए सुख समृद्वि कारक हो और झाबुआ सहित पूरा प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर हो तथा अहिंसा कारक हो। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार एवं सुरेशचंद्र जैन ने भी क्षेत्रिय जनता को बधाई देते हुए कहा कि दिपावली एवं नव वर्ष सभी के लिये सुखदायक हो तथा हर किसी के मददगार हो जिससे आपके जीवन में खुशीयों की बहार आवे। डाॅ. विक्रांत भूरिया ने दिपावली की बधाई देते हुए कहा कि दिपावली एवं नववर्ष में समग्र समाज तेजी से विकास करें। सभी के लिए सुखमय हो तथा भाई चारे के साथ क्षेत्र के विकास में सहभागी बनने का आव्हान किया है। दिपावली एवं नववर्ष सभी लोगों के जीवन में प्रकाश भर दे तथा नई चेतना लागू करे तथा राष्ट्र के विकास के लिये कृतसंक्लपित रहे तथा किसानों को चुहमुखी विकास हो। जिला कांग्रेस के पदाधिकारी पूर्व विधायक गण वीरसिंह भूरिया वालसिंह मेडा, जेवियर मेडा रतनसिंह भाबोर, गंगाबाई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डोशी, ठाकुर जोरावरसिंह, नारायण भटट, नगीन शाह, प्रकाश रांका, राजेश भटट, आशीष भूरिया, मानसिंह मेडा, जितेंद्र अग्निहोत्री, चन्दु पडियार, राजेन्द्र अग्हिोत्री, मनोहर भंडारी, मनीष व्यास, विजय पाण्डे, विरेन्द्र मोदी, नन्दलाल मेण, कालूसिंह नलवाया, प्रवक्ता आचार्य नामदेव, हर्ष भटट, बलवीरसिंह सोहेल, शंकरसिंह भूरिया, गेन्दाल डामोर, हेमचन्द्र डामोर, प्रदीपसिंह तारखेडी, बन्दु अग्निहोत्री, कैलाश डामोर, अजहर खान, चन्दनसिंह गेहलोद, सायरा बानो, शाीला मकवाना, रूपसिंह डामोर, विनय भाबोर आदि ने भी दिपावली एवं नववर्ष की बधाई दी है। जिला कांगे्रस, ब्लाक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, महिला कांग्रसे, सेवा दल, युवा कांग्रेस तथा एन,एस,यू,आई, विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी जनप्रतीनिधि गण एवं कार्यकर्ताओं ने जिले वासीयो को दिपावली एवं नववर्ष कि बधाई दी है
आरक्षण के मुददे पर बोल कर अपनी जग हंसाई ना कराए शिवराजः
- राष्ट्रीय मुददे में क्यों अपने पैर नाहक फंसाते हैं?: कांतिलाल भूरिया
झाबुआ---पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने आज जारी बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान शायद खुद को सर्वज्ञानी और सर्वशक्तिमान मान बैठे है। यही वजह है कि वे ऐसे गंभीर मुददों पर भी गलत बयानी कर बैठते है, जो मुख्यमंत्री के अधिकार के क्षेत्र के बाहर होते है। वे आज कल भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जल्दी-जल्दी क्षेत्र में पहुंच रहें है। सैलाना विधानसभा क्षेत्र के कुंदनपुर और लीमडीपाड़ा की चुनाव सभा में उन्होने कहा है कि ‘‘ आदिवासियों का आरक्षण तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक वे जिंदा है। ’’ आरक्षण को लेकर ऐसा आश्वासन देने वाले शिवराज सिंह आखिर कौन होते है। आरक्षण की मंजूरी भारतीय संसद ने दी है और वही उसमें किसी प्रकार का बदलाव भी कर सकती है। इसमें मुख्यमंत्री की कोई सीधी भूमिका नहीं रहती। जो विषय मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र में है ही नहीं, उसकों लेकर मतदाताओं को इस तरह गुमराह करना नैतिकता के सर्वथा खिलाफ है। आरक्षण के मुद्दे पर बोल कर शिवराज सिंह आखिर अपनी जग हसाई क्यों करा रहे है? जिस मामले से उनका दूर का भी संबंध नहीं है, उसमें अपने पैर नाहक फसाने से वे दूर ही रहें तो बेहतर है। श्री भूरिया ने कहा है कि आरक्षण के मुद्दे पर ऐसी ही एक ओर बात वे कुछ दिन पूर्व कह चुकें है। उन्होने कहा था ‘‘ आरक्षण न होता तो न मै मुख्यमंत्री होता और न मोदी प्रधानमंत्री। ’’ ये कितनी बचकानी एवं भ्रामक टिप्पणी है। सब जानते है कि शिवराज सिंह और नरेन्द्र मोदी दोनो सामान्य सीट से चुनाव लड़ कर जीते हैं और क्रमशः मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री बने है। दूसरा, मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री का पद आरक्षित भी नहीं है। ऐसी दशा में शिवराज सिंहजी की उक्त टिप्पणी कितनी हास्यास्पद और बेबुनियाद है, यह सहज ही समझा जा सकता है। आरक्षण से संबंधित इन दोनो टिप्पणीयों से इस तथ्य की पुष्टि होती है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर बैठे शिवराजसिंह चैहान का संसदीय ज्ञान कितना खोखला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा है कि भाजपा के नेताओं कि कार्यशैली अन्य पार्टीयों के नेताओं से एकदम अलग है। वे जब किसी गंभीर मुद्दे के संबंध में ‘‘ना’’ कहते है तो उसका सीधा-सीधा अर्थ ‘‘हां’’ ही होता है, क्योकि वे जो कहते है वह करते नहीं है और जो नही करते वह अवश्य कहते है। श्री भूरिया ने कहा है कि अब आरक्षण को ही लिया जाए। भाजपा के बडे नेतागण एक पेर पर खडे होकर बार-बार कह रहे है कि आरक्षण खत्म नही किया जाएगा। ऐसी बयान बाजी आदिवासियों और दलितों के साथ एक बडा छलावा है। क्योंकि आरक्षण को खत्म करने की चिंगारी भाजपा की मातृसंस्था आरएसएस के मुखिया मोहन भागवत ने फेकी है। नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और शिवराज, किसी में दम नहीं है कि वे भागवत की इच्छा के विरूद्व एक इंच भी इधर-उधर हो जाए। आखिर यह सब आरएसएस सुप्रिमों के इशारों पर नाचने वाली कठपतलियां ही तो है। इसलिए रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के आदिवासियों और दलितो से आग्रह है कि शिवराज सिंह की टिप्पणी के पीछे छीपे ‘‘हां’’ को पहचाने।
प्रत्याशी हाट बाजार मे लुभारहे हे ग्रामिणो को
पिटोल-मंगलवार हाट बाजार के दिन से पिटोल में चुनाव की रंगत दिखाई दी भाजपा प्रत्याषी निर्मला भूरिया नें सेकडो कार्यकर्ताओं के साथ गांव गली मोहल्लोे में पहुंचकर सघन जनसंपर्क किया तो इधर स्थानिय बस स्टेण्ड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें क्रांति विकास रथ पर चढकर कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया के लिये वोट मांगे एवं कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। दोनों पार्टी की ओर से कार्यकर्ता यहां खरीदी करनें आऐ ग्रामीण अंचल के मतदाताओं से रुबरु हुवे एवं अपनी अपनी पार्टी के लिये वोटरो से वोटों की गुहार करते दिखाई दिये।
आदर्ष ग्राम का सपना करुंगी पूरा व षिवराजसिंह 17 को पिटोल में .........
प्रत्याषी निर्मला भूरिया नें जनसंपर्क के बाद कार्यकर्ताओं को कहा कि मेरे पिता स्व. दिलीपसिंहजी भूरिया नें पिटोल को आदर्ष ग्राम के लिये गोद लिया था पिटोल को माडल ग्राम बनानें के उनके सपनें को अब में पूरा करुंगी। विधायक ष्षांतिलाल बिलवाल नें कहा कि 17 नवम्बर को प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान पिटोल आ रहे है जो कि एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम के लिये पुराने सेलटेक्स बेरियर के पास दषहरा मेदान की जगह तय की गई है एवं समिप ही उनके लिये हेलीपेट भी बनाया जाऐगा। इस अवसर पर जनसंपर्क में महेन्द्रसिंह ठाकुर,जगदीष बडदवाल, विनोद गाबा,मेजिया कटारा,दिनेष मेवाड,मंजु मेडा,जोगडा भाई,तानसिंह वसुनिया,मंसुर भाई,जामसिंह भाई,थावा भाई बदन नायक सहित कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
क्रांति रथ नें लुभाया मतदाताओं को ...........
आकर्षक दिखनें वाले कांग्रेस के क्रांतिरथ पर नुक्कड सभा एवं जादुगर द्वारा बताई जा रही 60 वर्षो के कांग्रेस विकास कार्यो केेा बताया जिसनें मतदाताओं को खुब लुभाया। रथ का संचालन कर रहे सेवादल के राजेष भट्ट नें बताया कि रथ से झाबुआ व अलिराजपुर जिले में 200 से अधिक सभाऐं की है। रथ से प्रचार का कार्य बखुबी चल रहा है।क्रांतिरथ से कांति के प्रचार का यह अनुठा तरीका है। पिटोल कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन पर जुटे कार्यकर्ताओं नें ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर, निर्भयसिंह ठाकुर, काना गुण्डिया व खुनसिंह सरपंच को सूना । इधर पुर्व विधायक जेवियर मेडा नें कांगे्रस के पक्ष में ग्रामीण अंचलो के कालिया भीमफलिया,पिटोल छोटी व बाद में पिटोल के मतदाताओ से सम्पर्क किया साथ में मथियास भूरिया, सुमेरसिंह, पेमा भाई, प्रकाष नागर,जवसिंह,टीटू भाई,बालु भाई, मोहना भाई, नाना भाई बडदवाल, धनूडा भाई, रमेष, नाना कालाखंुट, माना भाई ष्षंकर ,जानू, बदिया भाई सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
धूमधाम से मनाया बडे बाबजी का जन्मदिवस समारोह
झाबुआ---सदगुरु रामशंकर जानी बडे बाबजी बाबजी का जन्मदिवस मंगलवार को गोपाल मंदिर में धुमधाम से मनाया गया। सदगुरु के जन्म दिवस पर बड़ी संख्या मे गुरूभक्तों ने आकर जन्म समारोह मे उपस्थित होकर प्रभू का सानिध्यच प्राप्त किया। प्रातःकाल 9 बजे से ही गोपाल मंदिर में गुरूभक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा तथा प्रातः 9 बजे से गुरूपाद पूजन एवं भजनांजलि का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। गुरूभक्त प्रभू की शरण में आकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। वे भक्ति मे इतने भावविभोर हो गये कि समय का पता ही नही चला। चारों और भक्ति का महौल था सभी भक्त परस्पर बधाईयां देते हुए भजन कीर्तन एवं नाच गाकर आनंद उत्सव मना रहे थे। भजनों में आनंद बाजा वागे गगन मां गरूड घंटा सेरी... लाखे बेसिये रे करोडे रूठिये रे तम तो भजनतणा वेपारी.... ओ मोहन प्यारा लागी छे तारी माया.....आज ही आनंद मारा मन ना मंदिर मे, दरशन दो घनष्याम नाथ मोरी अंख्ािया प्यासी रे आदि भजनों की सभी भक्तों ने समूह मे गाय । दोपहर 12 बजे हजारों की उपस्थिति में महा आरती का आयोजन किया गया तथा मारा रस भीना गोपाल तमे केम करी जिमाडू रे..... भजन गाए गए। इस अवसर पर दोपहर 12 बजे महाआरती के आयोजन के पश्चात प्रसादी का आयोजन हुआ तथा रात्री में भजन संध्या का आयोजन किया गया तथा रात्रि 10 बजे बाद जमकर आतिशबाजी की गई। इव अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, उनकी धर्मपत्नि श्रीमती कल्पना भूरिया, पूत्रवधु श्रीमती डाॅ. शीना भूरिया ने गोपाल मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की तथा धर्म लाभ लिया तथा उपस्थित गणमान्य से सौजन्य भंेट की।
निर्वाचन के लिए ई.व्ही.एम.मशीन तैयार करने का कार्य 14से 16 नवम्बर तक
झाबुआ---जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अरूणा गुप्ता ने बताया कि संसदीय क्षैत्र क्रमांक 24-रतलाम (अ.ज.जा.) लोकसभा उपनिर्वाचन-2015 के लिए विधानसभा क्षैत्र क्रमांक 193-झाबुआ, 194-थांदला, 195-पेटलावद के मतदान केन्द्रो पर उपयोग में आने वाली ई.व्ही.एम मशीनों की कमीशनिंग का कार्य 14 से 16 नवम्बर तक शासकीय पोलिटेक्निक काॅलेज झाबुआ में प्रातः 9.30 बजे से किया जाएगा। ई.व्ही.एम. तैयार करने के लिए सैयद अशफाक अली सहायक रिटर्निंग आॅफिसर झाबुआ को विधानसभा क्षैत्र क्रमांक 193-झाबुआ के लिए, श्री आर.एस.बालोदिया सहायक रिटर्निंग आॅफिसर थांदला को विधानसभा क्षैत्र 194-थांदला के लिए एवं चन्दरसिंह सोलंकी सहायक रिटर्निंग आॅफिसर पेटलावद को विधानसभा क्षेत्र 195-पेटलावद के लिए दायित्व सौपा गया है। विधानसभा क्षैत्र 193 झाबुआ की मशीनों की तैयारी 16 नवम्बर को थांदला की 15 नवम्बर को एवं विधानसभ क्षेत्र 195 पेटलावद की 14 नवंम्बर को की जाएगी।
निर्वाचन ड्यूटी के लिए नियुक्त शासकीय सेवक प्रशिक्षण में अपने 2-2 पासपोर्ट साइज फोटो एवं बैंक पास बुक की फोटो काॅपी साथ में लावे
- मतदान दलो का द्वितीय प्रशिक्षण 14-17 नवम्बर तक
झाबुआ---लोकसभा उप निर्वाचन 2015 को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए शासकीय सेवकों की ड्यूटी जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अरूणा गुप्ता द्वारा लगाई गई है एवं उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। नियुक्त शासकीय सेवकों के परिचय पत्र बनाये जाने है। इसलिए शासकीय सेवक जब प्रशिक्षण में उपस्थित होवे तो अपने दो-दो पासपोर्ट साइज के फोटो भी साथ में लाये। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्य के लिए मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 14,15,16 एवं 17 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी मानदेय श्री सांकला ने बताया कि नियुक्त शासकीय सेवकों को मानदेय का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाना है। सभी शासकीय सेवक अपनी बैंक पास बुक की छायाप्रति भी साथ में लावें। पास बुक की छायाप्रति में बैंक का नाम, बैंक का आई एफसी कोड एवं बैंक खाता नम्बर स्पष्ट होना चाहिए।
14 नवम्बर को मधुमेह दिवस मनाया जाएगा।
झाबुआ---असंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, अंतर्गत 14 नवम्बर 2015 को मधुमेह दिवस मनाया जावेगा जिसके तहत जिला चिकित्सालय में, निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ब्लड शुगर की जाॅच, डायबिटीज रोग से प्रभावित रोगियों का परीक्षण कर जाॅच एवं उपचार निःशुल्क किया जावेगा एवं निःशुल्क दवाई का वितरण किया जावेगा। अतः उक्त शिविर में पंजीयन कराकर उपचार का लाभ लेवे। अधिक जानकारी के लिये जिला चिकित्सालय झाबुआ में श्री हटेसिंह गाडरिया, काउन्सलर मो0 9691586322 से संपर्क करे।
एकल खिडकी के लिए नोडल अधिकारी अब, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री अवास्या होगे
झाबुआ---संसदीय क्षैत्र क्रमांक 24-रतलाम लोकसभा उपनिर्वाचन-2015 के लिए भारत निर्वाचन आयोग के प्रभारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस.एस बंसल द्वारा विगत 7 नवम्बर को बैठक में दिये गये निर्देश अनुसार राजनैतिक दलो/अभ्यर्थियों को प्रचार-प्रसार के लिए संसदीय क्षैत्र में आयोजित सार्वजनिक सभाए, रैलिया, जुलूस, वाहन,लाउड स्पीकर, हेलीपेड की अनुमति प्रदान करने के लिए कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र 24-रतलाम डाॅ. अरूणा गुप्ता ने ‘‘एकल खिडकी व्यवस्था‘‘ लागू करते हुए अनुमति प्रकोष्ठ कलेक्ट्रेट कार्यालय झाबुआ में स्थापित किया है। अनुमति प्रकोष्ठ का प्रभारी श्री परिहार एस.डी.ओ.पी. झाबुआ को बनाया गया था। उक्त आदेश को संशोधित करते हुए श्री परिहार, एसडीओपी झाबुआ के स्थान पर श्री आर0आर0 अवास्या, उप पुलिस अधीक्षक अजाक झाबुआ मो0 न. (9425359934, 7049156015) को अनुमति प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। शेंष आदेश यथावत रहेगा।
जिप स्टेण्ड से युवती का अपहरण
झाबुआ---फरियादि सुभाष पिता जाला सिंगाड, उम्र 42 वर्ष, निवासी मियाटी ने बताया कि अपहर्ता, उम्र 17 वर्ष रोज की तरह मिशन स्कूल थांदला में पढने आयी थी। जीप स्टेण्ड पर आरोपी सुनिल पिता कालु कामलिया, निवासी मियाटी मिला व बहला-फृसाकर औरत बनाने की नीयत से अपहरण कर ले गया। प्र्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 348/15, धारा 363,366 भादवि एवं 7/8 लैं0अप0से बा0सं0 अधि0 2012 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
सुने घर मे चोरी
झाबुआ--- फरियादी जितेन्द्र पिता हिम्मत सोलंकी, उम्र 53 वर्ष, निवासी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात आरोपी शिव जयसवाल के घर का ताला तोडकर अंदर घुसकर सामान ले गये। शिव जयसवाल के आने पर सामान का पता चलेगा। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 689/15, धारा 457 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
काॅलेज से कम्प्युटर सेट सहीत प्रोजेक्टर की चोरी
झाबुआ---फरियादी शिवराज सिंह पिता किशोर सिंह मुवेल, उम्र 43 वर्ष, निवासी थांदला ने बताया कि अज्ञात बदमाश शासकीय महाविद्यालय थांदला के वच्र्युअल क्लास रूम के दरवाजे का नकुचा तोडकर कम्प्युटर सेट, एल0सी0डी0, प्रोजेक्टर सेट, पंखे चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 353/15, धारा 380, 457 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें