रांची, 07 नवम्बर, झारखंड में राज्य सरकार के अवकाश नीति के विराेध में आज प्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सकों के सामूहिक अवकाश पर रहने के कारण राज्यभर के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह चरमरा गयी। चिकित्सकों ने प्रखंड में मुखिया से छुट्टी लेने के राज्य सरकार के आदेश के विरोध में यह कदम उठाया है। राजधानी रांची समेत राज्यभर के सदर अस्पतालों में रोगियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पडा है। इस बीच पलामू जिले के डालटनगंज सदर अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बतया कि मरने वालों की पहचान मनीष पाल और लक्ष्मन राम के रूप में हुयी है। मनीश पाल मलेरिया से पीड़ित था और उसे गंभीर हालत में आज सबेरे ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि लक्षमन राम सड़क दुर्घटना में कल जख्मी हो गया था, जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि मुखिया से अवकाश स्वीकृत कराने के सरकारी आदेश का चिकित्सक विरोध कर रहे हैं। चिकित्सकों के अवकाश पर रहने के कारण पलामू जिले की स्वास्थ्य सेवा चरमरा गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें