नयी दिल्ली , 10 नवबंर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बहुप्रतीक्षित 1.6 किलोमीटर लंबे आजादपुर प्रेमबाडी एलिवेटेड काॅरिडोर का यहां उद्घाटन करते हुए परियोजना की पहल करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की सराहना की । श्री केजरीवाल ने कहा कि वह उन सभी चीजों के लिए श्रीमती दीक्षित का आभार जताना चाहते हैं जो उन्होने दिल्ली के लिए किया है। उन्होंने कहा कि आज जो काॅरिडोर बना है उसका सारा श्रेय श्रीमती दीक्षित को जाता है क्योंकि इसकी पहल उन्होंने ही की थी । उनके शासन काल में इसका केवल 20 फीसदी काम ही हो पाया था तबतक सरकार बदल गयी ऐसे में बाकी 80 प्रतिशत काम आम आदमी पार्टी के शासन में हुआ।
उन्हाेंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई परियोजना जिसके लिए 250 करोड रुपए आवंटित किए गए हों महज 150 करोड रुपए में पूरी कर दी गयी हो। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आगे भी ऐसी ही बचत को बढावा देगी और एक फ्लाईओवर पर जितना खर्च आता है उतने में दो फ्लाईओवर बनाकर दिखाएगी। श्री केजरीवाल के साथ संयुक्त रूप से पुल का उद्घाटन करते हुए केन्द्रीय विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्द्धन ने भी दिल्ली में किए गए विकास कार्यों के लिए श्रीमती दीक्षित की सराहना की और कहा कि विकास कार्यो के साथ किसी तरह की राजनीति को नहीं जोडना चाहिए। आजादपुर प्रेमबाडी एलिवेटेड कॉरिडोर के बन जाने से अशोक विहार,शालीमार बाग और वजीरपुर जैसे इलाकों में लोगों को यातायात जाम से राहत मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें