..........और लालू प्रसाद यादव बन गए किंग मेकर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 नवंबर 2015

..........और लालू प्रसाद यादव बन गए किंग मेकर


  • अपने सपूतों को विजयी बनाने में सफल हो गए
  • नवनिर्वाचित विधायक तेजस्वी यादव जन्मदिन मनाया 

lalu-kin-maker-father
पटना। एक दशक से सत्ता से बाहर थे लालू प्रसाद यादव।पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और सुपुत्री मीसा भारती पराजित हो गयीं। 9 साल बाद तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव विजयी हो सके। बिहार विधान सभा के सदस्य मां-बाप रहे। अब बिहार विधान सभा के सदस्य तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव बन गए हैं। संभव है कि पुत्री और पुत्रों में से कोई एक उप मुख्यमंत्री बन जाए। आज नवनिर्वाचित विधायक तेजस्वी यादव का जन्मदिन है। काफी लोगों ने तेजस्वी यादव को विधायक बनने और जन्मदिन की बधाई दी है।

हां, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने 23 दिनों तक जोरदार ढंग से 251 चुनावी सभा किए। इसका नतीजा सामने है। राष्ट्रीय जनता दल को 80, जदयू को 71 और कांग्रेस को 27 सीटें मिली। तीनों ने मिलकर आपस में सीट शेयरिंग किए। इस तरह की शेयरिंग करने से भाजपा नेता गच्चा खा गए। भाजपा समझ रखी थी कि आपस में टूट जाएंगे। मगर बेहतर ढंग से तीनों दलों के नेताओं ने कर दिखाया। अब सामने है कि नीतीश कुमार को पांचवी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान करा दें। इसके साथ नीतीश मंत्रिमंडल का गठन कर दें। जानकारी मिली है कि तीनों दलों के नेताओं के बीच समझौता हो गयी है कि पांच विधायकों पर एक मंत्री बनाना। इस तरह राजद को 16,जदयू को 15 और कांग्रेस के हिस्से 5 मंत्री पद पड़ता है। बिहार विधान सभा-2015 चुनाव के दरम्यान किंग मेकर के रूप में लालू प्रसाद यादव उदय हुए हैं। अब जरूरत है कि तीनों दलों के लोग बेहतर ढंग से बिहार का कल्याण और विकास करें। 

कोई टिप्पणी नहीं: