पहचान के बावजूद गायब हो गये चेहरे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 नवंबर 2015

पहचान के बावजूद गायब हो गये चेहरे

बॉलीवुड में लगतार नए चेहरे दस्तक की और उसके बाद में उनका अचानक गायब होना उनकी काबिलियत पर प्रश्न चिन्ह लगा देता है। जबकि इनमें से कुछ अपना भविष्य बड़े पर्दे की तरह विराट स्वरूप में पा लेते हैं लेकिन ज्यादातर चेहरे आते हैं और चले जाते हैं। ये भरसक कोशिश करते हैं कि चाहे जैसे हो टिक जाएं, इसके लिए वे अपना मान-सम्मान समझौते-सब ताक में रख देते हैं लेकिन उनके हाथ के भाग्य की रेखाएं तुड़ी-मुड़ी ही रहती हैं। बॉलीवुड में कई नए चेहरे और हॉट हीरोइनों की नई खेप भी इसी रास्ते से आती है जिससे आज की टॉप हीरोइनें आती हैं लेकिन एकाध फिल्म के बाद वह नाम व हॉट चेहरा ऐसा गुम हो जाता है। भारतीय सिनेमा अब पारिवारिक चेहरों और बड़े घरानों पर आकर सिमट गया है। ऐसे ही कुछ है ....

सन्नी लियोनी
sunny-leony
सन्नी लियोनी उर्फ करेनजीत कौर वोहरा कानडा की निवासी है,उन्होंने जिस तेजी से फिल्मों मे दस्तक दी उसी तेजी से वह गायब हो गई। जिस्म,शूटआउट ए वडाला,जैकपोट,रागिनी एमएमएस,हेट स्टोरी जैसी फिल्में में उनकी हाॅट भूमिका के बाद भी उनका पर्दे पर कम नजर आना भी उनकी कामयाबी पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।


लॉरियन गटबिल
lariyan
अमेरिकी डांसर लॉरियन गटलिब रातोंरात तब स्टार बन गई जब वह ‘सो यू थिंक यू कैन डांस 3’ के फाइनल में पहुंची। लॉरियन पहली अमेरिकी एक्ट्रेस थीं जो मेनस्ट्रीम बॉलीवुड में एक्ट्रेस बनीं। वह प्रभु देवा के साथ फिल्म एबीसीडी- एनी बडी केन डांस में नजर आई थीं। लेकिन कुछ फिल्मों में डांस नंबर करने के बाद अब कहां हैं, नहीं पता।    

निधी
nidhi
कन्नड फिल्मों की एक्ट्रेस निधी सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहीं थी लेकिन मॉडलिंग के लिए छोड़ दी। मॉडलिंग की शुरुआत में मिली उनकी शोहरत के दम पर ही उन्हें जल्दी ही फिल्मों में रोल मिल गया और वह अब तक 10 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनकी डेब्यू तेलुगू फिल्म ‘स्वीटहर्ट’ 2009 में रिलीज हुई थी। परेश रावल, अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माई गॉड’ में उन्होंने छोटा सा रोल भी किया है लेकिन वे जैकी भगनानी स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘अजब गजब लव’ में लीड हीरोइन थीं. अब कहां हैं, नहीं पता।

पल्लवी शारदा
pallvi sharda
भारतीय मूल की आस्ट्रेलियाई पल्लवी शारदा का जन्म पर्थ में हुआ और मेलबर्न में वह बड़ी हुईं। पल्लवी भरतनाट्यम की ट्रेन्ड डांसर हैं और 2010 में उन्हें मिस इंडिया आस्ट्रेलिया चुना गया था। उन्होंने आस्ट्रलियन कॉमेडी फिल्म ‘सेव योर लेग्स’ में काम किया है। पल्लवी बॉलीवुड में अभिनव कश्यप की फिल्म ‘बेशर्म’ में रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं। हालांकि वे ‘लव ब्रेकअप्स जिंदगी’ और ‘दस तोला’ में छोटी सी भूमिका निभा चुकी हैं लेकिन अब कहां हैं, नहीं पता।

आलया सिंह
aliya singh
कुछ लोग इतने भाग्यशाली होते हैं कि वह जो भी चाहते हैं ईर उनका हर सपना साकार करता है। आलया सिंह एक ऐसा ही नाम है जिसे उनके पिता आईएएस बनाना चाहते थे, लेकिन आलया को तो अभिनेत्री बनने की धुन सवार थी। उसके दृढ़ निश्चय के आगे उसके पेरेन्ट्स को हार माननी पड़ी। मुंबई आने के बाद आलया ने करीब तीन साल तक खूब संघर्ष किया। उस संघर्ष का नतीजा है फिल्म ‘‘फोर पिलर्स ऑफ बेसमेंन्ट’। इस वुमेन ओरिएंटेड फिल्म में उन्हें मुख्य भूमिका निभाने का अवसर हा

डायना पेंटी
26 साल की डायना पेंटी एक मॉडल हैं और दुनियाभर के मशहूर डिजाइनरों के लिए रैंप पर उतर चुकी हैं। दीपिका पादुकोण को शिकस्त देते हुए वे कॉस्मेटिक कंपनी मेब्लाइन की ब्रांड एंबेसडर बनीं। मजेदार बात तो यह है कि डायना की पहली हिन्दी फिल्म ‘कॉकटेल’ में वह दीपिका पादुकोण के साथ ही नजर आई थी। इम्तियाज अली पहले उन्हें रॉकस्टार में लगभग ले ही चुके थे लेकिन बाद में निर्णय बदल दिया। उन्होंने ही सैफ अली खान से उनकी सिफारिश की थी। लेकिन अब सुनाई नहीं देता कि डायना को किसी फिल्म में साइन किया गया है नहीं। 

एलिना डिक्रूज
24 साल की एलिना डिक्रूज फिल्मों में खासी पुरानी कही जा सकती हैं क्योंकि उन्होंने अब तक 18 तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है और कई पॉपुलर अवार्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और दक्षिण भारत में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। एलिना अनुराग बसु की फिल्म ‘बर्फी’ से बॉलीवुड में खासा जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं। उन्होंने तेलुगु की कई की फिल्में हैं और बॉलीवुड में भी फटा पोस्टर निकला हीरो, हैप्पी एंडिंग, मैं तेरा हीरो, किक में अपना चेहरा दिखा चुकी हैं, बावजदू इसके उनके नाम का नोटिस नहीं लिया जाता है।
     
प्रिया आनंद
25 साल की प्रिया आनंद तमिल और तेलुगु फिल्मों की स्टार हैं। उनके नाम लीडर और वामनन जैसी बड़ी फिल्में हैं। उनके पिता तेलुगू और मराठी हैं और मां तमिल हैं। प्रिया के अनुसार वह हिन्दी, तमिल, तेलुगु, इंग्लिश, बंगाली और स्पैनिश बोल सकती हैं। उन्होंने अल्बानी यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म की पढ़ाई की है। उनकी पहली हिन्दी फिल्म ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ थी जो काफी चली। फिल्म को श्रीदेवी की कमबैक फिल्म के रूप में पहले ही खूब प्रचार मिला लेकिन प्रिया कहां हैं, नहीं पता।

तापसी पन्नू
tapsi pannu
याद है आपको वे चश्मे बद्दूर फिल्म जो कि सई परांजपे की फिल्म का रीमेक थी, जिसे डेविड धवन ने बनाया था, उसमें नजर आई थी।
कहां गई तापसी?
तापसी पन्नू दिल्ली की लड़की है और उन्होंने दिल्ली के अशोक विहार में माता जयकर पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। वह कुछ समय के लिए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी और अब खबर है कि उन्होंने फॉन्टस्वैप नाम से एक आईफोन एप्लिकेशन बनायी है। मॉडलिंग और रिएलिटी शो के बाद उन्हें तेलुगु और तमिल फिल्मों में देखा गया लेकिन बॉलीवुड में वे हैं भी कि नहीं किसी को नहीं पता।

कोई टिप्पणी नहीं: