बॉलीवुड में लगतार नए चेहरे दस्तक की और उसके बाद में उनका अचानक गायब होना उनकी काबिलियत पर प्रश्न चिन्ह लगा देता है। जबकि इनमें से कुछ अपना भविष्य बड़े पर्दे की तरह विराट स्वरूप में पा लेते हैं लेकिन ज्यादातर चेहरे आते हैं और चले जाते हैं। ये भरसक कोशिश करते हैं कि चाहे जैसे हो टिक जाएं, इसके लिए वे अपना मान-सम्मान समझौते-सब ताक में रख देते हैं लेकिन उनके हाथ के भाग्य की रेखाएं तुड़ी-मुड़ी ही रहती हैं। बॉलीवुड में कई नए चेहरे और हॉट हीरोइनों की नई खेप भी इसी रास्ते से आती है जिससे आज की टॉप हीरोइनें आती हैं लेकिन एकाध फिल्म के बाद वह नाम व हॉट चेहरा ऐसा गुम हो जाता है। भारतीय सिनेमा अब पारिवारिक चेहरों और बड़े घरानों पर आकर सिमट गया है। ऐसे ही कुछ है ....
सन्नी लियोनी
सन्नी लियोनी उर्फ करेनजीत कौर वोहरा कानडा की निवासी है,उन्होंने जिस तेजी से फिल्मों मे दस्तक दी उसी तेजी से वह गायब हो गई। जिस्म,शूटआउट ए वडाला,जैकपोट,रागिनी एमएमएस,हेट स्टोरी जैसी फिल्में में उनकी हाॅट भूमिका के बाद भी उनका पर्दे पर कम नजर आना भी उनकी कामयाबी पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।
लॉरियन गटबिल
अमेरिकी डांसर लॉरियन गटलिब रातोंरात तब स्टार बन गई जब वह ‘सो यू थिंक यू कैन डांस 3’ के फाइनल में पहुंची। लॉरियन पहली अमेरिकी एक्ट्रेस थीं जो मेनस्ट्रीम बॉलीवुड में एक्ट्रेस बनीं। वह प्रभु देवा के साथ फिल्म एबीसीडी- एनी बडी केन डांस में नजर आई थीं। लेकिन कुछ फिल्मों में डांस नंबर करने के बाद अब कहां हैं, नहीं पता।
निधी
कन्नड फिल्मों की एक्ट्रेस निधी सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहीं थी लेकिन मॉडलिंग के लिए छोड़ दी। मॉडलिंग की शुरुआत में मिली उनकी शोहरत के दम पर ही उन्हें जल्दी ही फिल्मों में रोल मिल गया और वह अब तक 10 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनकी डेब्यू तेलुगू फिल्म ‘स्वीटहर्ट’ 2009 में रिलीज हुई थी। परेश रावल, अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माई गॉड’ में उन्होंने छोटा सा रोल भी किया है लेकिन वे जैकी भगनानी स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘अजब गजब लव’ में लीड हीरोइन थीं. अब कहां हैं, नहीं पता।
पल्लवी शारदा
भारतीय मूल की आस्ट्रेलियाई पल्लवी शारदा का जन्म पर्थ में हुआ और मेलबर्न में वह बड़ी हुईं। पल्लवी भरतनाट्यम की ट्रेन्ड डांसर हैं और 2010 में उन्हें मिस इंडिया आस्ट्रेलिया चुना गया था। उन्होंने आस्ट्रलियन कॉमेडी फिल्म ‘सेव योर लेग्स’ में काम किया है। पल्लवी बॉलीवुड में अभिनव कश्यप की फिल्म ‘बेशर्म’ में रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं। हालांकि वे ‘लव ब्रेकअप्स जिंदगी’ और ‘दस तोला’ में छोटी सी भूमिका निभा चुकी हैं लेकिन अब कहां हैं, नहीं पता।
आलया सिंह
कुछ लोग इतने भाग्यशाली होते हैं कि वह जो भी चाहते हैं ईर उनका हर सपना साकार करता है। आलया सिंह एक ऐसा ही नाम है जिसे उनके पिता आईएएस बनाना चाहते थे, लेकिन आलया को तो अभिनेत्री बनने की धुन सवार थी। उसके दृढ़ निश्चय के आगे उसके पेरेन्ट्स को हार माननी पड़ी। मुंबई आने के बाद आलया ने करीब तीन साल तक खूब संघर्ष किया। उस संघर्ष का नतीजा है फिल्म ‘‘फोर पिलर्स ऑफ बेसमेंन्ट’। इस वुमेन ओरिएंटेड फिल्म में उन्हें मुख्य भूमिका निभाने का अवसर हा
डायना पेंटी
26 साल की डायना पेंटी एक मॉडल हैं और दुनियाभर के मशहूर डिजाइनरों के लिए रैंप पर उतर चुकी हैं। दीपिका पादुकोण को शिकस्त देते हुए वे कॉस्मेटिक कंपनी मेब्लाइन की ब्रांड एंबेसडर बनीं। मजेदार बात तो यह है कि डायना की पहली हिन्दी फिल्म ‘कॉकटेल’ में वह दीपिका पादुकोण के साथ ही नजर आई थी। इम्तियाज अली पहले उन्हें रॉकस्टार में लगभग ले ही चुके थे लेकिन बाद में निर्णय बदल दिया। उन्होंने ही सैफ अली खान से उनकी सिफारिश की थी। लेकिन अब सुनाई नहीं देता कि डायना को किसी फिल्म में साइन किया गया है नहीं।
एलिना डिक्रूज
24 साल की एलिना डिक्रूज फिल्मों में खासी पुरानी कही जा सकती हैं क्योंकि उन्होंने अब तक 18 तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है और कई पॉपुलर अवार्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और दक्षिण भारत में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। एलिना अनुराग बसु की फिल्म ‘बर्फी’ से बॉलीवुड में खासा जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं। उन्होंने तेलुगु की कई की फिल्में हैं और बॉलीवुड में भी फटा पोस्टर निकला हीरो, हैप्पी एंडिंग, मैं तेरा हीरो, किक में अपना चेहरा दिखा चुकी हैं, बावजदू इसके उनके नाम का नोटिस नहीं लिया जाता है।
प्रिया आनंद
25 साल की प्रिया आनंद तमिल और तेलुगु फिल्मों की स्टार हैं। उनके नाम लीडर और वामनन जैसी बड़ी फिल्में हैं। उनके पिता तेलुगू और मराठी हैं और मां तमिल हैं। प्रिया के अनुसार वह हिन्दी, तमिल, तेलुगु, इंग्लिश, बंगाली और स्पैनिश बोल सकती हैं। उन्होंने अल्बानी यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म की पढ़ाई की है। उनकी पहली हिन्दी फिल्म ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ थी जो काफी चली। फिल्म को श्रीदेवी की कमबैक फिल्म के रूप में पहले ही खूब प्रचार मिला लेकिन प्रिया कहां हैं, नहीं पता।
तापसी पन्नू
याद है आपको वे चश्मे बद्दूर फिल्म जो कि सई परांजपे की फिल्म का रीमेक थी, जिसे डेविड धवन ने बनाया था, उसमें नजर आई थी।
कहां गई तापसी?
तापसी पन्नू दिल्ली की लड़की है और उन्होंने दिल्ली के अशोक विहार में माता जयकर पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। वह कुछ समय के लिए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी और अब खबर है कि उन्होंने फॉन्टस्वैप नाम से एक आईफोन एप्लिकेशन बनायी है। मॉडलिंग और रिएलिटी शो के बाद उन्हें तेलुगु और तमिल फिल्मों में देखा गया लेकिन बॉलीवुड में वे हैं भी कि नहीं किसी को नहीं पता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें