नयी दिल्ली 16 नवम्बर, मैगी ब्रांड नूडल्स से संबंधित विवाद आज उच्चतम न्यायालय पहुंच गया। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने मैगी नूडल्स पर प्रतिबंध हटाने के बम्बई उच्च न्यायालय के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है।
इस मामले की सुनवाई इसी हफ्ते होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है। हालांकि अभी सुनवाई की कोई तारीख निर्धारित नहीं हो पाई है। एफएसएसएआई की दलील है कि किसी तटस्थ एजेंसी से जांच होने तक मैगी नूडल्स की बिक्री पर प्रतिबंध जारी रहना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें