पटना 08 नवम्बर, बिहार में मतगणना के शुरूआती रूझान में जनता दल यूनाइटेड :जदय: की अगुवाई वाले महागठबंधन ने बढ़त बना ली है, राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार मतगणना के पहले चक्र की समाप्ति के बाद राजग ने 11और महागठबंधन ने 15 सीट पर बढ़त बना ली है, वहीं एक सीट पर निर्दलीय आगे है । महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बायसी ,बरौली ,बेलागंज ,चकाई, फतुहा ,गरखा ,जमुई ,नालंदा ,रानीगंज ,साहेबपुरकमाल और संदेश जबकि जनता दल यूनाईटेड (जदयू) अस्थांवा ,बड़हरिया और महाराजगंज और कांग्रेस सिकन्दरा में आगे है ।
वहीं भाजपा ने अरवल ,बगहा,दरौली ,गुरूआ,हाजीपुर ,झाझा ,कसबा,मोतिहारी और तेघड़ा और वजीरगंज तथा सहयोगी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने शिवहर में बढ़त बनायी है । वाल्मीकिनगर में निर्दलीय प्रत्याशी आगे है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें